Wysolone Tablet in Hindi : वायसोलोन टैबलेट क्या है? इसके लाभ, इस्तेमाल और हानियाँ

वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी(Wysolone Tablet in Hindi ), एक स्टेरॉयड होती है। यह एक ऐसी दवाई होती है, जो कि  एक स्टेरॉयइड और एक एंटी इंफ्लामेन्ट्री, यानी की सूजन को रोकने वाली होती है। 

Table of Contents HIDE

यह गोली, एक अहम रूप से एलर्जी , कैन्सर, आर्थ्राइटिस, नेत्रों में सूजन, दमा, त्वचा में होने वाली दिक्कत और दूसरे रोगों के उपचार में उपयोग की जाती है। अभी हम, इस लेख में, आपको बताएँगे कि इस दवा के क्या-क्या लाभ हैहैं, और क्या-क्या हानियाँ या दुष्प्रभाव हैं।

वायसोलोन टैबलेट के लाभ और इस्तेमाल : Wysolone Tablet Benefits and Uses in Hindi 

हम इस गोली को, नीचे दी गयी, सभी रोगों और परिस्थितियों के इलाज में करते हैं:

  • अथराइटिस या गठिया 
  • दमे की बीमारी 
  • चमड़े के सारे रोग
  • रूमटिज़म या संधिशोध।
  • कैन्सर 
  • जी घबराना 
  • मसल्ज़ में पीड़ा
  • छाती का जलना 
  • जिभा का सूजना
  • ख़ून की समस्या।
  • नेत्रों का सूजना
  • चमड़ी की बीमारी में।
  • एलर्जी
  • गुर्दे की समस्या में।
  • शरीर में खारिश 
  • अपर्याप्तता

यहाँ ऊपर दी गये रोगों में से, यदि आपको किसी भी बीमारी का अनुभव हो, तो आप जल्द से जल्द अपने चिकित्सक को, या अपने नज़दीकी फ़रमाकिस्ट को सूचित करें। उनकी सलाह ज़रूर लें।

वायसोलोन टैबलेट का निर्माण और मूल्य:

चिकित्सक की सलाह पर ही, इसे लिया जाए।

  • निर्माता: फ़ाईज़र लिमिटेड 
  • दवा के तत्व:  प्रेडनिसोलोन  (दस मिलीग्राम)
  • स्टोर कैसे किया जाए: इसे कमरे के तापमान पर स्टोर  किया जाए (10-30°C)
  •  यह दवा अलग-अलग स्त्रेंथ में आती है। वो होते हैं पाँच मिलीग्राम, दस मिलीग्राम और बीस मिलीग्राम।
  •  दस मिलीग्राम की क़ीमत है, सिर्फ़ सत्रह रुपय।

वायसोलोन टैबलेट कैसे काम करती है : How Wysolone Tablet Work in Hindi

इस गोली में एक अहम तौर पर, एक ऐक्टिव कम्पोनेंट पाया जाता है, जिसे प्रेडनिसोलोन कहते हैं। यह तत्व, एक ग्लुकोकोर्टिकोस्टेरॉइड के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। बहुत ही आसान तरीक़े से, प्रेडनिसोलोन रक्त में मिल जाता है। यह शरीर में कॉर्टिकोस्टेरॉइड के लेवल को बढ़ने में मदद करता है।

वैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड, पहले से ही हमारे बदन में पाया जाता है। यह शरीर में होने वाले इन्फ़्लमेशन, या सूजन को काम करता है। 

जब भी इंसानी शरीर, किसी भी दिक्कत से पीड़ित होता है, तो चिकित्सक आम तौर पर, इस दवा को प्रिस्क्राइब करते हैं।

वायसोलोन टैबलेट के दुष्प्रभाव या हानियाँ : Wysolone Tablet Side- Effects in Hindi

जब भी इस गोली से दुष्प्रभाव होते हैं, तो उनके ज़्यादातर मामलों में, उन्हें सुलझाने के लिए, चिकित्सक की सलाह की आवश्यक्ता नही होती है। यदि आप नियमित प्रकार से दवा को लेते रहें, तो वो अपने आप ख़त्म हो जाते हैं। यदि इसके बावजूद भी दुष्प्रभाव बने रहे, तो चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें। 

यहाँ हम आपको एक सूची दे रहे हैं,

  • नौसेया  या उल्टी 
  • सिर में दर्द होना 
  • मत्तलि या चक्कर का अनुभव होना।
  • नींद की कमी होना।
  • कमर में दर्द 
  • ज़्यादा मोटापा 
  • हर छोटी चीज़ पर ग़ुस्सा आना।
  • लगातार शरीर का वजन बढ़ जाना।
  • मानसिक दिक्कतें होना।
  • चिंता बढ़ना।
  • रक्त का प्रेशर या BP बढ़ता है।
  • संक्रमण बढ़ता है।

