कालपोल 650 टेबलेट क्या है (What is Calpol 650 Tablet)-
मुख्यता कालपोल 650(Calpol 650 Tablet) एक दर्द निवारक दवा है जो बुखार में इस्तेमाल की जाती है। कालपोल के उपयोग से बुखार में कमी आती हैं इसके अलावा इस दवाई का उपयोग सिरदर्द और मांशपेशियों के दर्द में आराम पाने के लिए किया जाता हैं।
कालपोल 650 टेबलेट के घटक (Ingredients of Calpol 650 tablet)
कालपोल में जो मुख्य घटक है और वो घटक है पेरस्टामोल (Paracetamol)। paracetamol एक दर्द निवारक साल्ट है जो बुखार और सिरदर्द को आगे बढ़ने से रोकता है।
कालपोल 650 टेबलेट का प्रयोग (Use of Calpol 650 tablet)
जैसाकि हम पहले यह पढ़ चुके है कि कालपोल में पेरासिटामोल साल्ट होता है और इसी वजह से इस दवाई का उपयोग बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। पेरासिटामोल का संबंध नॉन-स्टेरॉइडल एन्टी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स नाम के दवा समूह से है। दरअसल कालपोल में मौजूद पेरासिटामोल मस्तिष्क में मौजूद उन रासायनिक संदेशवाहकों के कार्यो में अवरोध उत्पन्न करते है जो दर्द और बुखार का कारण बनते है। कालपोल का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के लिए किया जाता है।
- बुखार- बुखार से पीड़ित व्यक्ति को कालपोल खाने की सलाह दी जाती है और बुखार में यह दवा काफी प्रभावी है।
- सिरदर्द- इस दवा का प्रयोग सिरदर्द में भी किया जाता है क्योंकि यह एक दर्द-निवारक दवा है।
- मासिक-धर्म का दर्द- कालपोल का इस्तेमाल महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में राहत पाने के लिए किया जाता है।
- दांत का दर्द- दाँतो में हो रहे दर्द को खत्म करने के लिए भी कालपोल का इस्तेमाल किया जाता है।
- जोड़ों में दर्द- जोड़ों में हो रहे दर्द में राहत के लिए कालपोल का प्रयोग किया जाता है।
इनमें से लिखी किसी भी बीमारी में कालपोल को लेने से पहले एक बार चिकिसक से परामर्श लेना आवश्यक हो जाता है।
कालपोल 650 टेबलेट को खाने का तरीका (How to Take Calpol 650 tablet )
वैसे तो किसी भी दवाई को खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पानी को हल्का सा गर्म कर ले। और फिर उस पानी से दवा ले। कुछ परिस्थितियों में चिकित्सक आपको पानी के अलावा दूध से भी दवाई लेने की सलाह दे सकते है।
कितनी मात्रा में ले कालपोल 650 टेबलेट (What amount of Dose)
कोई भी दवाई किस मात्रा में लेनी चाहिए यह निर्भर करता है उस बीमारी पर और मरीज की उम्र पर। हर मरीज की दवा की मात्रा अलग-अलग होती है। अगर बीमारी के लक्षण समझ आ जाये तो ही यह दवा लेनी चाहिए और इसके साथ ही एक बार डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लेना चाहिए। क्योंकि हर मरीज की बीमारी अलग होती है इसलिए दवा देने से पहले मरीज की मेडिकल हिस्टरी भी देखी जाती है।
अगर गलती से आप इस दवाई को निर्धारित मात्रा से ज्यादा ले चुके है तो तुरतं आपको डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा मात्रा में इस दवा को खाने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है और यह आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है।
कालपोल 650 टेबलेट लेते समय सावधानी ( Precautions while taking Calpol 650 Tablet)
वैसे तो यह दवाई बुखार, सिरदर्द, दाँत के दर्द इत्यदि बीमारियों में किया जाता है लेकिन अगर आपको पहले से ड्रग एलर्जी, गुर्दे की बीमारी, लिवर से जुड़ी बीमारी, शराब पीने की लत, न्यूट्रोपेनिया जैसी कोई भी शिकायत है इस दवाई का सेवन ना करे क्योंकि ऐसी स्थिति में इस दवा का सेवन शरीर के लिए घातक हो सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी दवाइयां है जिनके साथ इस दवाई के सेवन आपके जीवन के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है।
