Blood Cancer in Hindi :ब्लड कैंसर क्या है? जानिये इसके कारण, लक्षण और उपाय

ब्लड कैंसर की जानकारी: Blood cancer information

  • ब्लड कैन्सर एक बहुत ही ख़तरनाक प्रकार का कैन्सर होता है। अगर इसका जल्दी पता लग जाए तो अच्छा है, तब इसका उपचार हो सकता है, नही तो इसके परिणाम अच्छे नही होते हैं। मरीज़ की तबियत इतनी ज़्यादा बिगड़ जाती है, कि उसकी मौत भी हो सकती है। 
  • यह बीमारी किसी भी अमर के इंसान को हो सकती है, मगर इसके होने की सम्भावना तीस साल से ज़्यादा के इंसानों में ज़्यादा होती है। अगर होम अध्ययनों को देखें तो यह बीमारी नब्बे प्रतिशत वयस्कों में, और सिर्फ़ दस प्रतिशत बच्चों में पायी जाती है। यह तो लोगों का भ्रम ही है की इसका उपचार सम्भव नही है, क्यूँकि अगर इसका वक़्त रहते पता लगा लिया जाए तो इसका सौ प्रतिशत उपचार सम्भव है। 
  • इससे मरीज़ को बिलकुल बचाया जा सकता है, अगर हम सही समय पर इसके लक्षणों का इलाज शुरू करवा दें। आज हम इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की इस रोग के क्या-क्या लक्षण होते हैं, और इसे कैसे बताया जा सकता है।
  • जब ख़ून की कोशिकाओं के DNA अगर टूट जाएँ या क्षतिग्रस्त हो जाएँ, तो उस इंसान को ब्लड कैन्सर हो जाता है। वैसे ब्लड कैन्सर जब होता है, तो सफ़ेद कोशिकायें अधिक टूटती हैं। पर इसके साथ, नयी-नयी ख़ून के सेल्ज़ भी पनपते रहती हैं और पुरानी कोशिकाएँ ख़त्म होती जाती हैं। 
  • मगर कई बार ऐसी सीरीयस स्थिति भी आती है, जिसमें नई रक्त के सेल्ज़ तो पनपती हैं ही, पर पुरानी कैन्सर की सेल्ज़ ख़त्म नही होती। यह ज़्यादा जगह लेने लगती हैं।
  • यह जो ख़ून की कोशिकाएँ होती हैं, जो पहले से ही कैन्सर से पीड़ित हैं, वह स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के काम करने में दिक्कत पैदा करती हैं। इसी प्रतिक्रिया से ख़ून में बीमार सेल्ज़ की संख्या तो बढ़ जाती है, और काम करने में समस्या भी पैदा करती हैं। अब आप समझ गए होंगे की ख़ून में बीमार सेल्ज़ की अनियंत्रित वृद्धि से उनकी  संख्या इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है, की स्वस्थ कोशिकाओं का काम ना बराबर डिकता है। इसी वजह से यह बीमारी जान लेवा बन जाती है। शरीर की सारी प्रणालियाँ ख़ून पर ही निर्भर करती हैं। जब वह ही सही तरीक़े से काम नही करेगा, तो  इसके नतीजे बहुत ज़्यादा गंभी बन जाएँगे।
कीमोथेरेपी क्या है?उसके फायदे,नुकसान,ट्रीटमेंट,आहार..

ब्लड कैंसर के प्रकार : Types of Blood Cancer in Hindi

ब्लड कैंसर के कुछ प्रकार नीचे दिए गए हैं : Blood Cancer in Hindi

  • ल्युकेमिया ब्लड कैंसर (Leukemia Blood Cancer):- इस प्रकार में कैंसर की कोशिकाएँ, ख़ून  बनाने की प्रणाली में दख़लंदाज़ी करते हैं। यह शरीर के ख़ून के साथ-साथ अस्थिमज़्ज़ा या बोने मैरो पर भी आक्रमण करता है।
  • लिंफोमाज ब्लड कैंसर (Lymphoma Blood Cancer):- यह प्रकार का ब्लड कैंसर, सफ़ेद रक्त सेल्ज़  पर असर डालता है।
  • मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर (Multiple Myeloma Blood Cancer) :- इस प्रकार के ब्लड कैंसर के मरीज़ विशेषकर वही बाँटे हैं, जो उम्र में बुजुर्ग लोग होते है|

ब्लड कैंसर होने की वजह : Reason of Blood Cancer in Hindi

  • यह बीमारी माता-पिता से उनके बच्चों में भी हो सकती है। यह इसलिए होता है, क्योंकि बच्चों में कैंसर के जींस, ट्रान्स्मिट जो जाते हैं।इसलिए कैन्सर के जींज़ भी इसकी बड़ी वजह होते हैं|
  • डाउन सिंड्रोम
  • रेडिएशन
  • कोई भी वायरस और HIV संक्रमण
  • धुम्रपान या शराब 
  • कमजोर इम्यून सिस्टम या क्षमता
  • एड्स

