पैन डी टेबलेट क्या है (What is Pan-D Tablet)
पैन डी टेबलेट(Pan-D Tablet) में मुख्य रूप से दो साल्ट होते है डोमपेरिडोने (Domperidone) & पैंटोपरज़ोले (Pantoprazole)। डोमपेरिडोने का उपयोग उल्टी के इलाज़ के लिए किया जाता है वही पैंटोपरज़ोले का इस्तेमाल पेट मे अम्लता, सीने में जलन, आंतो के अल्सर और पेट के अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है।
पैन डी का इस्तेमाल किस बीमारी में किया जाता है (In which disease Pan-D Tablet is used)
पैन डी टेबलेट का उपयोग पेट मे हो रही अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है और पेट मे हों रही गर्ड को भी खत्म करता है। अगर आपको एसिडिटी की दिक्कत हो तो पैन डी टेबलेट कारगर होती है। इन सबके अलावा सीने में हो रही जलन में भी यह दवाई फायदेमंद है।
पैन डी कितनी मात्रा में खाये (what amount /dose of Pan-D Tablet should be eaten)
पैन डी में जो दो साल्ट होते है डोमपेरिडोने और पैंटोपरज़ोले, वो दोनो साल्ट शरीर मे एसिटिलकोलिएन की मात्रा को बढ़ाते है और पेट मे एसिड के उत्पत्ति को कम करता है। दवाई की खुराक रोगी की उम्र और उसकी बीमारी की स्थिति के अनुसार दी जाती है। हर रोगी के लिए दवाई की मात्रा अलग अलग होती है। लेकिन इसमें रोगी की मेडिकल हिस्ट्री भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि रोगी को कोई और बीमारी तो नही है जिसके कारण इस दवा के खाने से कोई दिक्कत हो। डॉक्टर की सलाह के बिना ना तो दवा ले और नाही कभी दवाई की मात्रा को बढ़ाए या दवा की मात्रा को कम करे।
पैन डी खाने से नुकसान (Side Effects of Pan-D Tablet)
वैसे तो दवाई बीमारी को खत्म करने के लिए खाई जाती है। लेकिन कई बार दवाई खाने से कुछ दुष्प्रभाव भी है पैन डी खाने से व्यक्ति को सिरदर्द रहने की शिकायत हो सकती हैं इसके अलावा पैन डी खाने से दस्त, सांस लेने में तकलीफ और अतालता की भी दिक्कत आ सकती है।
पैन डी को लेकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी (Other Important Information)
गर्भवती महिलाओं को पैन डी खाने से कोई प्रभाव नही पड़ता। स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर पैन डी का दुष्प्रभाव पड़ सकता है। अगर महिलाओं को इस दवाई को खाने से कोई परेशानी आती है तो उन्हें तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पैन डी को खाने से किडनी पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नही पड़ता और यह दवाई किडनी के लिए सुरक्षित है।
इसके अलावा पैन डी खाने से आपके लिवर पर कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता। ऐसा बिल्कुल नही है कि दवाई खाने से आपको इसकी लत पड़ जाएगी। लेकिन फिर भी इस दवाई को खाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर करे। पैन डी को खाने से किसी भी तरह का नशा महसूस नही होता और आपको वाहन चलाने में कोई दिक्कत पेश नही आती।
पैन डी को भोजन और शराब के साथ सेवन का असर (Effect of Pan-D Tablet intake with food and alcohol)
भोजन करते समय आप पैन डी का सेवन कर सकते है या भोजन करने के बाद आप जब दवाई ले सकते है लेकिन कभी भी शराब के साथ पैन डी या किसी और दवाई का सेवन ना करे। क्योंकि शराब के साथ दवा का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
पैन डी का किस बीमारी में सेवन ना करे (In which disease should not consume Pan-D Tablet)
पैन डी मुख्य रूप से पेट मे बन रहे अम्लीय स्तर को कम करने और सीने में जलन के इलाज के लिए किया जाता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बीमारियां है जो अगर आपको पहले से है तो आपको पैन डी का सेवन करने से बचना चाहिए।
