Nicip tablet in hindi निसिप:उपयोग, खुराक,सावधानी,निष्कर्ष

निसिप टेबलेट क्या है? (What is Nicip tablet)

निसिप टेबलेट(Nicip tablet) का प्रयोग गाउट, कमर दर्द, दांत में दर्द, बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और बदन दर्द में इस्तेमाल किया जाता है। इस दवाई की ज्यादा मात्रा लेने से सीने में जलन, चक्कर या उल्टी जैसे समस्या हो सकती है।

निसिप टेबलेट के घटक (Ingredientes of Nicip Tablet)

निसिप में मुख्य तौर से दो तरह के साल्ट होते है पहला निमेसुलॉयड (Nimesulide) और पेरस्टामोल (Peracetamol)।

Nimesulide

इस साल्ट या घटक का प्रयोग तेज दर्द, मासिक धर्म के होने वाले दर्द के लिए, जोड़ों के दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है।

Paracetamol

इस साल्ट या घटक का इस्तेमाल शरीर के हिस्से में हल्के दर्द से लेकर माइग्रेन जैसे दर्द में भी किया जाता है इसके अलावा दांत दर्द, कान दर्द, सामान्य बुखार, जुकाम, मासिक धर्म के दर्द के दौरान भी किया जाता है।

निसिप टेबलेट का प्रयोग (use of a Nicip tablet)

हर दवाई को बीमारी के लक्षण के अनुसार ही लेना चाहिए और दवाई लेने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। निसिप का इस्तेमाल निम्नलिखित बिमारियों में किया जाता है। 

  • गाउट– इसे गठिया भी कहा जाता है जोड़ो में तेज दर्द या पैर के अंगूठे के जोड़ में दर्द गाउट होता है तो गाउट के दर्द में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • कमर में दर्द– अगर किसी व्यक्ति के कमर में दर्द हो रहा हो तो दर्द से निवारण के लिए निसिप का प्रयोग किया जा सकता है।
  • बदन दर्द- अगर किसी व्यक्ति का बदन टूट रहा हो या शरीर मे जकड़न लग रही हो तो इस दवाई को खाया जा सकता है।
  • सिरदर्द– सामान्य रूप से हो रहे सिरदर्द में भी यह दवाई खाई जाती है।
  • बुखार– अगर आपको सामान्य बुखार हो तो यह दवाई कारगर है। पर अगर बुखार लगातार बने रहे तो एक बार चिकित्सक की सलाह से दवाई ले।
  • दांत में दर्द– अगर दांत में दर्द हो तो इस दवाई को खाने से दर्द से निवारण मिल सकता है।
  • जोड़ों में दर्द– जोड़ों में दर्द होने पर इस दवाई को खा सकते है।

कैसे खाये यह निसिप टेबलेट(How to Take Nicip tablet)

वैसे तो कोई भी दवाई खाने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले। चिकित्सक की सलाह के बाद बीमारी के अनुसार ही दवाई खानी चाहिए। उसी प्रकार निसिप को खाने से पहले बीमारी के लक्षण को समझ ले और उसके बाद ही दवाई का सेवन करे। इस दवाई को गुनगुने पानी के साथ ले सकते है।

कब और कितनी मात्रा में खाये निसिप टेबलेट (when and how much to take Dose & Diseases)

अगर आपको गाउट, सिरदर्द, कमर दर्द, जोड़ो में दर्द, बुखार, दांत में दर्द, बदन दर्द इनमें से किसी भी बीमारी के लक्षण हो तभी यह दवाई खाएं। दवाई को खाने की मात्रा उस बीमारी की गंभीरता और मरीज की उम्र पर निर्भर करता है। हर किसी व्यक्ति के लिए दवाई की मात्रा बराबर नहीं होती क्योंकि किसी को ज्यादा खुराक की आवश्यकता होती है और किसी को कम खुराक की। हर रोगी और उनकी बीमारी अलग-अलग होती है। इसी वजह से इस दवाई की मात्रा मरीज की आयु, उसकी बीमारी, उसकी मेडिकल हिस्ट्री और अन्य दूसरे कारणों पर निर्भर करती है।

निसिप टेबलेट खाते समय क्या सावधानी बरतें (What are the precautions to be taken while eating Nicip Tablet)

इस दवाई के सेवन से आपके गुर्दे पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपको यह दवाई खाने के बाद ऐसी किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो इस दवाई का प्रयोग बंद कर दीजिए और चिकित्सक से इसके बारे में परामर्श कीजिये। इस दवाई को खाने से कुछ मरीजो के हृदय पर दवा के कुछ प्रभाव देखा गया है। हालांकि यह प्रभाव कम होता है पर फिर भी सावधानी बरतनी चाहिए। 

निसिप टेबलेट के साइड-इफेक्ट्स (Side Effects of Nicip)

  • इस दवाई के सेवन से व्यक्ति को सीने में जलन की शिकायत हो सकती है तो इस दवाई को खाते समय थोड़ी सावधानी अवश्य बरते।
  • निसिप को खाने से उल्टी की भी शिकायत हो सकती है।
  • निसिप के प्रयोग से कई बार आपको थकान भी महसूस हो सकती है। 
  • इस दवाई के इस्तेमाल से एनीमिया की भी शिकायत हो सकती है।
  • चक्कर आना भी इस दवाई का एक साइड-इफेक्ट है।

निष्कर्ष (Conclusion)

वैसे तो निसिप एक तरह से सेहत के लिए नुकसानदायक दवाई नही है फिर भी इस दवाई को खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। यह दवाई स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर कोई दुष्प्रभाव नही छोड़ती हैं। इस दवाई का किडनी पर भी कोई खास प्रभाव नही होता है। दरअसल इस दवाई में जैसे हम पहले जान चुके है कि दो साल्ट होते है nimesulide और paracetamol. 

निमेसुलिडे(Nimesulide) वास्तव में एक ऐसा रसायन होता है जो दर्द को उत्पन्न करने वाले रासायनिक तत्वों को बढ़ने से रोकता है और दर्द और सूजन से राहत दिलवाता है। वही paracetamol एक दर्द निवारक दवा होती है जो सामान्य दर्द को कम कर देता है।

इस दवाई को कुछ अन्य दवाईयों को खाने से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है इसीलिए अगर आप पहले से ही किसी अन्य बीमारी के लिए कोई भी दवाई खा रहे है तो इस दवा को शुर करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लीजिए कि क्या आप यह दवा खा सकते है या नही। और अंत मे यह भी ध्यान रखिये कि इस दवा का सेवन शराब के साथ बिल्कुल भी ना करे क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता है।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: findings of nicip tablethow to eat this Nicip tabletnicip tabletNicip tablet componentsnicip tablet in hindiside effects of nicip tabletuse of a Nicip tabletWhat are the precautions to be taken while eating Nicip TabletWhat is a Nicip tablet?when and how much to eat
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top