Notriptyline tablet in hindi:नोट्रिप्टीलिन के फायदे,लाभ एंव नुकसान

नोट्रिप्टीलिन क्या हैं? (What are Notriptyline tablet in hindi?)

Table of Contents HIDE

नोट्रिप्टीलिन(Notriptyline tablet in hindi) ट्राइसाइक्लिक एंटीडिपेंटेंट नाम की दवाई है। यह दवाई श्रेणी के अंदर आती है इसका ज़्यादातर इस्तेमाल  मानसिक और मूड बदलने के इलाज में किया जाता है लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल उन लोगो के लिए होता है जिनको हर टाइम चिंता होती रहती है या उनको किसी भी बात का डिप्रेशन होता है । जब दिमाग में  केमिकल असंतुलन को प्रभावित करके  डिप्रेशन का इलाज करता है।

 आपको इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए ताकि आपको इसके किसी भी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट न हो। आपको डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बताना होगा जैसे की  आपको कोई एलर्जी हो,हार्ट अटैक  या दौरा जैसी कोई भी समस्या कुछ टाइम पहले ही हुई हो। आपको नशे करने की आदत हो या फिर आप शिशु को स्तनपान करवाती हो। इस प्रकार की जानकारी आपको अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। डॉक्टर आपको यह दवाई आपकी उम्र, मेडिकल हिस्ट्री और आपका स्वास्थ्य कैसा है इस ही आधार पर देगा |आपको डिप्रेशन के इलाज के लिए सामान्य 25 मिलीग्राम वाली दवाई देंगे वरना नहीं। यह दवाई टैबलेट के रूप में ही मार्कट में उपलब्ध होती है इस दवाई को दिन में तीन या चार बार लिया जाता है आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है कि इसके साइड – इफ़ेक्ट क्या है और आपको किन – किन बीमारियों में इस दवाई का इस्तेमाल  नहीं करना चाहिए और यह दवाई कैसे काम करती है।आपको इसके बारे में हम नीचे बताते है।

किन बीमारियों में इस दवाई का प्रयोग होता है?(In which diseases is this medicine used?)

यह टैबलेट इन बिमारियों के इलाज में काम आती है नीचे हम बताने जा रहे है।
  • कमर में दर्द होना।
  • ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी
  • फाइब्रोमायल्जिया
  • डिप्रेशन

नोट्रिप्टीलिन की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका (Notriptyline dosage and how to use)

नोट्रिप्टीलाइन दिमाग के केमिकल संदेश सारथि के लेवल को  बढ़ा देता है जो की  मूड को  कंट्रोल  करने और डिप्रेशन का इलाज करने में बहुत मदद करता है।यह  ज्यादातर मामलों में दी जाने वाली नोट्रिपन  की खुराक है। हमेशा यह बात याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी की मेडिकल हिस्ट्री  और अन्य मामलों  के रूप नोट्रिपन की खुराक अलग दे सकते है। 

नोट्रिप्टीलिन के साइड इफेक्ट्स  क्या-क्या हैं?(What are the side effects of Notriptyline tablet in hindi?)

आइये अब आपको इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • ऊंघना
  • चक्कर आना 
  • असमन्वित शारीरिक गतिविधियां
  • थकान का महसूस होना।
  • सिरदर्द होना।
  • वजन का बढ़ना
  • अस्वैच्छिक गतिविधियां
  • संक्रमण होना
  •  अधिक चिंता करना
  • पेट की गैस समस्या
  • कब्ज होना
  • एक्सिस्टमेंट होना
  • धुंधली दृष्टि(सही से दिखाई न देना)
  • पेरिफेरल एडिमा(खून के प्रवाह से जुड़ी ऐसी स्थिति जिस में सिकुड़ी हुई खून की नसें अंगों तक कम खून पहुंचाती हैं। 
  • सांस लेने मे तकलीफ होना
  • पेशाब करने में दर्द महसूस होना। 
  • मुंह सूखने की समस्या(ड्राई माउथ)
  • अनिंद्रा होना (नींद नहीं आना) 
  • पेट में दर्द होना
  • अपच
  • मतली या उलटी होना।
  • भूख कम लगना
  • काली जीभ हो जाना

नोट्रिप्टीलिन लेने से पहले कुछ सावधानीयों को जरूर बरतें(Take some precautions before taking Notriptyline tablet in hindi)

अगर आपको इनमें से कोई भी ऐसा रोग है तो, नोट्रिपन को बिल्कुल  न लें क्योंकि इस से आपकी तबियत  और ज्यादा खराब हो सकती है। आपको आपके डॉक्टर से पूछ कर ही इन रोग से पीड़ित होने के बावजूद नोट्रिपन ले सकते हैं वरना नही। 

