What is V wash? How it is used, why it should be used, and its benefits and disadvantages, how to make V washes at home, ways to keep Vagina clean, V washes prize, and its ingredients

V Wash in hindi वी वाश क्या होता है ?उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

1.वी वाश क्या है ? : What is V wash

Table of Contents HIDE

योनी हमारे शरीर का बहुत ही मह्त्वपूर्ण हिस्सों में से एक हिस्सा होता है इसलिए उसकी सफाई का हमें विशेष ध्यान देना चाहिए क्योकि यदि योनी में कोई भी संक्रमण होता है तो वो योनी के द्वारा गर्भाशय तक पहुंच सकता है और इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है ।जिससे महिलाओं को संक्रमण हो सकते है जैसे खुजली ,जलन ,सफ़ेद पानी (वाइट डिस्चार्ज) की समस्या ।इसलिए हमें योनी को साफ रखने के लिए v wash का उपयोग करना चाहिए । 

वी वाश(VWash) एक विशेष हाइजीन उत्पाद है जिसे स्पेशली महिलाओं के लिए बनाया गया है ।इसे टी ट्री आयल और सी बकथॉर्न ऑइल के साथ बनाया गया इसका विशेष लैक्टिक एसिड फार्मूला, योनि के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है,यह  खुजली, जलन, सूखापन को रोकता है जिससे आपको पूरे दिन ताजा महसूस होता है।

योनि में एक नेचुरल (प्राकृतिक)सुरक्षात्मक लेयर होती है जोकी नैचुरली एसिडिक होती है, जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। यह लेयर हमेशा बनी रहती है जब लैक्टोबैसिली नामक अच्छे बैक्टीरिया लैक्टिक एसिड (या दूध एसिड) का उत्पादन करते हैं, जो एसिडिक एनवायरनमेंट (अम्लीय वातावरण) को 3.5 से 4.5 के पीएच(ph) लेवल पर बनाए रखता है। यह लैक्टोबैसिली के विकास को बढ़ावा देता है, और हानिकारक बैक्टीरिया की उपस्थिति और संक्रमण को रोकता है।

योनि की पीएच सीमा में कोई भी चेंज एसिडिक एन्वॉयरमेंट (पीएच 3.5 से 4.5) में परिवर्तन का कारण बनता है, जो बदले में अच्छे बैक्टीरिया के विकास को कम करता है और इसके परिणामस्वरूप खराब बैक्टीरिया का निर्माण होने लगता है। इससे योनि संक्रमण के किसी भी ,रूप में होने का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए हमे v wash का उपयोग करना चाहिए |

योनि पीएच लेवल के असंतुलन के अन्य कारण हैं:

  •  अपर्याप्त अंतरंग स्वच्छता
  •  सिंथेटिक अंडरगारमेंट का उपयोग
  • तंग कपड़े
  •  कलर और  सुगंधित टॉयलेट पेपर या सुगंधित साबुन का उपयोग करने से 

2.वी वाश के इंग्रीडिएंट क्या है ? : What is the ingredients

key ingredient (प्रमुख घटक)

लैक्टिक एसिड 1.2 प्रतिशत डब्ल्यू / वी(Lactic acid 1.2 percent w/v)

other ingredient (अन्य घटक)

  • शुद्ध पानी(purified water)
  •  ट्राईथेनॉलमाइन लॉरिल सल्फेट(triethanolamine lauryl sulphate)
  • कोकेमिडप्रोपाइल बीटािन(cocamidapropyl betaine)
  •  PEG-7 ग्लाइसेरिल कोकेट(PEG-7 glyceryl cocoate)
  • फेनोक्सीथेनॉल और बेन्जोइक एसिड और डिहाइड्रोकैसेटिक एसिड(phenoxyethanol and benzoic acid and dehydroacetic acid)
  • सोर्बिटोल(sorbitol)
  • हाइड्रॉक्सिप्रोपाइल सेल्यूलोज(hydroxypropyl cellulose)
  • पॉलीएक्वामियम -7(polyquatemium-7)
  • खुशबू(fragrance)
  • हिप्पोफाइ रहमनोइड्स (समुद्री हिरन का सींग) फलों का तेल(hippophae rhamnoides (sea buckthorn) fruit oil)
  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड(sodium hydroxide)
  • चाय के पेड़ का तेल (मेलेलुका अल्टिफ़ोलिया)(tea tree oil (melaleuca alternifolia))

3.वी वाश का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? : Why should we use V Wash

