Oflox Oz Tablet in hindi:ओफ्लोक्स ओज़ टेबलेट के बारे में सटीक जानकारी

यह बात तो आप जानते हैं कि वैसे डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए लेकिन कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं जिनके कुछ सटीक इलाज होते हैं जिन्हें लेने से कुछ बीमारियां ठीक हो जाती हैं तो कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं आज हम आपको ऐसी ही एक टेबलेट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। उस टेबलेट का नाम है Oflox Oz Tablet in hindi

शरीर में कुछ प्रकार के संक्रमण होते हैं जैसे मूत्र मार्ग में संक्रमण, निचले श्वसन तंत्र में संक्रमण, त्वचा और कोमल ऊतकों में होने वाला संक्रमण, योन स्थापित करते समय होने वाला संक्रमण गर्भाशय ग्रीवा जैसे कुछ बैक्टीरियल संक्रमण खासतौर से महिलाओं में पाए जाते हैं। इन सभी प्रकार के संक्रमण के इलाज में Oflox Oz (200MG and 500Mg) Tablet टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। 

ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट क्या है? -What is Oflox Oz Tablet in hindi ?

सिपला नाम की कंपनी इस टैबलेट के उत्पाद में सक्रिय रहती है मुख्य रूप से इस टेबलेट में ओफ्लोक्सासिन और ऑर्निडाज़ोले नामक कुछ ऐसे सक्रिय घटक मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर में कुछ छोटे-छोटे सूक्ष्मजीवों को पैदा होने से रोक देते हैं और साथ ही बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण को हमारे शरीर से कम करते हैं। Oflox Oz(200 MG and 500MG) Tablet नामक यह टेबलेट मानव शरीर में बैक्टीरियल संक्रमण, पेरीटोनियम की सूजन, साथ ही आंख और कानों में होने वाले इन्फेक्शन, योनि इनफेक्शन, प्रोटेजोन इन्फेक्शन, बैक्टीरियल संक्रमण और मूत्र मार्ग या योनि में होने वाली सूजन आदि सभी प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने में बेहद सहायक होती हैं। 

ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट किस प्रकार करती है मानव शरीर में काम -How does it works?

ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट Oflox Oz Tablet in hindi(200MG and 500Mg) एक प्रकार की एंटीबायोटिक टेबलेट है जो हमारे शरीर में बैक्टीरिया को खत्म करती है और साथ ही उन्हें बढ़ने नहीं देती है। इस टेबलेट में मुख्य रूप से एक ड्रग्स का समूह सम्मिलित किया जाता है जो विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण को पूरी तरह से ठीक करता है उस ड्रग का नाम फ्लुओरोक़ुइनोलोनेस है। इस ड्रग की सहायता से यह गोली एक ऐसे रूप में बदल जाती है जो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के बैक्टीरिया से लड़ती है और डीएनए को हुए सभी नुकसान को बढ़ने से भी रोकता है। 

किन बीमारियों में काम आती है ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट -In Which diseases Oflox Oz Tablet useful?

मुख्य रूप से यह एक ड्रग वाली टेबलेट है इसलिए कुछ संक्रमित बीमारियों में ही उपयोग में लाई जाती है जो निम्नलिखित हैं:- 

  • इस टैबलेट का इस्तेमाल दस्त जैसी बीमारी को रोकने के लिए किया जाता है।
  • कान में संक्रमण 
  • ट्राइकोमोनिएसिस
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
  • अमीबियासिस
  • यूरिन इन्फेक्शन 
  • बाहरी कान का संक्रमण
  • स्किन इन्फेक्शन
  • मसूड़ों से खून आना
  • कान बजना
  • पेचिश 
  • मल में खून आना

यह सभी प्रकार के संक्रमण बहुत ही दुखदाई होते हैं और इन से निजात पाने का तरीका बहुत आसान है यदि इस टैबलेट का सेवन किया जाए तो आसानी से इन सभी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है।

क्या ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट के कुछ नुकसान दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?-Side effects of Oflox Oz Tablet

