कैंसर कई प्रकार के होते हैं और उन प्रकारों में से बोंन का कैंसर(Bone Cancer) एक मुख्य और घातक कैंसर में से एक है। आए दिन कैंसर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग इस कैंसर के प्रभाव से पीड़ित है।कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है समय पर इलाज ना मिलने पर रोगियों की जान भी जा सकती है। इसीलिए बोंन के कैंसर के लक्षण देखते ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
तो ऐसे में से सबसे पहले हम आपको बताते हैं आखिर बोन कैंसर होता क्या है तो चलिए जानते इसके बारे में पूरी जानकारी-
बोंन कैंसर क्या है( What’s Bone Cancer)
बोंन कैंसर का तात्पर्य हड्डियों के कैंसर से होता है।यह दरअसल हड्डियों में घातक ट्यूमर के रूप में विकसित होता है। जो हड्डियों को प्रभावित करके स्वस्थ ऊतकों को भी नष्ट कर देता हैं। इन हड्डियों के कैंसरो को दो भागों में बांटा गया है।
1.प्राथमिक
2.माध्यमिक हड्डियों
प्राथमिक और माध्यमिक कैंसर के दो वर्ग है।यह प्राथमिक और माध्यमिक कैंसर कोशिकाओं की हड्डियों में पनपते हैं। धीरे धीरे पूरी हड्डियों में फैलना आरंभ कर देते हैं और फैलते ही जाते हैं।प्राथमिक हड्डियों का ट्यूमर हड्डियों में अस्थि कैंसर सार्कोमा कहलाता है।
सार्कोमा कैंसर वह कहलाते हैं जो हड्डी रेशेदार मांसपेशियां तक रक्त वाहिनी वसा ऊतकों में पैदा होते हैं और साथ ही साथ पूरे शरीर में पूर्ण रूप से विकसित होते जाते हैं। बोंन कैंसर को सार्कोमा कैंसर कहा जाता है या हड्डियों में कहीं भी विकसित हो सकते हैं। बोंस का कैंसर हड्डियों में दर्द पैदा करने के साथ ही साथ जिन हड्डियों में उत्पन्न होता है उन हड्डियों को खोखला कर देता है। हड्डियों का नियंत्रण नहीं रह जाता है पैदल चलने में कदम लड़खड़ा लगते हैं और सूजन बढ़ती जाती है। जैसे जैसे कैंसर बढ़ता जाता है हड्डियां धीरे-धीरे और कमजोर पर होती जाती हैं। बोंन के कैंसर में हड्डियां ज्यादातर उन हड्डियों पर आक्रमण करती है जिन हड्डियों से यह कैंसर की शुरूआत होती है।
बोंन कैंसर के लक्षण ( Symptoms Of Bone Cancer)
- धीरे-धीरे शरीर में जगह जगह पर गांठ होना शुरू हो जाता है।
- आपका वजन भी कम होने लगता है।
- जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा होने लगती है।
- हहड्डियों मैं दर्द होना शुरू हो जाता है।
- हड्डियां कमजोर होती जाती है किसी भी कार्य करने की क्षमता नहीं रखती हैं।
- धीरे-धीरे हड्डी अपना कैल्शियम खोती जाती हैं।
- सेल्स धीरे-धीरे नष्ट होते जाते हैं और सेल्स में कैंसर कोशिकाएं उत्पन्न होने लगती है।
बोंन कैंसर के कारण( Reasons For Bone Cancer)
- हमारे शरीर में रोज नए सेल्स बनते हैं और पुराने सेल्स नष्ट होते हैं इन सेल्स की प्रक्रिया द्वारा भी बोंस कैंसर होने की संभावना उत्पन्न हो जाती है।
- बोंन कैंसर शरीर के एक हिस्सों से शुरू होता है और धीरे धीरे पूरे शरीर में फैलना शुरू हो जाता है।
- अनुवांशिक गड़बड़ी होने के कारण भी बोंन कैंसर होने की संभावना रहती है।
- पेट की समस्या द्वारा भी बोंस के कैंसर की समस्या होने की आशंका होती है पेट का रोग बोंन के कैंसर को प्रभावित करता है।
- बोंन कैंसर में हड्डियां काफी दर्द से प्रभावित हो जाती है।
बोंन कैंसर के इलाज(Treatment)