ब्लड कैंसर के लक्षण : Symptoms of Blood Cancer in Hindi

ब्लड कैंसर की वजह से  होने वाले लक्षण नीचे दिए गए  हैं।

  • एनेमिया 
  • बुखार आना और ठंड लगना
  • गले में सुजन
  • ख़ून निकलना या ब्लीडिंग 
  • निमोनिया 
  • भार  गिर जाना 
  • बार-बार इन्फ़ेक्शन होना|
  • सोते वक़्त पसीना आना|
  • बदन पर निशान पड़ना|
  • जल्दी थक जाना 
  • हड्डियों और जॉंट्स में पीड़ा
  • पेट में दिक्कतें आना 
  • आंतो और ग्रन्थियों का शेप बढ़ना
  • पेट के ऊपर के हिस्से में पीड़ा होना
  • चक्कर  या मत्तलि आना
  • उल्टी होना
  • ब्लड क्लाट या ख़ून का थक्का जमना|

ब्लड कैंसर का निरीक्षण

जैसे ही आप ब्लड कैन्सर के लक्षण देखें, तो आप तुरंत हाई अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें। इस समय आओका चिकित्सक आपके मेडिकल इतिहास को देखेगा क्योंकि या बीमारी एक हेरेडिटेरी या आनुवंशिक रोग भी है। चिकित्सक इसमें एनेमिया का निरीक्षण भी करते हैं। इसी वक़्त रक्त का निरीक्षण और बोने मैरो की जाँच भी होती है।

ब्लड कैंसर का इलाज : Treatment of Blood Cancer in Hindi

ब्लड  कैन्सर के उपचार के लिए निम्नलिखित प्रसिद्ध तरीक़ों का इस्तेमाल किया जाता है:
  • इन्डक्शन थैरेपी
  • कंसोलिडेशन थैरेपी
  • मेंनटेनेंस थैरेपी

ब्लड कैंसर के बारे में अध्ययन : Research of Blood Cancer in Hindi

  • कुछ ही समय पहले हुए अध्ययन के हिसाब से, अब ब्लड कैन्सर का उपचार सम्भव है। इंसानी शरीर अब ब्लड कैन्सर जैसे बड़ी बीमारी से लड़ सकता है, अब इसको खोज लिया गया है। बहोत समय तक यदि ब्लड कैन्सर हो जाए तो उससे जान जाने का रिस्क बना रहता था, मगर अब उससे लड़ने के तरीक़ों की खोज कर ली गयी है।
  • वाइट ब्लड सेल्ज़ या सफ़ेद रक्त कोशिकाओं में पाए जाने वाले प्रोटीन (CD-19-लिगेंड) का भी पता लगा दिया गया है। इसकी वजह से अब इसका उपचार सम्भव है। अब इस प्रोटीन द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सकता है।

क्या आप जानते थे ब्लड कैंसर के बारे में आवश्यक सूचना?

  • वैसे जिन व्यक्तियों में कैन्सर-पीड़ित कोशिकाएँ  होती हैं, उन्ही की केमोथेरपी होती है, और उन कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। मगर कुछ लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता काफ़ी कमज़ोर होती है या अगर कुछ लोगों में  अगर ठीक तरह से देख़बाल नाही किया जाए तो, उन लोगों में ब्लड कैन्सर के होने का डर बना रहता है।
  • जब रोगियों को दूसरी बार ब्लड कैन्सर हो जाता है, तो उन लोगों के जीने की सम्भावनाएँ बहुत ही कम हो जाती हैं। 
  • ब्लड कैंसर का उपचार तब ही होने के चैन्सेज़  है जब सेहत मंद ख़ून के सेल्ज़ को कोई हानि ना पहुंचे। पर ऐसा होना हर बार संभव नहीं  होता है|
  • रोगियों पर किए गए अध्ययनों के अनुसार ब्लड कैंसर से प्रिवेन्शन के तरीकों और रिस्क को कम करने के उपायों की भी खोजा की जा चुकी है|
  • हर साल क़रीब 75 लाख लोगों की मृत्यु की वजह ब्लड कैंसर होती है, मगर घबरानी की वजह नाही है। वैज्ञानिकों के हिसाब से, अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब ब्लड कैंसर पर हो चुके काफी अध्ययन कारगर हुए हैं|
  • आज कल, ब्लड कैंसर के उपचार के लिए, कुछ दवाएँ भी मरीज़ को दी जाती हैं।

कैंसर के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारिया

Category: उपचार बीमारीTagged: Blood CancerBlood Cancer hindi meBlood Cancer in HindiBlood cancer informationblood cancer ka ilajblood cancer ka nirikshanblood cancer ke lakshanblood cancer ke lakshan hindi meBlood Cancer ke prakarBlood Cancer ke prakar hindi meblood cancer ki jankariblood cancer ki vajahBlood Cancer kya haiChecking of Blood CancerChecking of Blood Cancer in HindiReason of Blood CancerReason of Blood Cancer in HindiSymptoms of Blood CancerSymptoms of Blood Cancer in HindiTreatment of Blood CancerTreatment of Blood Cancer in HindiTypes of Blood CancerTypes of Blood Cancer in Hindiwhat is blood cancer in hindiब्लड कैंसरब्लड कैंसर का इलाजब्लड कैंसर का निरीक्षणब्लड कैंसर की जानकारीब्लड कैंसर के प्रकारब्लड कैंसर के लक्षणब्लड कैंसर कैसे होता हैब्लड कैंसर क्या है?ब्लड कैंसर हिंदी मेंब्लड कैंसर होने की वजहरक्त कैंसर का इलाजरक्त कैंसर के कारणरक्त कैंसर के प्रकाररक्त कैंसर के लक्षणरक्त कैंसर क्या है
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top