Eno Powder in Hindi : ईनो पाउडर क्या होती है? जानिए इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

ईनो पाउडर क्या होती है: What is eno powder

– ईनो पाउडर(Eno Powder in Hindi) एक आयुर्वेदिक औषधि होती है, इसको पानी में घोलकर पिया जाता है। इसमें ऐंटैसिड स्पार्कलिंग के पेय पदार्थ होते हैं। यह पेट से सम्बंधित सारि बीमारियों या तकलीफ़ों को दूर करता है।

– यह ज़्यादातर अपच, गैस या अम्ल, असिडिटी, पेट फूलना, मांसपेशियों की सूजन, ज़ख़ाम, ख़ून में असिडिटी, मधुमेह, गुर्दे की पथरियाँ, मूत्र के इन्फ़ेक्शन और ऐसी कुछ और बीमारियों के लिए उपयोग किया जाता है।

– तो चलिए इस लेख के माध्यम से, हम यह जानेंगे की ईनो पाउडर का उपयोग कैसे करते हैं, और उस उपयोग से का-क्या फ़ायदे और नुक़सान होते हैं।

ईनो पाउडर के उपयोग और फ़ायदे: Uses and benefits of eno powder in hindi

ईनो पाउडर का उपयोग नीचे दी गयी परिस्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है।

  • अपच
  • पेट की दिक्कत।
  • पेट फूलना
  • असिडिटी या गैस 
  • समान्य जुखाम में।
  • क़ब्ज़ 
  • डाइअबीटीज़ की बीमारी में।
  • ख़ून की अम्लता
  • फ़्लू 
  • गुर्दे की बीमारी
  • गुर्दे की पथरी
  • एसिट भाटा में अस्थाई राहत के लिए।
  • कम कैलोरी वाला स्त्रोत।

ऊपर दिए हुए लक्षणों में से कोई एक भी आपको महसूस हो, तो तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

ईनो पाउडर में मौजूद सामग्री : Ingredients of Eno Powder in Hindi

ईनो पाउडर (eno powder) में नीचे दी गयी सभी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है:

  • सोडियम कार्बोनेट (Sodium Carbonate)
  • सोडियम बिकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate)
  • सोडियम (Sodium)
  • अनहैडोर्स सिट्रिक एसिड (Anhydrouse Citric Acid)
  • सच्चारिन (Saccharin)

ईनो पाउडर के काम करने का तरीक़ा : How Eno Powder Works in Hindi

  • ऐंटैसिड स्पार्कलिंग के तत्व लिए, ईनो पाउडर, पानी में घुलकर पेट में होने वाली दिक्कातों को दूर करता है।
  • इन दिक्कतों में अपच, अम्ल, क़ब्ज़ इत्यादि समस्याओं का इलाज भी शामिल है। इस पाउडर को पानी के साथ ही दिया जाता है, और यह काफ़ी प्रभावशाली भी होता है।
  • इसके लेने के जल्दी ही, एक या दो मिनट में ही परिणाम दिखता है।

ईनो पाउडर के दुष्प्रभाव / नुकसान : Eno Powder Side Effect in Hindi

वैसे अगर देखा जाए तो ईनो पाउडर के इस्तेमाल से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, मगर ऐसे में आपको कोई भी दिक्कत होती है, तो आपको तुरंत ही अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

यहाँ हम आपको ईनो पाउडर से होने वाले दुष्प्रभाव दे रहे हैं:

  • पेट दर्द 
  • गैस बनना
  • उलटी
  • मतली
  • पेशाब बार -बार आना
  • पैरो में सूजन आना।
  • प्रजनन दोष

अगर आपको ऐसे किसी भी दुष्प्रभावों का पता चलता है, तो आप अपने चिकित्सक को जल्द से जल्द सम्पर्क करें और उनसे परामर्श करें।

ईनो पाउडर इस्तेमाल करने में चेतावनियाँ : Precautions in Hindi

ईनो पाउडर का उपयोग करने से पहले, एक बार आप अपने चिकित्सक को आप अपनी फ़िलहाल की स्थिति ज़रूर बताएँ। अगर आप किसी भी विटामिन का सेवन कर रहे हैं, तो इसको लेने से परहेज़ करें। अगर आप ईनो पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे दी गयी चेतावनियों पर ज़रूर ध्यान दें:

  • अगर आप डाइअबीटीज़ की बीमारी के मरीज़ हैं, तो इस को लेने से पहले अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर सुनें।
  • अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी सामग्री से कोई भी ऐलर्जी है, तो इसको लेने से पहले आप ज़्यादा जानकारी अपने चिकित्सक से लें।
  • अगर कोई महिला मरीज़ अपने शिशु को दूध पिला रही हैं, तो अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के समय, इस पावडर को लेने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले।
  • ईनो पाउडर का इस्तेमाल अपनी स्किन पर कभी ना करें।
  • ईनो पाउडर को कभी भी सूखा ना निगलें। इसे पहले पानी में मिलाएँ, और फिर तभी इसका सेवन करें।
  • अगर आपके पेट में कोई भी दिक्कत है, तो इसको ज़रूर लें, पर उसका इस्तेमाल करने से पहले, एक बार अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें।
  • इसको ज़रूरत से ज़्यादा मात्रा में ना लें।

ईनो पाउडर के साथ इंटरैक्शन : Interactions with Eno Powder

अगर आप ईनो पाउडर के साथ, एक ही समय, किसी और दवाइयों का, या फिर ऐसे उत्पादों को ले रहे हैं जो कि निर्देशित नहीं हैं, तो फिर उसका असर बदल सकता है।

यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इन्हीं कारणों से यह हो सकता है की शायद आपके शरीर पर दोनो दवाइयों का असर ना दिखे।

तो आप अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं, विटामिनों, और हर्बल सुप्पलेमेंटों के बारे में ज़रूर बताएँ, जिनका आप फ़िल्हाल उपयोग कर रहे हैं। इससे होगा यह कि आपके चिकित्सक उस दवा के पारस्परिक प्रभावों से बचने का काम करेंगे।

ईनो पाउडर नीचे दी गयी दवाओं और उत्पादों के साथ इंटरैक्शन की क्रिया करेगा:

  • ऐल्यूमिनीयम लवण 
  • एमफेटामाइन 
  • ऐस्प्रिन
  • बरबिटरटेस
  • बेंज़फेटामाइन
  • डेक्स्ट्रोअमफेटमाइन
  • डॉक्सीक्यकलाइन 
  • लिसडेक्षमफेटमैन 
  • लिथीयम 

ईनो पाउडर का इस्तेमाल कब ना करें : When not to use eno powder

इस पाउडर के लिए अतिसंवेदनशीलता या हाइपर-सेन्सिटिविटी  एक बड़ी दिक्कत है। इसके अलावा, यदि आपको नीचे दी गयी दिक्कतें हैं तो आपको ईनो पाउडर नहीं लेने की हिदायत दी जाती है

  • अंजानी वजहों से गुर्दे  में रक्तस्त्राव के लिए या इसके किसी भी सामग्री में ऐलर्जी 
  • हाई ब्लड प्रेशर 
  • कैल्शियम का ख़ून में नीचा लेवल 
  • गर्भवती होना, या गर्भवती होने की प्लानिंग, या शिशू को दूध पिला रहे हों
  • गुर्दे से संबंधित दिक्कतें 
  • लिवर की दिक्कतें 
  • ऐलर्जी 

ईनो पाउडर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण :Overdose Symptoms in Hindi

अगर आप इस पाउडर का आम खुराक से ज़्यादा मात्रा में लेना जारी रखते हैं, तो आपको इसके नुक़सान देखने को मिल सकते हैं। ईनो पाउडर को अधिक मात्रा में लेने के कारण नीचे दी गयी यह सारी समस्याएँ हो सकती हैं:

  • ज़रूरत से ज़्यादा पसीना आना।
  • दस्त लगना 
  • उलटी आना 
  • मतली होना 
  • कमजोरी आना 
  • चक्कर आना।

ईनो पाउडर -अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

खुराक छूटना
  • अगर आप इस दवाई की कोई भी डोसिज मिस कर देते हैं, तो जैसी ही आपको याद आए, तो तुरंत ही आप उस खुराक का सेवन करें। अगर आपके अगले खुराक का वक़्त पास आरहा है, तो जो खुराक छोटी है, उसको आप छोड़ दें। इसके बाद आप अपने डोसिज के स्केजूल को वापस बनाएँ, और फिर शुरू करें। 
  • कभी भी छूटी हुई खुराक को कवर करने के लिये आप ज़्यादा दवा ना लें। अगर आप लगातार अपनी दवा लेना भूल रहे हैं, आप अलार्म लगाएँ और ख़ुद को याद दिलवाएँ। आप इसके दूसरे विकल्पकि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने को कह सकते हैं।
ईनो पाउडर / Eno Powder का संग्रहण:
  • दवाओं को सीधी रोशनी और गरम तापमान से दूर रखें। इसे एक साधारण कमरे के तापमान पर रखें। कभी भी दवाओं को फ़्रीज़ में ना रखें और जैसे दिशा-निर्देश पैकेट पर प्रिंट किए गए हैं, उनका पालन करें।
  • दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें।
  • इन दवाओं को कभी भी नाली में ना बहाएँ क्योंकि ऐसी फेंकी हुयी गोलियाँ प्रकृति को हानि पहुँचा सकती हैं।

नोट: अगर आप ईनो पाउडर के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो आप अपने चिकित्सक या फ़ार्मसिस्ट से ज़रूर सम्पर्क करें।

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए

Category: उपचार जड़ी बूटीTagged: benefits of eno powderbenefits of eno powder in hindiEno PowderEno Powder in HindiEno Powder ka estemal kab na kreEno Powder ka upyogEno Powder ke bare me janariEno Powder ke bare me jankariEno Powder ke dushprabhavEno Powder ke faydeEno Powder ke kam krne ka tariaEno Powder ke nukshanEno Powder ke sath intractionEno Powder ko estemal krne me chetvaniEno Powder kya haiEno Powder kya hota haiEno Powder me mojud janakariEno Powder Overdose SymptomsEno Powder Overdose Symptoms in HindiEno Powder PrecautionsEno Powder Precautions in HindiEno Powder Side EffectEno Powder Side Effect in HindiHow Eno Powder WorksHow Eno Powder Works in HindiIngredients of Eno PowderIngredients of Eno Powder in HindiInteractions with Eno PowderUses of eno powderUses of eno powder in hindiWhat is eno powderWhen not to use eno powderईनो पाउडरईनो पाउडर इस्तेमाल करने में चेतावनियाँईनो पाउडर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षणईनो पाउडर का इस्तेमाल कब ना करेंईनो पाउडर के उपयोगईनो पाउडर के उपयोग और फ़ायदेईनो पाउडर के काम करने का तरीक़ाईनो पाउडर के दुष्प्रभावईनो पाउडर के नुकसानईनो पाउडर के साथ इंटरैक्शनईनो पाउडर क्या होती हैईनो पाउडर में मौजूद सामग्री
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top