इस टैबलेट Oflox Oz Tablet in hindi(200MG and 500Mg) Tablet के नुकसान व दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट कुछ रिसर्च के आधार पर देखे गए हैं जो निम्नलिखित हैं:- 

  • टैबलेट को लेने के बाद हल्का सा पेट में दर्द हो सकता है।
  • जी मचला ने लगता है और उल्टी जैसा मन होता है या फिर उल्टी हो भी जाती है।
  • यह टेबलेट थोड़ी हैवी होती है जिसकी वजह से चक्कर भी आने लगते हैं।
  • इस टैबलेट से कुछ इस प्रकार का साइड इफेक्ट होता है जिसकी वजह से त्वचा पर कुछ चकत्ते नजर आने लगते हैं।
  • टेबलेट को लेने के बाद सांस लेने में तकलीफ होना भी महसूस हो सकता है।
  • पेशाब करते समय दर्द का अहसास भी इस टैबलेट को लेने के बाद होता है।
  • यदि आप इस टैबलेट को खाते हैं तो इसके बाद आपकी नाक भी बहने आरंभ हो सकती है।

ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट से जुड़ी कुछ चेतावनी -Warning of Oflox Oz Tablet

  • इस टैबलेट का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए बिल्कुल निषेध है। क्योंकि इस टैबलेट के कुछ गलत साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाएं इस टैबलेट को खाने से पहले डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर कर लें। 
  • इस टैबलेट का सेवन उन महिलाओं के लिए भी सही नहीं है जो अपने छोटे बच्चों को स्तनपान कराती हो। यदि वे महिलाएं इस टैबलेट का सेवन करती हैं तो उन्हें कुछ अनचाहे दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना अति आवश्यक है।
  • बिना डॉक्टर की सलाह से ली जाने वाली टेबलेट का असर आपकी किडनी पर भी पड़ सकता है।
  • इस टैबलेट के लीवर पर बुरे प्रभाव कम पड़ते हैं जबकि हृदय के लिए यह पूरी तरह से अनुकूल दवाई है। 
  • इस गोली को लेने के बाद कभी भी कोई बड़ी मशीन चलाने या फिर गाड़ी ड्राइव करने का काम बिल्कुल भी ना करें।
  • एक टेबलेट के बारे में सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि डॉक्टर द्वारा आपको जितनी खुराक का सेवन करने के लिए कहा गया है आपको सिर्फ उतनी ही खुराक का सेवन करना चाहिए। उससे ज्यादा इस दवाई का सेवन करने से आपको कई प्रकार की बीमारियाँ जैसे नोर्सिया, चक्कर, सर दर्द, मुंह पर सूजन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। 
  • कभी भी इस टैबलेट का एक्सपायर होने के बाद उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक्सपायर होने के बाद अपना काम करना बंद कर देती है बाकी इसे खाने से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इस टेबलेट का सेवन सुरक्षित और प्रभावशाली नहीं माना जाता है। 

किस मरीज को ओफ्लोक्स ओज़ (200MG एंड 500MG) टेबलेट नहीं लेनी चाहिए? 

कुछ मरीजों के लिए यह टेबलेट बिल्कुल निषेध है या फिर सीमित मात्रा में दी जाती है इसलिए लेने से पहले डॉक्टर से सलाह मशवरा करना अति आवश्यक होता है। मुख्य रूप से हृदय रोगी किडनी पेशेंट और पेट दर्द वाले मरीजों को यह दवाई डॉक्टर के सलाह मशवरा के बिना नहीं लेनी चाहिए। 

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: How does Oflox Oz (200MG and 500MG) tablets work in the human bodyoflox oz tabletoflox oz tablet in hindisome warnings related to Oflox Oz (200MG & 500MG) tabletswhat diseases work for Oflox Oz (200MG and 500MG) tabletsWhat is Oflox Oz (200MG and 500MG) tablets?which patient should not take Oflox Oz (200MG & 500MG) tablets?
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top