अधिकतर महिलाए दैनिक दिनचर्या में योनी को धोने के लिए साबुन का उपयोग करती है ।योनि में  पीएच(ph) असंतुलन का सबसे आम कारण रोज गुपतांगो की सफाई के लिए साबुन और पानी का उपयोग करना है।अधिकांश साबुन नैचुरली बहुत झाग वाले होते हैं जिनका पीएच लेवल 8 या उसके ऊपर होता है। योनि को और योनी के आस पास के भाग को साफ करने के लिए साबुन का दैनिक उपयोग, योनि के आदर्श पीएच(ph) संतुलन को बड़ा देता है। इससे योनि के ऊपर हानिकारक प्रभाव पड़ता है जैसे सूखापन, जलन और खुजली और अंततः योनि में संक्रमण हो सकता है।क्योकि साबुन का अधिक इस्तेमाल अच्छे बैक्टिरिया के विकास को कम कर देता है जो की योनी के लिए बहुत ही आवश्यक होते है ।इसलिए हमें योनी को साफ और स्वस्थ रखने के लिए V WASH का उपयोग करना चाहिए जिसका PH लेवल 3.5-4.5 के बीच होता है ।जोकि वजाइना को साफ रखने के लिए बहुत ही जरूरी है ।

4.वी वाश का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ? : How should we use V Wash

1। v wash की कुछ बूंदो को हाथ पर ले ।

2। v wash को योनी पर अच्छे से लगाए ।

3।उसके बाद इसे साधारण पानी से अच्छे से धो ले ।

4। v wash को दिन में एक ही बार इस्तेमाल करना चाहिए ।

5।इसे पीरियड के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

6।यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है ।

7।आप वजाइन को धोने के बाद अच्छे से साफ करे । मार्किट में v wash वाइप्स भी उपलब्ध है आप चाहे तो वजाइना धोने के बाद उसका इस्तेमाल वजाइना को साफ करने के लिए कर सकते है|

5.वी वाश का प्राइस क्या है? : What is the price of V Wash

मार्किट में मिलने वाले v wash अलग अलग कीमत के होते है इनमे से कुछ हे :-

  • VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 200 ml -249
  • VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 350 ml-339
  • VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 100 ml-180
  • VWash Wow UltraThin Sanitary Napkins – Extra Large (30 Count)-162

इसके आलावा v wash अलग अलग कीमत में उपलब्ध है ।आप इन्हे किसी भी दुकान या ऑनलाइन खरीद सकते है 

6.वी वाश के प्रयोग के लाभ क्या है ? : What are the benefits of using V wash

  • महिलाओं को रोज गुप्तांग की सफाई करना चाहिए।वी वाश का उपयोग करने से आप दिन भर आरामदायक और ताज़ा महसूस करते है।
  • वी वाश को मासिक धर्म के दौरान भी उपयोग किया जाना सुरक्षित है।
  • वी वाश योनि में होने वाली खुजली और जलन को रोकता है 
  • वी वाश को गर्भावस्था के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है ।
  • वी वाश योनि को साफ और स्वच्छ रखता है ।
  • वी वाश के उपयोग से योनि से आने वाली दुर्गन्ध को रोका जा सकता है 
  • वी वाश से PH लेवल का संतुलन बना रहता है योनि का PH लेवल 3.5-4.5 के बीच होना चाहिए ।
  • वी वाश के उपयोग से वाइट डिस्चार्ज को रोका जा सकता है साथ ही यह इन्फेक्शन को भी दूर करता है ।
  • वी वाश के उपयोग से योनी में होने वाली ड्राईनेस में फायदा मिलता है 

7.वी वाश के प्रयोग के नुकसान क्या है ?(What are the disadvantages of using V wash)

  • वी वाश का उपयोग योनी की बाहरी त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है इसलिए इसका बाहरी उपयोग के लिए ही  इस्तेमाल करे।और उसके बाद इसे अच्छे से साफ करे ।
  • वी वाश के अभी तक कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आए है ।
  • किसी को भी किसी भी प्रोडक्ट से ऐलर्जी हो सकती है क्योकि सभी की त्वचा अलग अलग होती है ।अगर आपको वी वाश के उपयोग से कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है 

8.वजाइन(योनि) की सफाई कैसे करे ?(How to clean the vagina)