अगर आप को ऐसे किसी दुष्प्रभाव का पता चलता है, जो इस सूची में नही है, तो आप जल्द से जल्द, अपने चिकित्सक की सलाह लें।

वायसोलोन टैबलेट की खुराक: Wysolone Tablet Doses

आप इस दवा को सुबह और शाम, चिकित्सक के सलाह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कौन सी दवाएं वायसोलोन के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

यदि आप किसी भी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ वायसोलोन का सेवन  करने से पहले, यह अवश्य जान लें कि उसके साथ इसका उपयोग करने से, आपको किस तरह की दिक्कत हो सकती है। साथ ही, यह आपकी दवा के प्रभाव  को भी प्रभावित कर सकती है। बिना चिकित्सक के निर्देश के, इसका सेवन न करें। 

  • ग्लिमपेरैड (Glimperide)
  •   ग्लिक्लैजाइड (Gliclazide)
  • रॉक्सिथ्रोमायसन (Roximythrocin)
  •  इट्राकोनाजोल (Itraconazole)
  •   मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium Hydroxide)
  •   फीनोबार्बिटोन (Phenobarbitone)
  •   साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
  •   बार्बिटुरेट्स (Barbiturates)
  • ऐस्प्रिन (Aspirin)
  • अल्कोहल (Alcohol)
  •   एसेटाज़ोलामाइड (Acetazolamide)
  •   अमिगोगलुटेथिमिड (Aminoglutethimide)
  •   अमफोतेरीसिन (Amphotericin)
  •   कार्बेनॉक्सोलोन (Carbenoxolone)
  •   मिथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
  • मिफेपरिसटोन (Mifepristone)
  • रइफबोटिन (Rifabutin)
  •   रिफाम्पिसिन (Rifampicin)

वायसोलोन टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियॉ : Wysolone Tablet Precaution in Hindi

जब भी आप इस गोली का उपयोग कर रहे हों, तो यह ज़रूरी है की आप इन सारी जानकारियों को समझ लें। अगर आप किसी भी चिकित्सक की इजाज़त के बग़ैर, इसको खाएँ, तो आपको हानि हो सकती है।

बहुत सारे लोग, इस दवा को पेन-किलर के साथ इस्तेमाल करते हैं। यह शुरुआती वक़्त के लिए  सही है, पर लम्बे समय के लिए, ऐसा ना करें। इस दवाई की आदत पढ़ सकती है।

  • अगर आप को, पहले से ही ताप या बुखार है, या फिर, आप को कोई और रोग है, तो आप इस गोली का सेवन करने से पहले, अपने चिकित्सक को सम्पर्क करें।
  • अगर आपको गुर्दे या जिगर  का कोई भी रोग है, तो टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक  से सलाह ज़रूर लें।
  • अपर्याप्तता या इन्सफ़िशन्सी की हालत में, इसका इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।
  • अगर आपको इसमें शामिल तत्वों से एलर्जी है, तो इस दवा का इस्तेमाल करने से बचे और ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने चिकित्सक की सलाह लें।
  • शराब या नशीले पदार्थ के साथ, इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ले।
  • प्रेग्नेंसी के समय, इस गोली का सेवन करते वक़्त, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • अगर आप किसी भी विटामिन, या कोई भी सप्पलेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हो, तो इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • स्तनपान के वक़्त, इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

वायसोलोन टैबलेट को कब इस्तेमाल नहीं करना चाहिए : When do not Use Wysolone Tablet in Hindi

यहाँ हमने आपको कुछ रोगों की एक सूची दी है। यह बीमारियाँ होने पर इस गोली का उपयोग नही होना चाहिए। ध्यान से देखिए इस सूची को:

  • संक्रमण में।
  • डाइअबीटीज़ या मधुमेह में।
  • पाचन से सबंधित दिक्कातों में।
  • हाई BP में।
  • मानसिक दिक्कातों के वक़्त।
  • मस्तिष्क के रोगों में।

वायसोलोन टैबलेट डीटी कैसे काम करता है:

वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी, एक स्टेरॉयड है, जो इंसानी शरीर के, रसायनिक संदेश देने वाले हिस्से के उत्पादन को रोककर, अवरुद्ध करता है। इसकी  वजह सूजन, लाली, तथा एलर्जी होती है।

सुरक्षा के सम्बंध की सलाह:

शराब : असुरक्षित

वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी के साथ, शराब पीना या ऐसा कोई भी पदार्थ लेना, सुरक्षित नहीं होता है।

गर्भावस्था

इसमें चिकित्सक की सलाह ज़रूरी है गर्भावस्था के समय, वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी, का उपयोग करना, असुरक्षित हो सकता है। कृपया करके अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

स्तनपान

यह चिकित्सक की सलाह पर सुरक्षित होता है

ड्राइविंग : असुरक्षित

वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी से, एकाग्रता में कमी आ सकती है। इसमें नजर धुंधली भी हो सकती है, या आपको नींद या मत्तलि और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है। इन लक्षणों के अनुभव होने पर, वाहन न चलाएं.

