आज हम अपनी इस पोस्ट में बात करेंगे रेनिटिडिन एचसीएल 150 एमजी टेबलेट(Ranitidine tablet) की। हम जानेंगे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और किस बीमारी के उपचार में इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। हम जानेंगे कि इस द बारी के कितने ज्यादा साइड इफेक्ट है और कितने कम नुकसान है। तो चलिए जान लेते हैं आखिर क्या है इस टैबलेट में खास?
रेनिटिडिन 150 Mg टैबलेट क्या है? (What is Ranitidine tablet?)
मुख्य तौर पर डॉक्टर की सलाह से ली जाने वाली यह कैसी टेबलेट है जो मुंह के द्वारा मरीज को दी जाती है। यह एक ऐसी टेबलेट है जिसमें जेंटेक नामक ब्रांड के साथ-साथ कुछ सामान्य ड्रग भी मिलाए जाते हैं। इसमें कुछ जेनेरिक ड्रग होते हैं जो ज्यादातर ब्रांडेड दवाइयों से सस्ते दामों पर मिल जाते हैं।
रेनिटिडिन 150Mg कैसे करती है काम? (How does Ranitidine tablet Works?)
यह दवाई एक ऐसी दवाई है जो हिस्टामिन रिसेप्टर्स विरोधी नामक ड्रग की श्रेणी में सम्मिलित है। ऐसी दवाइयों का पूरा समूह मिलकर सामान्य तरीके से ही काम करता है इन दवाइयों का प्रयोग अक्सर मरीज के शरीर में एसिड को खत्म करने व उसके इलाज के लिए किया जाता है।
किन बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है रेनिटिडिन 150 Mg? (In what diseases is ranitidine 150 mg used?)
इस दवाई का उपयोग मुख्य तौर पर निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में की जाती है:-
- एसिडिटी
- गॉड
- पेट में अल्सर
- zollinger-ellison सिंड्रोम
- सीने में जलन
- गले में जलन
- पाचन तंत्र के रोग
- प्रेगनेंसी में अपच
- लैरिंजाइटिस
- पेट दर्द पेट में गैस
- पेट के रोग
- खट्टी डकार
- प्रेगनेंसी में एसिडिटी
- मुंह की बदबू आदि
रेनिटिडिन 150 Mg को इस्तेमाल करने का तरीका:- (How to use ranitidine 150 Mg)
प्रत्येक दवाई को यदि डॉक्टर की सलाह से ही सेवन की जाए तो ज्यादा फायदेमंद होती है। ऐसे में रोगी की आयु उसका चिकित्सक इतिहास आदि पर दवाई की मात्रा निर्भर करती है।
रेनिटिडिन 150Mg से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट और दुष्प्रभाव (some side effects from ranitidine 150Mg)
कहते हैं प्रत्येक वस्तु के नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही प्रकार के प्रभाव होते हैं ठीक इसी प्रकार से विशेषज्ञों की रिसर्च के आधार पर Ranitidine 150Mg के भी कुछ दुष्प्रभाव निम्न प्रकार से बताए गए हैं।
- थकान
- उगना
- सिरदर्द
- कब्ज
- दस्त
- खांसी
- दुर्बलता
- अग्नाशय सूजन
- मन्दनाड़ी
- पीलिया
- हेपेटाइटिस
- डिप्रेशन
- नपुसंकता
- उलझन
- अग्नाशय सूजन
- यह एक ऐसी टेबलेट है जिसका गर्भवती महिलाओं पर कोई अधिक दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
- साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी यह टेबलेट बिल्कुल सही और सुरक्षित है।
- आमतौर पर इस टेबलेट के हानि कारक प्रभाव कुछ ज्यादा नहीं है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना भी इसे लिया जा सकता है।
- इस टैबलेट का दुष्प्रभाव मरीज के लीवर पर बेहद कम पड़ता है क्योंकि इसमें ड्रग की मात्रा बहुत सीमित होती है जिसकी वजह से इसे खाने से कोई ज्यादा असर लीवर पर नहीं होता है।
- हृदय के लिए भी यह एक सुरक्षित दवाई है जिसे लेने से कुछ ज्यादा खासा असर हृदय पर नहीं पड़ता है।
- दिमाग संबंधित बीमारियों के लिए यह दवाई बिल्कुल भी सक्षम नहीं है क्योंकि इसमें ऐसा कोई भी तत्व मौजूद नहीं है जो दिमागी हालत को ठीक कर सके।
- यदि यह दवाई एक्सपायर हो जाती है तो इसका इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होता है लेकिन फिर भी एक्सपायर दवाई लेना सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि वह शरीर की समस्या को कम करने की वजह बढ़ा सकती है।
