Avil 25 Tablet in hindi:एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट (Avil 25 Tablet) एच के वर्ग का एंटीहिस्टामाइन है ये दवा एंटी एंटीकोलिनर्जिक और सेडेटिव भी है इसका उपयोग बहती नाक,छीक आना , राइनाइटिस , मोशन सिकनेस , आखों के इलाज के लिए किया जाता है ।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट के संरचना – Composition of Avil 25 Tablet

इसमें फेनमाइन मैलेट इसका सक्रिय तत्व है इस तत्व का मुख्य उद्देश्य एलर्जीक प्रतिक्रियाओ का इलाज करना है जैसे लाल चकते, बहती नाक ।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट मूल्य – Price

  • एक पते की 10 गोलिया एविल 10 मि. ग्रा 17.36 रुपए
  • एविल 25 मि. ग्रा की इन्जेक्शन 32. 20 रुपए

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट कैसे काम करता है – How Tablet Works

एविल 25 टैबलेट एक एल्केलामाइन है जो एंटीकोलिनर्जिक और साथ ही में सेडेटिव प्रभाव भी होता है । इसमें एक विशेष तत्व होता है फेनमाइन मैलेट जो एलर्जी के लिए जिम्मेदार तत्व को बढने से रोकता है ।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट के उपयोग – Uses of Avil 25 Tablet

  • इस दवा का इस्तेमाल किसी भी तरह के एलर्जी के लक्षणों को कम करने का काम करता है।
  • राइनाइटिस के लक्षणों से आराम के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  • एंजियोएडेमा- इस बिमारी में त्वचा के नीचे सूजन हो जाता है ये किसी दवा या वस्तु से एलर्जी हो सकता है। इस बिमारी का उपचार हिस्टामाइन द्वारा किया जाता है ।
  • कंजंक्टिवाइटिस – ये भी एलर्जी के ही लक्षण है ये हवा ,कण , परफ्यूम किसी भी चीज से हो सकता है।
  • एलर्जीक डर्मेटाइसिस – ये किसी चीज के ज्यादा देर संपर्क में रहने से होता है ये भी एक तरह की एलर्जी है इस रोग में भी इस दवा के इस्तेमाल से आराम मिलता है ।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट के दुष्प्रभाव – Side effects of Avil 25 Tablet

  • एकाग्रता की कमी
  • चक्कर आना
  • कान बजना
  • देखने में तकलीफ
  • उल्टी
  • मतली
  • पेशाब के वक़्त दर्द
  • मुँह और गले का फूलना

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट की सामान्य खुराक – Common dosage of Avil 25 Tablet

  • इन चीजो को ध्यान में रख कर एविल 25 की खुराक तय की जाती है
  • रोगी के स्वास्थ्य के अनुसार
  • आयु और वजन के अनुसार
  • रोग की गंभीरता
  • पहली खुराक का असर
  • दवा की प्रतिक्रिया और एलर्जी
  • आमतौर पर इसकी खुराक वयस्कों में और 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों में 1 से 3 खुराक हो सकती है ।
  • इस दवा को 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नही खाना चाहिए।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट के लिए चेतावनी – Warnings

  • अगर आप सुझी हुई अंडकोष के मरीज है तो इस दवा का उपयोग आपको नही करना चाहिए ।
  • अगर आप अवसाद ठीक करने वाली कोई भी दवा लेते है तो आपको इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए ।
  • जो भी महिला स्तनपान कराती है उन्हे इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए ।
  • जो भी महिलाए गर्भवती है उन्हे इस दवा को तब तक ना ले जब तक जरूरी ना हो और लेने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर सम्पर्क करे ।
  • जो भी रोगी ग्लूकोमा, साँस लेने में तकलीफ या लीवर संबंधीत विकार वाले रोगियों को इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए।
  • एविल 25 मि.ग्रा में थोडी मात्रा में शक्कर भी होता है इसलिए मधुमेह रोगियों को उपयोग में नही लाना चाहिए ।

एविल 25 मि. ग्रा टैबलेट का प्रभाव – effectiveness of Avil 25 Tablet

एविल दवा का असर खुराक लेने के 1 घंटे के अंदर देखा जा सकता है ।
एविल की दो खुराको के बीच 8 से 9 घंटे का अंतराल होना चाहिए ।

क्या अल्कोहल के साथ एविल का उपयोग करना चाहिए ?
नही किसी भी दवा का उपयोग अल्कोहोल के साथ नही करना चाहिए क्योंकि शराब में मौजूद ताशीर से इसकी विपरित प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है ।

क्या खान पान में परहेज रखने की आवश्यकता है?
नही इस दवा के सेवन करने के लिए खान पान में परहेज रखने की आवश्यकता नही है ।

क्या स्तनपान कराने वालीं महिलाओ को इस दवा का उपयोग करना चाहिए?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर करना चाहिए ।

क्या एविल को खाली पेट लिया जा सकता है?
नही इस दवा का उपयोग खाली पेट नही करना चाहिए ऐसा करने पर हो सकता है की इस दवा में मौजूद तत्व आपकी गैस से संबंधित समस्याओं को बढ़ा दे ।

क्या लक्षण ठीक होने के बाद एविल का उपयोग छोड़ सकते है?
हमेशा दवा का उपयोग बंद कटने से अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें क्योकि दवा अपनी पूरी असर दिखाए इसलिए इस दवा का उपयोग पूरा करना जरूरी है ।

क्या मासिक धर्म के वक़्त इस दवा का उपयोग किया जा सकता है ?
नही इस दवा का उपयोग मासिक धर्म के वक़्त नही करना चाहिए ।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: Avil 25 Tablet in hindiavil hindi meavil in hindiavil tablet in hindiCommon dosage of Avil 25 m.g. TabletComposition of Avil 25 Tableteffectiveness of Avil 25 TabletHow Tablet avil 25 m.g WorksPrice of avil 25 m.gSide effects of Avil 25 TabletUses of Avil 25 TabletWarnings of avil 25 m.g. tablet
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top