कालपोल के साइड-इफेक्ट्स (Side Effects of Calpol 650 tablet )
वैसे तो इस दवा को खाने से कोई ज्यादा साइड-इफेक्ट्स नहीं है लेकिन फिर भी इस दवा से जो भी साइड-इफेक्ट्स होते है वो हमारे लिए जानना जरूरी है।
- इस दवाई के सेवन से एलर्जी की शिकायत हो सकती है।
- शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ सकती हैं
- शरीर पर लाल चकते पड़ सकते है।
- किसी तरह की खुजली या जलन महसूस हो सकती है।
- कालपोल को खाने से दस्त की भी शिकायत हो सकती है
- इस दवा के असर से आपकी भुख पर भी असर पड़ सकता है।
- गुर्दे को नुकसान पहुँच सकता है।
- इस दवाई को खाने से स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम हो सकता है।
आपको जो भी साइड-इफेक्ट्स बताए गए है कालपोल दवाई के, यह सभी साइड-इफेक्ट्स इस दवाई पर हुए रिसर्च के अनुसार बताए गए है।
निष्कर्ष (Conclusion)
सरल शब्दों में अगर कहा जाए तो यह दवा यानी कि कालपोल बुखार, सिरदर्द जैसे सामान्य रोगों के लिये बेहतर दवाई है। लेकिन हम आपको एक बार फिर यह सलाह देंगे कि कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। अगर आपने शराब का सेवन कर रखा हों तो इस दवा का सेवन मत कीजिये क्योंकि जैसा हम सब जानते है कि शराब दवा के असर को कम करती है। और कई बार नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते है।
इस दवाई का उपयोग एक सीमित समय के लिए कीजिये जितना आपको डॉक्टर ने कहा है। साधारण शब्दो मे कहा जाए तो अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इस दवा का सेवन करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- कॉम्बिफ्लेम टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट
- न्युरोबियन फोर्टे टैबलेट
- सेफीक्सीम टैबलेट का उपयोग,लाभ और हानि
- शिलाजीत का उपयोग
- अनवांटेड 72
- डिस्प्रिन टैबलेट क्या है
- जिंकोविट टेबलेट क्या है?
- एसिक्लोफेनाक टैबलेट्स
- पेरासिटामोल टेबलेट
- नाइस(Nise) के उपयोग,दुष्प्रभाव,सेवन करते समय सावधानियां,चेतावनी
- Crocin in Hindi |क्रोसिन टेबलेट के फायदे,नुकसान,कुछ विशेष बातें
- Sinarest tablet in hindi सिनारेस्ट टेबलेट:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Montair LC in hindi मॉन्टेयर एल सी:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Normaxin in hindi नॉरमैक्सिन:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव,सावधानी
- Udiliv 300 in hindi उड़िलिव:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Nexito Tablet in hindi नेक्सिटो :खुराक,दुष्प्रभाव,संबंधीत सवाल
- Norflox tablet in hindi complete guide नॉरफ्लॉक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव
- Alprax tablet complete information अल्प्रेक्स:उपयोग,दुष्प्रभाव..
- Meprate Tablet in hindi मेप्रेट टेबलेट उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- M2 tone syrup in hindi एम 2 टोन सिरप:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Drotin -M Tablet in hindi ड्रोटिन एम टैबलेट:उपयोग,दुषप्रभाव,खुराक
- Megalis 20 mg Tablet in hindi मेगालिस:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Avil 25 Tablet एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव
- Oflox Oz Tablet ओफ्लोक्स ओज़ टेबलेट के बारे में सटीक जानकारी
- Nicip tablet in hindi निसिप:उपयोग, खुराक,सावधानी,निष्कर्ष