सिनारेस्ट (sinarest) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला टैबलेट है सर्दी जुखाम , सरदर्द, कानदर्द ,नाक से पानी आना और बुखार में सबसे ज्यादा सिनारेस्ट का प्रयोग किया जाता है अगर साफ़ साफ़ कहूँ तो हल्की फुल्की बिमारी का इलाज करने में ये दवाई कारगार है लगभग सभी लोगो को आसानी से सूट करती है इसी कारण ये भारत में सबसे ज्यादा बिकती है|
सिनारेस्ट के उपयोग (Uses of Sinarest)
- सर्दी – सर्दी होने पर इसके इस्तेमाल से तुरंत लाभ मिलता है क्युकी इसमें एंटीहिस्टामाइन नाम का सजग तत्व होता है जो शरीर में सर्दी के लक्षण को बढ़ने से रोकता है और सर्दी , नाक बहने ज्यादा ठण्ड लगने इन सारे कारणों से निजात दिलाता है।
- बुखार – इसमें मुख्य रूप से पैरासीटामोल भी पाया जाता है इस लिए इस दवा का उपयोग बुखार में करने से तुरंत आराम मिलता है।
- शरीर में दर्द– इस दवा में प्राकृतिक रूप से एनाल्जेसिक भी पाया जाता है जो इसे दर्द के दवा के रूप में कारगार बनाता है।
- फ्लू – ये सभी प्रकार के फ्लू के लक्षणों से आपको निजात दिला सकता है क्योकि इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी हिस्टामाइन सजग रूप से काम करता है
- मासिक धर्म – मासिक धर्म के वक़्त औरतो को हलके दर्द का सामना करना पड सकता है ऐसे में इस दवा के उपयोग से आपको मासिक धर्म के दौरान दर्द से भी निजात मिल सकता है।
- रहिनोसिनससीपराग ज्वर
- पराग ज्वर
- गले में खरास
- दांत दर्द
- कान का दर्द
- जोड़ों का दर्द
- माहवारी का दर्द
- एलर्जी
- पानी से भरा आँख
- गले में खरास
- दांत दर्द
- कान का दर्द
सिनारेस्ट कैसे ले(how to take Sinarest)
- सिनारेस्ट मार्किट में टैबलेट और सिरप दोनों ही रूपों में उपलब्ध है।
- इसे आमतौर पर चिकित्सक किसी दवा के साथ देते है और इसे एक गिलास पानी के साथ लेना चाहिए।
- इसे हमेशा भोजन के बाद लेना चाहिए इसे खाली पेट में ना खाए क्योकि खाली पेट इसके प्रयोग से इसमें मौजूद एसिड रिएक्ट कर सकते है और शरीर को नुक्सान पहुँचा सकते है।
इसे हमेशा चिकित्सक के निर्देश अनुसार ही लेना चाहिए , बिना चिकित्सक से सलाह लिए इस दवा का उपयोग ना करे क्योकि चकित्सक ये दवा आपके उम्र, वजन , मेडिकल इतिहास को देखते हुए देते है।
Ingredients found in sinarest (सिनारेस्ट में पाए जाने वाले तत्व)
- एसीटामिनोफेन ( Acetaminophen ) – 500 मिलिग्राम पाया जाता है।
- क्लोरफिनेरामाइन – ( chloraphinamine) 10 मिलिग्राम पाया जाता है।
- क्लोरपेनिरामाइन मेलएट ( chlorpheniramine maelete) -2 मिलिग्राम पाया जाता है।
- कैफीन (anhydrous) – 30 मिलीग्राम ये पाया जाता है।
सिनारेस्ट के दुष्प्रभाव(side effects of Sinarest)
वैसे तो सिनरेस्ट सभी लोगो को सूट कर जाता है पर कुछ मामलो में इसके साइड इफ़ेक्ट भी देखे गए है
सिनारेस्ट से दुष्प्रभाव के लक्षण निम्न है
- मतली आना
- साँस लेने में तकलीफ
- उलटी होना
- बार बार मुँह सुखना
- मतली
- पेट में दर्द
- सर दर्द
- उंघना
- आकाराण थकान महसूस होना
- त्वचा का सुखना
- आखों का पीला हो जाना आमतौर पर ये पीलीया के लक्षण हो सकते है
इसलिए किसी भी चीज को लेने से पूर्व डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और किसी अप्रिय घटना को टाले जरूरी नहीं की जो दवाई सब को रास आती है वो आपको भी आये क्यूँकि हर किसी की शरीर की संरचना अलग होती है
सिनारेस्ट कैसे काम करती है
एसीटामिनोफेन ( Acetaminophen ) –
500 मिलिग्राम पाया जाता है इस तत्व का अन्य नाम पेरासिटामोल है दर्द और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। यह आमतौर पर हल्के से मध्यम दर्द से राहत के लिए उपयोग किया जाता है। बच्चों में बुखार से राहत के लिए इसके उपयोग से तुरंत आराम मिलता है यह अक्सर अन्य दवाओं के साथ संयोजन में बेचा जाता है ।
क्लोरफिनेरामाइन ( chloraphinamine)
10 मिलिग्राम पाया जाता है इसके सिनारेस्ट के प्रयोग से आप शरीर में हिस्टामाइन ( histamine) नाम के रसयनिक तत्व को बढने से रोक सकते है शरीर में हिस्टामाइन बढने के कारण ही हमें सर्दी खांसी होती है इस तत्व के सिनारेस्ट में प्रयोग से ये सिनारेस्ट को सर्दी जुखाम की कारगार दवाई बनाता है ।
क्लोरपेनिरामाइन मेलएट ( chlorpheniramine maelete)
