Drotin -M Tablet in hindi ड्रोटिन एम टैबलेट:उपयोग,दुषप्रभाव,खुराक

ड्रोटिन एम टैबलेट क्या है ?-What is Drotin M Tablet?

ड्रोटिन एम टैबलेट(Drotin M Tablet) एक एंटीस्पोस्मोडिक वाली दवा के वर्ग से आता है । इसका उपयोग हृदय और अन्य अंगो की मांसपेशियों की एठन के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है । यह गुर्दे की कॉलिक एसिड में दर्द में भी किया जाता है । 

ड्रोटिन एम टैबलेट के उपयोग-Uses of Drotin M Tablet

इस दवा का उपयोग विभिन्न स्थितियो के उपचार के लिए किया जाता है 

  • मासिक- धर्म में दर्द
  • इर्रीटेबल बॉवेल सिंड्रोम
  • गुर्दे की पथरी के कारण होने वाले दर्द
  • पित की पथरी में होने वाले दर्द
  • बुखार
  • माइग्रेन के दौरों में
  • किसी सर्जरी के बाद का दर्द
  • जोड़ो को दर्द

ड्रोटिन एम टैबलेट के मूल्य- Drotin M Tablet Price

  • ड्रोटिन एम 40 मिली ग्राम 10 टैबलेट 59.32 रुपए
  • ड्रोटिन एम 40 मिली ग्राम 15 टैबलेट 88.92 रुपए
  • ड्रोटिन एम 40 मिली ग्राम 2 एम एल इन्जेक्शन 21.43 रुपए
  • ड्रोटिन डी एस 80 मिली ग्राम 15 टैबलेट 139 रुपए
  • ड्रोटिन 50 मिली ग्राम 10 टैबलेट 46.20 रुपए
  • ड्रोटिन 75 मिली ग्राम 10 टैबलेट 54.10 रुपए

ड्रोटिन एम टैबलेट की संरचना – Drotin M Tablet Composition

ड्रोटिन एम टैबलेट एंटीस्पोस्मोडिक वर्ग से आता है । इसमे प्रमुख रूप से दो सक्रिय तत्व होते है 

  • डोट्रावेरिन – 80 मि . ग्रा
  • मेफेनेमिक ऐसिड – 250 मि . ग्रा

ड्रोटिन एम टैबलेट कैसे काम करता है – how does Drotin -M Tablet works

ड्रोटिन एम टैबलेट एक एंटीस्पोस्मोडिक है जिसमे ड्रोटावेरिन और मेफेनेमीक ऐसिड होता है जो इसका सक्रिय तत्व है ये तत्व एठन वाली जगह को चिकना करता है और दर्द से आराम देता है ।

ड्रोटिन एम टैबलेट कैसे ले – How to take

ड्रोटिन एम टैबलेट का उपयोग हमेशा अपने चिकित्सक की सलाह पर ही करे । इस दवा को बिना तोड़े चबाए हमेशा साबूत रूप में ही लेना चाहिए और इसे हमेशा भोजन के बाद ही लेना चाहिए क्योंकि इसे खाली पेट लेने से शरीर में गैसट्रिक दुष्प्रभाव को कम कर सकता है ।

ड्रोटिन एम टैबलेट की सामान्य खुराक – common dosage

यह दवा वयस्कों को सामान्य रूप से 40 से 80 मि.ग्रा हो प्रतिदिन 2 से 3 बार हो सकती है और 6 साल तक के बच्चो के लिए इसकी खुराक 20 मि . ग्रा हो सकती है जो दिन में 2 से 3 बार हो सकती है । हर रोगी में इसकी खुराक अलग हो सकती है।

छुटी खुराक – यदि आपकी दवा की खुराक छूट गई हो तो तुरंत ले और अगर दूसरी खुराक का वक़्त हो गया हो तो उसे ले और इस खुराक को छोड़ दे ।

ज्यादा खुराक – इसकी ज्यादा खुराक किसी अप्रिय घटना को आमंत्रण हो सकता है ऐसा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करे ।

ड्रोटिन एम टैबलेट के दुषप्रभाव – side effects of Drotin – M Tablet 

  • मुँह सुखना
  • मतली और उल्टी
  • सरदर्द
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • मुँह फूलना

ड्रोटिन एम टैबलेट से कब बचे – when to avoid Drotin – M tablet

  • डोट्रावेरिन और मेफेनेमिक ऐसिड से एलर्जी के इतिहास में रोगी इसका उपयोग ना करे।
  • गुर्दे के मरीजो यह जो पहले गुर्दे के मरीज थे उन्हे इस दवा का उपयोग सावधानी से करना चाहिए ।
  • लीवर संबंधीत मरीजो को इस दवा का उपयोग सावधानी से करना चाहिए ।
  • गर्भवती महिलाओं को भी इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ये दवा अपरा बाधा जो माँ और बच्चे को अलग करता है उसे पार कर सकती है जो की बच्चे के लिए घातक साबित हो सकता है ।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए ।

सामान्य सवाल – general questions

1.ड्रोटिन एम की खुराक हमें कब करना चाहिए 

ड्रोटिन एम की खुराक हमें हमेशा खाने के बाद लेनी चाहिए फिर भी दवा हमेशा डॉक्टर के कहे अनुसार ही ले 

2.क्या ड्रोटिन एम शराब के साथ ली जा सकती है 

नही इस दवा का उपयोग हमें शराब के साथ नही करना चाहिए 

3.क्या गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए 

गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नही करना चाहिए 

4.क्या यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए सुरक्षित है 

नही ये दवा आपके बच्चे को खतरे में डाल सकता है क्योकी दूध में घुलकर दवा बच्चे के मुँह में जा सकता है इसलिए इस दवा का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नही लेना चाहिए ।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: composition of Drotin M Tabletdrotin -m tablet in hindidrotin-m tabletgeneral questionshow Drotin M Tablet workshow to take Drotin M Tabletnormal dose of Drotin M TabletPrice of Drotin M Tabletside effects of Drotin M TabletUses of Drotin M TabletWhat is Drotin M Tablet?when to avoid Drotin - M tablet
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top