- 18 साल की आयु से कम बच्चे को यह दवाई देना सुरक्षित नहीं हो सकता है क्योंकि इसके कुछ उल्टे प्रभाव हो सकते हैं।
- इस दवाई का अधिक सेवन भी मरीज को कई प्रकार की समस्याएं जैसे ब्लड प्रेशर का कम होना आदि उत्पन्न कर सकता है ऐसे में तुरंत डॉक्टर के संपर्क में आना जरूरी है।
- Ranitidine 150 Mg या उससे अधिक मात्रा की टेबलेट का सेवन करने से मरीज को नींद आ जाती है क्योंकि कुछ लोगों को ड्रग लेने की आदत नहीं होती है ऐसे में यदि वे गोली खाते हैं तो वह गहरी नींद में कई घंटों तक सोते रहते हैं।
निम्नलिखित मरीजों को रेनिटिडिन 150 Mg नहीं लेनी चाहिए…(the following patients should not take Ranitidine tablet)
वैसे तो इस टेबलेट के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम कम है लेकिन फिर भी कुछ मरीजों के लिए इस दवाई का सेवन निषेध है जो निम्नलिखित है।
- जिस मरीज को गुर्दे की बीमारी हो उस मरीज को Ranitidine टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
- लिवर रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी Ranitidine टेबलेट का सेवन जरूरत पड़ने पर भी नहीं करना चाहिए।
- पोरफायरिया नामक रोग से ग्रसित होने पर भी पीड़ित को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जो व्यक्ति हृदय रोग से जूझ रहा हो उन्हें भी इस दवाई से परहेज करना चाहिए।
- कुछ लोगों को कुछ दवाइयों से एलर्जी होती है ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस दवाई का सेवन उन लोगों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- कुछ लोगों को विभिन्न प्रकार के ड्रग से एलर्जी होती है ऐसे में Ranitidine मैं मौजूद ड्रग उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उनका सेवन बिना जानकारी के नहीं करना चाहिए।
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- कॉम्बिफ्लेम टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट
- न्युरोबियन फोर्टे टैबलेट
- सेफीक्सीम टैबलेट का उपयोग,लाभ और हानि
- शिलाजीत का उपयोग
- अनवांटेड 72
- डिस्प्रिन टैबलेट क्या है
- जिंकोविट टेबलेट क्या है?
- एसिक्लोफेनाक टैबलेट्स
- पेरासिटामोल टेबलेट
- नाइस(Nise) के उपयोग,दुष्प्रभाव,सेवन करते समय सावधानियां,चेतावनी
- Crocin in Hindi |क्रोसिन टेबलेट के फायदे,नुकसान,कुछ विशेष बातें
- Sinarest tablet in hindi सिनारेस्ट टेबलेट:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Montair LC in hindi मॉन्टेयर एल सी:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Normaxin in hindi नॉरमैक्सिन:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव,सावधानी
- Udiliv 300 in hindi उड़िलिव:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Nexito Tablet in hindi नेक्सिटो :खुराक,दुष्प्रभाव,संबंधीत सवाल
- Norflox tablet in hindi complete guide नॉरफ्लॉक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव
- Alprax tablet complete information अल्प्रेक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव..
- Meprate Tablet in hindi मेप्रेट टेबलेट उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- M2 tone syrup in hindi एम 2 टोन सिरप:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Drotin -M Tablet in hindi ड्रोटिन एम टैबलेट:उपयोग,दुषप्रभाव,खुराक
- Megalis 20 mg Tablet in hindi मेगालिस:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Avil 25 Tablet एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Oflox Oz Tablet ओफ्लोक्स ओज़ टेबलेट के बारे में सटीक जानकारी
- Nicip tablet in hindi निसिप:उपयोग, खुराक,सावधानी,निष्कर्ष
- Calpol 650 Tablet in hindi कालपोल 650 टेबलेट:उपयोग, खुराक..