झंडू विगोरेक्स क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या है | Benefit And Side Effect Of Zandu Vigorex In Hindi

झंडू विगोरेक्स उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होती है, जिनमे यौन इच्छा की कमी होती है।यह यौन शक्ति को बढ़ाने में भी मदद करता है।इसके साथ साथ यह पुरुषों की अन्य सामान्य कमजोरी को भी दूर करने में मदद करता है। झंडू विगोरेक्स एक ऐसी आयुर्वैदिक असरदार और लाभकारी दवाई है जोकि टॉनिक के रूप में उपलब्ध है। यह दवा पुरानी होने के साथ-साथ बहुत किफायती भी है। यह आपको शादी शुदा जिंदगी में खुशहाल जीवन देने में मदद करती है, जो कि आज के समय में रिश्तो के बीच बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए एक शादीशुदा जिंदगी में बहुत ही जरूरी है।

आज के समय में जहां देश आधुनिकता की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, वहां युवा अपने कार्यो में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वह अपने रिश्तो को अहमियत कम देने लगे हैं जिसके कारण उन्हें टेंशन मानसिक तनाव जैसी स्तितिथि हो जाती है। अपनी इस व्यस्त दिनचर्या में इतने खो गए हैं कि उन्हें अपने खान-पान का भी होश नहीं रहता जिसके कारण उन्हें शारीरिक,मानसिक व मर्दाना कमजोरी हो जाती है और यह मर्दाना कमजोरी इस हद तक बढ़ जाती है कि इंसान को समय से पहले ही नपुसंक एवं बूढ़ा बना देती है। ऐसे में आपको एक ऐसी दवा की आवश्यकता होती है, जिससे आप अपनी इस कमजोरी से निजात पा सकें। इसके लिए आपको ऐसी आयुर्वेदिक औषधि चाहिए, जो कि आपको दोबारा जवान बना दे।

आज हम आपको एक ऐसी ही दवा जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है झंडू विगोरेक्स। यह औषधि आपको आपकी जिंदगी में खुशहाली देगी और आपके रिश्तो को मजबूती देगी।

झंडू विगोरेक्स क्या है?(What is Zandu Vigorex)

झंडू विगोरेक्स कैप्सूल एवं टॉनिक एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जो कि पुरुषों को समय से पहले होने वाली कमजोरी से निजात दिलाने में उनकी मदद करती है। यह पुरुषों में होने वाली शारीरिक कमियों को दूर करता है इसका समय से सेवन करने से बहुत लाभकारी होता है। इस औषधि को अश्वगंधा , शतावरी, कौंच बीज ,सफेद मूसली,गोक्षुरा, शिलाजीत, यशद भस्म,और कई अन्य जड़ी बूटियां जैसे, अभ्रक भस्म, प्रवाल भस्म, कपूर ,स्वर्ण भस्म, आदि जैसी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है। इस औषधि में उपलब्ध सामग्रियां पुरुष में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ने में मदद करता है साथ ही साथ किसी भी प्रकार के संक्रामक रोगों को फैलने से रोकता है और नपुसंकता का भी उपचार करता है।

इसमें उपलब्ध अश्वगंधा उपचार में एक स्थिरता देता है और लंबे समय तक के लिए प्रभावी होता है जायफल और आकरकर,लीपीदा के उत्तेजक के रूप में कार्य करती है। यह पुरुषों के लिए इतना फायदेमंद होता है कि दिन भर काम करने के बावजूद भी उन्हें थकान महसूस नहीं होने देता इसके साथ-साथ उन्हें फिट रखने में भी मदद करता है।