- लिवर रोग- अगर किसी रोगी को पहले से लीवर से जुड़ी कोई बीमारी है तो उसे पैन डी का इस्तेमाल नही करना चाहिए। क्योंकि लिवर की बीमारी में इस दवाई का सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है।
- ऑस्टियोपोरोसिस- ऑस्टियोपोरोसिस यानी हड्डियों की कमजोरी से जुड़ी बीमारी। अगर किसी को पहले से हड्डियों की कमजोरी से जुड़ी कोई बीमारी हो तो ऐसे में पैन डी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी में पैन डी खाने से आपकी बीमारी और गंभीर रूप धारण कर सकती है।
- गुर्दे की बीमारी- अगर आपको पहले से गुर्दे से जुड़ी कोई भी बीमारी है तो कभी भी पैन डी का उपयोग ना करे। ऐसा करने से इस दवा से आपके गुर्दे की बीमारी में और दिक्कत हो सकती है।
पैन डी को अन्य दवायों के साथ खाने से प्रभाव (Effects with Other Medicine)
अगर आप पहले से किसी बीमारी के इलाज के लिए किसी दवाई का नियमित रूप से सेवन कर रहे है तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर या चिकिसक से परामर्श जरूर ले और उन्हें बता दे कि आप अभी किस दवाई का सेवन पहले से कर रहे है। कुछ ऐसी दवाइयां है जिनके साथ पैन डी का सेवन करने से उसके दुष्प्रभाव पड़ सकते है जैसेकि ट्रामाडोल (Tramadol), ट्रामासूर (Tramasure), एक्सीडोल (Axidol), दोलोडोल (Dolodol) इत्यादि। ऐसे और भी काफी दवाइयां है जिनके साथ पैन डी को खाने से दिक्कत हो सकती है।
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- कॉम्बिफ्लेम टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट
- न्युरोबियन फोर्टे टैबलेट
- सेफीक्सीम टैबलेट का उपयोग,लाभ और हानि
- शिलाजीत का उपयोग
- अनवांटेड 72
- डिस्प्रिन टैबलेट क्या है
- जिंकोविट टेबलेट क्या है?
- एसिक्लोफेनाक टैबलेट्स
- पेरासिटामोल टेबलेट
- नाइस(Nise) के उपयोग,दुष्प्रभाव,सेवन करते समय सावधानियां,चेतावनी
- Crocin in Hindi |क्रोसिन टेबलेट के फायदे,नुकसान,कुछ विशेष बातें
- Sinarest tablet in hindi सिनारेस्ट टेबलेट:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Montair LC in hindi मॉन्टेयर एल सी:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Normaxin in hindi नॉरमैक्सिन:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव,सावधानी
- Udiliv 300 in hindi उड़िलिव:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Nexito Tablet in hindi नेक्सिटो :खुराक,दुष्प्रभाव,संबंधीत सवाल
- Norflox tablet in hindi complete guide नॉरफ्लॉक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव
- Alprax tablet complete information अल्प्रेक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव..
- Meprate Tablet in hindi मेप्रेट टेबलेट उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- M2 tone syrup in hindi एम 2 टोन सिरप:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Drotin -M Tablet in hindi ड्रोटिन एम टैबलेट:उपयोग,दुषप्रभाव,खुराक
- Megalis 20 mg Tablet in hindi मेगालिस:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Avil 25 Tablet एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Oflox Oz Tablet ओफ्लोक्स ओज़ टेबलेट के बारे में सटीक जानकारी
- Nicip tablet in hindi निसिप:उपयोग, खुराक,सावधानी,निष्कर्ष
- Calpol 650 Tablet in hindi कालपोल 650 टेबलेट:उपयोग, खुराक..
- Ranitidine tablet in hindi complete guide रेनिटिडिन टैबलेट हिंदी