टाइफाइड क्या है?(What is typhoid fever?)
Table of Contents HIDE
टाइफाइड के बुखार(Typhoid fever in hindi) को ‘मियादी बुखार’ के नाम से भी जाना जाता है। यह भी एक प्रकार का संक्रमण रोग है, जिसके कारण या तेजी से फैलता है। यह बुखार बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। यह संक्रमित रोग गंदे पानी से नहाने तथा गंदे पानी से बने भोजन को खाने से तथा गंदा पानी पीने से भी फैलता है। यह एक सेलमोनेला टायफाई नाम के बैक्टीरिया के द्वारा फैलता है अगर घर में किसी भी आदमी को टाइफाइड है तो घर के और भी सदस्यों को यह संक्रामक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
टायफाइड के कारण(Causes of Typhoid fever in hindi) :-
टाइफाइड की कुछ प्रमुख कारण निम्न है
- गंदे शौचालय का उपयोग करना,
- हाथों को ठीक प्रकार से ना धोना,
- गंदी जगहों पर भोजन करना,
- गंदी जगह पर भोजन बनाना,
- सब्जी को बिना धुले पकाना,
- दूषित दूध से बने उत्पादों का सेवन करना,
- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी टाइफाइड होता है इत्यादि।
टायफाइड के लक्षण (symptoms of typhoid fever):-
- बुखार काफी तेज होना (103°F या 104°F),
- इसमें बुखार की अवधि 1 से 2 हफ्ते होती है,
- पेट में दर्द होना,
- भूख का ना लगना,
- सिर तथा शरीर के अन्य भागों में दर्द का अनुभव होना,
- सुस्ती लगना,
- दस्त की शिकायत होना,
- कब्ज की शिकायत होना इत्यादि।
टायफाइड के प्राथमिक इलाज(primary treatment for typhoid) :-
टाइफाइड होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें परंतु कुछ प्राथमिक उपचार भी निम्न हैं जो कि आप कर सकते हैं
- तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं,
- O.R.S. का घोल बनाकर पिए,
- खट्टे पदार्थों का सेवन करें जिससे शरीर की गर्मी बाहर निकलेगी तापमान सामान्य होगा,
- लहसुन अधिक मात्रा में खाएं,
- तुलसी की पत्ती को चाय तथा तुलसी से बने अन्य पदार्थों के साथ सेवन करें,
- लौंग का सेवन करें जिससे उल्टी दस्त में आराम मिलेगा,
- केले खाएं जिससे बुखार तथा दस्त में आराम मिलेगा,
- छाछ तथा मट्ठा पियें जो कि निर्जलीकरण से निकलेगा।
टायफाइड से बचाव(prevention of typhoid) :-
- हमेशा कुछ भी खाने से भी पहले हाथ धुलना चाहिये जिससे बैक्टीरिया शरीर में ना जाएं,
- शौच से आने के बाद भी अच्छे से हाथ धुले,
- घर में पैदा हो रही कीटों की सफाई करें तथा मक्खी और तिलचट्टा से भी बीमारियां फैलती है,
- जल को कहीं भी इकट्ठा ना होने दें एक अच्छी जल निकासी प्रणाली बनाएं,
- पानी को खुला ना रखें,
- भोजन को स्वच्छ स्थान पर बनाएं एवं खाएं,
- टाइफाइड से बचाव के लिए टीके उपलब्ध हैं उन्हें लगवाना चाहिए।
कुछ और जानकारिया बुखार के बारे में जो की आपके दैनिक जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
- What is malaria? Types and symptoms of malaria|मलेरिया क्या है मलेरिया के प्रकार और लक्षण
- What is Viral Fever, Due to viral fever|वायरल बुखार क्या है,वायरल बुखार होने के कारण
- Fever(बुखार) क्या होता है? कारण, लक्षण, इलाज एवं इससे बचाव
- Dengue fever(हड्डी तोड़ बुखार) ?कारण,लक्षण,प्राथमिक इलाज,बचाव
- Chikungunya fever(चिकनगुनिया)क्या है?कारण,लक्षण,इलाज,बचाव