झंडू विगोरेक्स के फायदे(Benefit of Zandu Vigorex):-

  • झंडू विगोरेक्स में उपलब्ध औषधि आपको मानसिक तनाव से दूर रखता है। यह आपके मन की शांति प्रदान करता है, तथा आपका मानसिक चिंता एवं तनाव भी कम से कम होने देता है। इस मानसिक तनाव एवं चिंता के कारण आप अपने शरीर में उर्जा की कमी व कम ताकत अपने अंदर महसूस करते हैं, यह आपको अच्छे नहीं देने में मदद करता है ताकि आप अपनी नींद पूरी करने के बाद अपने माइंड को फ्रेश रखता है।
  • झंडू विगोरेक्स में ऐसे बहुत से गुण व ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कि पुरुष को थकान महसूस नहीं होने देता और उन्हें पूरे दिन फुर्तीला बनाए रखता है। यह उन पुरुषों के लिए मुख्य रूप से कार्य में आता है जो कि जल्दी जल्दी थक जाते हैं और जिनमें ऊर्जा का स्तर बहुत ही कम होता है।
  • यह औषधि आपको यौन प्रदर्शन में भी बहुत असरदार होता है वह पुरुष जिनकी यौन में इच्छा कम हो गई है यह औषधि उनकी यौन इच्छा को बढ़ाने में बहुत ही लाभकारी साबित होती है और उनकी कामेच्छा को बढ़ाती हैं।
  • झंडू विगोरेक्स आपको गठिया जैसी बीमारियों से भी बचाता है। विशेषतः ओस्टियोआर्थराइटिस जैसे गंभीर मामले में यह आयुर्वेदिक दवाई अन्य दवाइयों के साथ उपयोग की जा सकती है।
  • आज के समय की गतिविधियों को देखते हुए लोग इतने हद तक थक जाते हैं कि जैसे जैसे दिन निकलता है उसके साथ-साथ उनके शरीर में बहुत अत्यधिक दर्द होने लगता है। झंडू विगोरेक्स आपको शारीरिक दर्द में भी लाभकारी होता है। इसमें उपलब्ध सफ़ेद मुस्ली, गोखुरा, जायपाल और अश्वगंधा, कांच बीज, विगोरैक्स मांसपेशियों में लैक्टिक को बढ़ाती है जिससे आपकी मांसपेशियां कमजोर नहीं होती और आपको दर्द नहीं होने देती।
  • आज के समय में बहुत से ऐसे खेल है जिनमें खिलाड़ियों को सहनशक्ति और एक मजबूत प्रदर्शन दिखाना होता है, जिसके लिए उनकी बॉडी का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक होता है। इन खेलों में  अपना मजबूत प्रदर्शन दिखाने के लिए बहुत से प्रतियोगी ऐसे है जो कि झंडू विगोरेक्स का प्रयोग करते हैं ताकि वह अपनी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके जीत हासिल कर सके।
  • यह औषधि आपके डाइजेशन सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करती है एवं वेट गेन (weight gain) करने में भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • इस औषधि में कुछ इस प्रकार जड़ी बूटियों का मेल किया गया है जिससे पुरुष को शारीरिक शक्ति मिलती है जिसका पूरा पूरा असर उसके शादी शुदा जिंदगी में दिखता है, जिससे वह अपने partner को संतुष्ट कर पाता है।
  • अतः यह औषधि पुरूष को एक प्रकार से न्यू जीवन (new life) प्रदान करती है।

झंडू विगोरेक्स के नुकसान (Side Effect Zandu Vigorex):-

जैसे कि हम सभी ने देखा कि झंडू विगोरेक्स एक आयुर्वेदिक तत्वों से बनी आयुर्वेदिक औषधि है जिसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है परंतु फिर भी इस औषधि का उपयोग करते समय में कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • यह कैप्सूल आपको खाना खाने के 1 घंटे बाद लेना चाहिए। यदि आपको कमजोरी ज्यादा महसूस होती है तो दूध के साथ आपको यह लेना चाहिए।
  • यह कैप्सूल या टोनी को लेते समय आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाये। और इसका प्रयोग तुरंत बंद कर दे।
  • इसका इस्तेमाल से महीने से ज्यादा नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका साइड इफेक्ट शुरू हो जाता है।
  • हो सकता है कि कई बार आपको इसके साइड इफेक्ट महसूस ना हो, परंतु के अंदर ही अंदर आपको इसके side effect होते जाते है। इसे use करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

11 thoughts on “झंडू विगोरेक्स क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या है | Benefit And Side Effect Of Zandu Vigorex In Hindi

    1. हरीश जी किसी भी दवा को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए|
      थैंक यू

  1. क्या झंडू विगोरेक्स गोल्ड कैप्सूल का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की राय के लिए जा सकता है या नही किर्पया जरूर रिप्लाय कीजिये धन्यबाद

    1. किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही आप दवा का सेवन करना प्रारम्भ करे।

    1. कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करे।

      1. डॉक्टर की सलाह लिए बगैर किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top