कैंसर बोन के इलाज के लिए डॉक्टरों ने विभिन्न विभिन्न तरह के तरीके निकाल रखे हैं प्रतिक्रिया द्वारा डॉक्टरों ने इस समस्या से रोगियों का बचाव करने के लिए विभिन्न प्रकार की क्रिया इस्तेमाल की है जिससे कि इस कैंसर से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके और रोगी की जान की सुरक्षा की जाए। बोंस कैंसर को नष्ट को करने के लिए डॉक्टरों ने अपना पूरा योगदान दिया है।
- जिस अंग में कैंसर फैला होता है सर्जरी द्वारा उन अंगों को काटकर कैंसर कोशिकाओं को निकाल दिया जाता है और उनके साथ ही साथ कुछ स्वच्छ कोशिकाओं को भी निकाल दिया जाता है। कि दोबारा कैंसर होने की कोई संभावना ना रहे।
- हाई रेडिएशन थेरेपी द्वारा डॉक्टर बोंस कोशिकाओं को नष्ट करने का प्रयास करते हैं। यह रेडिएशन थेरेपी काफी सफल रही है।
- बोंन कैंसर की समस्याओं को दूर करने में कीमोथेरेपी और रेडिएशन काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
- बोंन कैंसर की सर्जरी में डॉ रोग ग्रस्त स्थानों को काटकर निकाल देते हैं और उसके स्थान पर मेटल का प्रयोग करते हैं। जिस स्थान को डॉक्टर काटते हैं उस स्थान की नाप के अनुसार डॉक्टर अपनी सर्जरी में मेटल का इस्तेमाल करते हैं।
- डॉक्टर रोगियों को दवाओं का भी पूर्ण रुप से ध्यान देने की सलाह देते हैं। जिससे रोगी इस रोग से जल्द से जल्द आराम पा सकें।
बोन कैंसर के घरेलू उपाय
- ग्रीन टी
हड्डी के कैंसर से निजात पाने के लिए आपको रोजाना ग्रीन टी पीना चाहिए। दरअसल ग्रीन टी एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर है और इसमें बहुत से तत्व है जो कैंसर से बचाते हैं।
- विटामिन डी
यदि आप रोजाना सुबह सुबह धूप में बैठेंगे तो आपको हड्डी के कैंसर से जल्द ही आराम मिल जाएगा। यह ऐसा होता है क्योंकि युवी किरणें विटामिन डी से भरपूर होती हैं और जब वह त्वचा पर पड़ती है तो बोन कैंसर से जल्दी ही निजात मिल जाती ह।
बोंन कैंसर होने पर शरीर किस प्रकार से काम करता है और शरीर को इन कैंसर से किस तरह से हानियां पहुंचती है। जिस प्रकार बोन कैंसर वर्तमान समय में इतने रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है इसको देखते हुए भारत सरकार अस्पतालों और सभी गांवों और शहरों में मुफ्त रीटा जैसी व्यवस्थाएं भी शुरू कर रही हैं। यदि आपके घर में भी कोई बोन कैंसर से पीड़ित है तो जल्द से जल्द उनका समय पर इलाज करवाएं क्योंकि ऐसे में सावधानी ना व्रत था आपके चाहने वालों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है।
कैंसर के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारिया
- Cancer:कैंसर क्या है?कैंसर के प्रकार,लक्षण,इलाज
- Skin Cancer(त्वचा कैंसर)?प्रकार,कारण,मेडिकल उपाय,घरेलू उपाय
- Brain cancer(ब्रेन कैंसर)?कारण,लक्षण,बचाव,घरेलू उपाय
- मुंह का कैंसर क्या होता है?मुंह के कैंसर के प्रकार,मुंह का कैंसर बहुत सारे कारणों से हो सकता है?मुंह के कैंसर के लिए चिकित्सा उपचार,मुंह के कैंसर के घरेलू उपाय
- Oral cancer(मुंह का कैंसर)प्रकार,कारण,चिकित्सा उपचार,घरेलू उपाय
- Liver cancer(लिवर कैंसर)?लक्षण,बचाव,साइंटिफिक-घरेलू उपाय
- Thyroid Cancer(थायराइडकैंसर)?लक्षण,प्रकार,साइंटिफिक-घरेलू उपाय
- Eye cancer(आई कैंसर)?,लक्षण,जोखिम कारक,चिकित्सा उपचार
- Ear cancer ईयर कैंसर क्या है?लक्षण,साइंटिफिक उपाय,घरेलू उपाय
- Stomach cancer(पेट दर्द)क्या है?लक्षण,कारण,उपचार,घरेलू उपाय