  • आत्महत्या करने जाने का मन करना
  • डिप्रेशन होना 
  • किडनी की बीमारी होना
  • शुगर होना
  • हार्ट फेल होना।
  • काला मोतियाबिंद
  • वाहिकाशोफ(बिना दर्द के सूजन होना)
  • हृदय से जुड़ी कोई भी समस्या होना
  • स्किज़ोफ्रेनिया(व्यक्ति की सत्यतापूर्ण रूप से सोचने की और समझने की क्षमता को प्रभावित करता है)
  • थायराइड होना।
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज(दिल में खून का प्रवाह कम हो जाता है)
  • कैल्शियम की कमी होना
  • पोटेशियम की कमी होना
  • बाइपोलर डिस आर्डर(आप में इस प्रकार का परिवर्तन आता है कि आपका  मूड बदलता रहता है, जिस से आप बहुत ज़्यादा डिप्रेशन से घिर जाता है)

नोट्रिप्टीलिन  की कुछ मुख्य विशेषताएं क्या-क्या  है?(What are some salient features of Notriptyline tablet in hindi?)

  • नोट्रिटॉप 10 एम.जी टैबलेट शराब के साथ ज्यादा उनींदापन और शांति पैदा कर सकता है।
  • नॉर्पट 10 मिलीग्राम टैबलेट गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल  करने के लिए सुरक्षित नही  हो सकती है। अगर आप इस दवाई का सेवन कर रही है तो बिल्कुल न करें इस  से आपके शिशु पर दुष्प्रभाव हो सकता है। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई का इस्तेमाल न करे।
  •  अगर आप स्तनपान कराती है तो आप इस दवाई का प्रयोग नहीं कर सकती इस दवाई को लेते हुए इस से आपके शिशु को भी प्रॉब्लम हो सकती कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें से ही दवाई ले।
  •  जितना हो सके दवाई लेने के बाद मशीन जैसे यंत्र का काम ना करें वरना मशीन चलाना या गाड़ी चलाते समय सावधानी दी जानी चाहिए।
  •   अगर आपको किसी भी प्रकार की किडनी की समस्या है तो कृपया दवा लेने से पहले  अपने डॉक्टर से सलाह लें ताकि आप सतर्क रह सकें।
  •  अगर आपको किसी भी प्रकार की लिवर  की कोई दिक्कत है तो अपने डॉक्टर से जरूर सम्पर्क करें अपने आप से दवाई न ले।

खुराक के निर्देश क्या हैं?(What are the dosage instructions?)

दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें: अगर आप नॉर्टरीप्टीलाइन की एक खुराक  को भूल जाते है तो जैसे ही आपको याद आता हैं, तो इसे जल्द से जल्द ले लें। अगर दूसरी खुराक के समय हेतो अपनी मिस्ड खुराक को छोड़कर अपने नार्मल शेड्यूल पर वापस आ जाएं। खुराक दो बार बिल्कुल न ले।।

यह दवा कैसे काम करती है?(How does Notriptyline tablet work?)

नोरट्रिप 25 एम.जी टैबलेट  एक ट्राइसाइक्लिक एंटीड्रिप्रेसेंट है, नोरपीनेफ्राइन प्रीसिनेप्टिक रिसेप्टर्स को यह रोका करता है। यह बदले में नोरपीनेफ्राइन रीपटेक को रोकता है। यह सी.एन.एस के  में इसकी एकाग्रता उठाता है।

नोट्रिप्टीलिन 25 एम.जी टैबलेट  के इंटरैक्शन क्या है?(What is the interaction of Notriptyline 25mg Tablet?)

जब भी आप एक से ज्यादा  दवाई ले  लेते हैं या इसे किसी और तरल पदार्थ के साथ लेते है तो आपकी सेहत पर इसके  इंटरैक्शन होने का खतरा अधिक बढ़ जाता  हैं।

  • दवाओं के साथ इंटरैक्शन
    • मेज़ोलाम 7.5 एम.जी इंजेक्शन 
    • बेनाड्रिल डी.आर ड्राई कफ एक्टिव रिलीफ सिरप

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: How does Notriptyline tablet work?how to use notriptyline dosageNotriptyline dosageNotriptyline tabletNotriptyline tablet hindi meNotriptyline tablet in hindiprecautions before taking notriptylinesalient features of notriptylineWhat are Notriptyline tabletWhat are the dosage instructions?What are the side effects of notriptyline?What is the interaction of Notriptyline 25mg Tablet?which diseases is this medicine used
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top