  • योनी को धोने के लिए केवल पानी का उपयोग करना चाहिए 
  • सुगंदित साबुन से योनी को न धोए क्योकि साबुन का PH लेवल 8 होता है 
  • योनी को बार बार नहीं धोना चाहिए दिन में 1-2 बार योनी की सफाई करे ।
  • सेक्स करने के बाद योनी को साफ पानी से जरूर दोए।
  • गुप्तांगो से होने वाले रोगो से बचने क लिए सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करे
  • बहुत ज्यादा तंग अंडरवियर न पहने
  • हर दिन अपनी अंडरवियर को धोना चाहिए
  • कॉटन कपडे की अंडरवियर गुप्तांगो की लिए बहुत ही फायदेमंद है
  • बच्चो के डायपर को समय -समय पर बदल दे ।
  • गुप्तांगो के आस पास पाउडर का इस्तेमाल नई करना चाहिए ।

9.घर पर वी वाश कैसे बना सकते है ?(How to make V wash at home)

  • योनी को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करने से योनी गंदी नहीं रहती है ।एलोवेरा जेल का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है ।
  • योनी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे का उपयोग किया जा सकता है इससे योनी को साफ करने से बहुत ही आराम मिलता है पर बेकिंग सोडे के ज्यादा उपयोग से हमें बचना चाहिए |
  • निम्बू की पतियों में पाया जाने वाला लिमोनेने घटक बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है  ।इन पतियों को पानी में डालकर अच्छे से उबाल कर इससे योनी को साफ किया जा सकता है ।
  • कैमोमाइल आयल का उपयोग योनी को साफ करने और बदबू को दूर करने के लिए किया जाता है |
  • सेब के सिरके की चार बून्द को नाहने के पानी में डाल दे और इससे आप अपनी योनी को धो सकते है यह एक नेचुरल क्लींजर है ।
  • अगर आपकी योनी से बदबू आ रही है तो आप दही को अपनी योनी पर लगा ले और उसके बाद इसे धो ले ।इससे आपकी योनी से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी ।
  • एक मग पानी में कुछ बुँदे ट्री -टी तेल की डाले ।उसके बाद इससे अपनी योनी को साफ कर ले ।

10.क्या वी वाश का उपयोग बच्चो के गुप्तांगो को साफ करने के लिए किया जा सकता है ?(Can V Wash be used to clean the genitals of children)

वी वाश का उपयोग बच्चो के गुप्तांगो को साफ करने के लिए नहीं करना चहिये साथ ही हमें बच्चो के गुप्तांगो के आस पास पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चहिये ।बच्चो के गुप्तांग बहुत ही कोमल और नाजुक होते है ।

कुछ और मह्त्वपूर्ण जानकारियाँ महिलाओं के लिए

Category: उपचार महिलाTagged: benefits of v washbenefits of v wash in hindibenfits of using v washdisadvantages of using v washHow should we use V Washhow to clean the vaginahow to make v wash at homehow we use v washside effects of v washside effects of v wash in hindiv washV Wash hindi meV Wash in hindiV Wash ke dushprabhavV Wash ke dushprabhav hindi meV Wash ke faydeV Wash ke fayde hindi meV Wash ke nuksanV Wash ke nuksan hindi meV Wash kya haiv wash plusWhat are the benefits of using V washwhat is ingredients of v washWhat is the ingredientswhat is the price of v washwhat is v washwhat is v wash pluswhy should we use v washक्या वी वाश का उपयोग बच्चो के गुप्तांगो को साफ करने के लिए किया जा सकता हैघर पर वी वाश कैसे बना सकते हैयोनि की सफाई कैसे करेवजाइन की सफाई कैसे करेवी वाश का इस्तेमाल कैसे करना चाहिएवी वाश का इस्तेमाल क्यों करना चाहिएवी वाश का प्राइस क्या हैवी वाश के इंग्रीडिएंट क्या हैवी वाश के नुकसानवी वाश के नुकसान हिंदी मेंवी वाश के प्रयोग के नुकसान क्या हैवी वाश के प्रयोग के लाभ क्या हैवी वाश के फायदेवी वाश के फायदे हिंदी मेंवी वाश क्या है
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

16 thoughts on “V Wash in hindi वी वाश क्या होता है ?उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

    1. हां उपयोग कर सकती है आप उन्हें थोड़े दिन इस्तेमाल करने का कहे। अगर उनकी स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आप इसको रोजाना इस्तेमाल कर सकती है क्योकि हर किसी की स्किन अलग अलग होती है

        1. हा मेम कर सकती है पर आपको जैसा की मेने पहले भी बताया था हर किसी का स्किन टाइप अलग अलग होता है।। उन्हें वीट क्रीम उपयोग करने से एलर्जी हो भी सकती है और नहीं भी

    1. इसके बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है

          1. मेम आप अपने डॉक्टर से एक बार संपर्क करे उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताए। वो आपको आपकी स्किन और कंडीशन के मुताबित सुझाव देगी। ध्यनवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top