2 मिलिग्राम पाया जाता है इस तत्व के प्रयोग से ये सिनारेस्ट को एक एलर्जी निरोधक बनाता है ये एलर्जी के लक्षणो जैसे सर्दी जुखाम , नाक बहना में उपयोग किया जाता इस तत्व को एंटीहिस्टामाइन भी कहा जाता है ।
कैफीन (anhydrous) –
30 मिलीग्राम ये पाया जाता है इसके प्रयोग से शरीर में आ रही कमजोरी को कम किया जा सकता है anhydrous का मटमैलाब होता है बिना पानी के ये पतों और पेड़ से बनता है इसे पूरी तरह से निचोड़ कर सूखा सिया जाता है और जो पाउडर तैयार होता है उसे ही कैफीन कहा जाता है
सिनारेस्ट ज्यादा मात्रा में लेने से क्या होगा (What will happen if you take an overdose of Sinarest)
सिनारेस्ट ज्यादा मात्रा में लेने से इसके घातक परिणाम हो सकते है अगर आप इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में करते है तो आपको तुरंत डॉक्टरी सहयता की जरूरत पड़ सकती है इसके ज्यादा उपयोग से आप उलटी, उनींदा से ग्रसित हो सकते है।
सिनारेस्ट के मूल्य
सिनारेस्ट वेरिएं | सिनारेस्ट मूल्य |
सिनारेस्ट नेसल ड्रॉप्स | 72.69 रूपए का 1 पैक |
सिनारेस्ट लेवो टेबलेट | 79.33 रूपए की 15 टेबलेट्स |
सिनारेस्ट 60 मि.लि. सिरप | 73.42 रूपए का 1 पैक |
सिनारेस्ट एऍफ़ 15 मि.लि. ड्रॉप्स | 63.53 रूपए का 1 पैक |
सिनारेस्ट की सामान्य खुराक – common dosage of sinarest
- सिनारेस्ट की खुराक एक दिन में सामान्य तौर पर २ से ३ गोली होती है।
- बच्चो में इसका प्रयोग सिरप के रूप में किया जाता है जो बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा दी जाती है।
- खुराकों के बीच लगभग ४ से ५ घंटे का अंतराल होना चाहिए
- कभी भी डॉक्टर से सलाह लिए बगैर दवा के खुराक में बदलाव न करे
यदि सिनारेस्ट की खुराक लेनी याद न रहे
यदि आप सिनारेस्ट की खुराक लेना भूल जाते हो तो ऐसे आपको वो दवा तुरंत ले क्योकि दवा अपना पूरा असर तभी दिखाएगी जब दवा हर वक़्त आपके शरीर में मौजूद रहे पर अगर आपकी दूसरी खुराक का वक़्त हो गया हो तो उस खुराक को छोड़ दे और अपनी दूसरी खुराक ले |हमेशा दवा चिकत्सक के परामर्श के अनुसार ही ले बिना डॉक्टर के सलाह के अपनी खुराक में बदलाव ना करे|
सिनारेस्ट कब ना ले
- एलर्जी-यदि आपको एस्पिरिन से एलर्जी है तो आप इस दवा का प्रयोग ना करे
- ग्लूकोमा के रोगियों को भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए
- जिन्हे लिवर संबंधित समाया है उन्हें भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए
- उच्च रक्तचाप
- हृदय संबंधी रोगीयों को नहीं करना चाहिए
- अल्सर से पीड़ित वयक्ति को भी इसे प्रयोग में नहीं लाना चाहिए
सिनरेस्ट संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
१. सिनारेस्ट टेबलेट क्या है
सिनारेस्ट एक ऐसी दवाई जिसमे मौजूद क्लोराफेनिरामाइन , पेरासिटामोल ,फेनाइलफिरने सजग तत्व के रूप में काम करते है ये दवा त्वचा में खून का बहाव बढ़ाती है और एच १ रिसेपटर त्वचा से गर्माहट कम करती है इसका प्रयोग मासिक धरम में होने वाले हलके दर्द , जुखाम , जोड़ो में दर्द और बुखार में किया जाता है।
२ सिनारेस्ट का प्रयोग किस चीज के लिए किया जाता है
ये दवा सामान्य तौर पर जुखाम के इलाज के प्रयोग में किया जाता है
३ क्या सिनारेस्ट का प्रयोग सर्दी में किया जा सकता है
सिनारेस्ट का प्रयोग सर्दी में भी किया जा सकता है पर इसका प्रयोग बिना डॉक्टरी परामर्श के उपयोग ना करे क्यूंकि हर वयक्ति की शारीरिक संरचना अलग होती है।
सावधानी
यदि कोई व्यक्ति किसी एलर्जी से पीड़ित है तो इस दवा को लेने से परहेज करे क्यों की दवा में मौजूद एसिटामिनोफेन है जो एलर्जिक लोगो के लिए ठीक नहीं |
इसका प्रयोग हमें शराब के साथ नहीं करना चाहिए क्युकी शराब के साथ लेने से ज़हर से भी घातक हो सकता है |जिन्हे किडनी में समस्या है उन्हें भी इस दवा का प्रयोग करने से बचना चाहिए
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- कॉम्बिफ्लेम टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट
- न्युरोबियन फोर्टे टैबलेट
- सेफीक्सीम टैबलेट का उपयोग,लाभ और हानि
- शिलाजीत का उपयोग
- अनवांटेड 72
- डिस्प्रिन टैबलेट क्या है
- जिंकोविट टेबलेट क्या है?
- एसिक्लोफेनाक टैबलेट्स
- पेरासिटामोल टेबलेट
- नाइस(Nise) के उपयोग,दुष्प्रभाव,सेवन करते समय सावधानियां,चेतावनी
- Crocin in Hindi |क्रोसिन टेबलेट के फायदे,नुकसान,कुछ विशेष बातें