गुर्दे या किडनी

चिकित्सक की सलाह पर सेफ़ होता है।

गुर्दे से सम्बंधित रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए, वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है। वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी की डोसिज को कम या ज्यादा ना करें

जिगर या लिवर

ऐसी हालत में आप सावधानी ज़रूर बरतें

लीवर के किसी भी रोग से पीड़ित रोगियों को सावधानीपूर्वक वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी का सेवन  करना चाहिए। वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी की डोसिज बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है। कृपया करके अपने चिकित्सक की सलाह लें।

दूसरे विकल्प, जो कि अच्छे ब्रांड्स हैं:

यहाँ पर जो डिटेल्ज़ दिए जा रहे हैं, सिर्फ़ आपकी जानकारी के लिए ही है। जब भी आप किसी भी दवा का इस्तेमाल करें, तो उससे पहले आप अपने चिकित्सक से एक बार ज़रूर बात करें|

  • वायसोलोन – 10 टैबलेट डीटी – ₹1.38/Tablet DT:  
  • ओमनकोटिकल  – दस मिलीग्राम – ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट डीटी

(मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड) -₹1.08/Tablet DT

आवश्यक जानकारी :

  • वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी सूजन, गंभीर एलर्जी, शरीर में हो रहे रोगों के बढ़ने पर, और कई ऐसे दिक्कतों में सहायता करती है, जिनमें सूजन कम करने का, या रोग प्रतिरोधक क्षमता के दबने  की ज़रुरत होती है।
  • इसे भोजन के साथ ही लें। उसके साथ आप पेट ख़राब होने से बचेंगे।
  • वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी से, आपको इन्फ़ेक्शन से लड़ने मे आसान नही हो ती है। अगर आपको इन्फ़ेक्शन के लक्षण दिखें, जैसे कि ताप या बुखार या गले में खराश, तो तुरंत ही अपने चिकित्सक को सूचित करें।
  • जब आप वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी लेने की शुरुआत करते हैं, तो मूड परिवर्तित होना, या पेट की तकलीफ़ जैसे दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। अगर ये आपको परेशान करता है, तो आप अपने चिकित्सक को जानकारी दें।
  • अपने चिकित्सक को सूचित किए बिना, अचानक वायसोलोन 10 टैबलेट डीटी को लेना बंद, कभी  न करें। यह इसलिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके लक्षणों की हाल, और भी खराब हो सकती है।

वायसोलोन टैबलेट डीटी  का दवाओं के साथ पारस्परिक प्रभाव:

वायसोलोन को, इनमें से किसी  भी दवा के साथ लेने पर, उनमें से किसी का भी असर  बदल सकता है, और इससे, कुछ अनचाहे दुशप्रभाव उत्पन्न हो सकते हैं:

  • एकेरबोस – Brand(s): Diadose, Abacus, Disorb-SERIOUS
  • ऐस्प्रिन -Brand(s): M Spirin, Aspirin, Asalite-SERIOUS
  • अमोल्डिपिन -Brand(s): Samlodon, Amodep, Amleod-SERIOUS
  • अमफ़ोतेरिसिन B -Brand(s): Hospicin B

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: How Wysolone Tablet WorkHow Wysolone Tablet Work in HindiWysoloneWysolone TabletWysolone Tablet BenefitsWysolone Tablet Benefits and Uses in HindiWysolone Tablet DosesWysolone Tablet Doses in hindiWysolone Tablet hindi meWysolone Tablet in HindiWysolone Tablet ke dushprabhav hindi meWysolone Tablet ke dusprabhavWysolone Tablet ke faydeWysolone Tablet ke fayde hindi meWysolone Tablet ke labhWysolone Tablet ke labh hindi meWysolone Tablet ke nuksanWysolone Tablet ke nuksan hindi meWysolone Tablet ke upyogWysolone Tablet ke upyog hindi meWysolone Tablet kese kam krti haiWysolone Tablet kese kam krti hai hindi meWysolone Tablet ki khurakWysolone Tablet ki khurak hindi meWysolone Tablet PrecautionWysolone Tablet Precaution in HindiWysolone Tablet Side- EffectsWysolone Tablet Side- Effects in HindiWysolone Tablet UsesWysolone Tablet Uses in Hindiवायसोलोनवायसोलोन टैबलेटवायसोलोन टैबलेट की खुराकवायसोलोन टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियॉवायसोलोन टैबलेट के उपयोगवायसोलोन टैबलेट के दुष्प्रभाववायसोलोन टैबलेट के नुकसानवायसोलोन टैबलेट के फायदेवायसोलोन टैबलेट के लाभवायसोलोन टैबलेट के लाभ हिंदी मेंवायसोलोन टैबलेट के हानियाँवायसोलोन टैबलेट कैसे काम करती हैवायसोलोन टैबलेट क्या है
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top