अनवांटेड 72(unwanted 72) एक गर्भ निरोधक गोली है। इसका उपयोग अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है जब स्त्री और पुरुष के द्वारा असुरक्षित योन सम्बन्ध बनाया जाता है । या उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया कंडोम फट जाता है तो गर्भ ठहरने की सम्भावना बड़ जाती है। इस स्थिति में गर्भ को ठहरने से रोकने के लिए अनवांटेड 72(unwanted 72) का उपयोग किया जाता है । ध्यान रहे इस गोली का उपयोग गर्भ ठहरने के 72 घंटे के अंदर किया जाता है ।यदि गर्भ ठहरने के 72 घंटे बाद इसे लिया जाए तो इसका गर्भ पर कोई असर नहीं पड़ता है। आजकल बाजार में कई तरह के गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध है । सेक्स आनंद और परिवार नियोजन बनाये रखने के लिए हम कंडोम और गर्भ निरोधक गोली का उपयोग करते है ।असुरक्षित योन सम्बन्ध और गर्भ निरोधक की असफलता के 72 घंटे के भीतर यदि अनवांटेड 72 ली जाये तो गर्भ के ठहरने की सम्भावना खत्म हो जाती है । अनवांटेड 72(unwanted 72) किसी-भी नज़दीकी दवा की दुकान से मिल जाती है।
अनवांटेड 72 का उपयोग गर्भ के ठहरने के 72 घंटे के भीतर किया जाता है ।अनवांटेड 72 को खाना खाने के बाद पानी के द्वारा लिया जाता है|
यदि गोली लेने के तुरंत बाद उल्टी हो जाती है तो यह गोली उल्टी के साथ बाहर निकल जाती है इस स्थिति में गोली का गर्भ के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । यह एक आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली है ।
अनवांटेड 72 गर्भावस्था को रोकने में बहुत ही प्रभावी है, अगर असुरक्षित सेक्स के पहले 72 घंटों में इसका उपयोग किया जाए तो यह गर्भ को ठहरने से रोक सकती है । इसका उपयोग तब किया जाता है जब आपका प्राथमिक गर्भ निरोधक उपाय फेल हो जाए। अनवांटेड 72 का निर्माण मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के द्वारा किया जाता है और इसको बाजार में बेचा जाता है। यह एक स्ट्रीप में एक टेबलेट की पैकेजिंग में उपलब्ध होती हैं।
पीरियड पर इसका प्रभाव – Its effect on period
- पीरियड के समय में बदलाव हो सकता है पीरियड जल्द या देरी से भी आ सकते है।
- पीरियड के समय रक्तस्राव कम या ज्यादा हो सकता है ।
- पीरियड के बिच में थोड़ा रक्तस्राव का होना
- पीरियड के समय रक्तस्राव और उसके पैटर्न में बदलाव हो सकता है ।
- यह एक आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली है
- असुरक्षित योन सम्बन्ध बनाये जाने के 24 घंटे के अंदर यदि अनवांटेड 72 को लिया जाये तो यह अधिक प्रभावी होती है ।
- अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट नहीं के बराबर है यह एक अच्छी आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली है ।
- असुरक्षित सेक्स के बाद इसे जल्द से जल्द लिया जाना चाहिए
- इसका उपयोग गर्भ को ठहरने से रोकने के लिए किया जाता है ।
- सेक्स आनंद और परिवार नियोजन को बनाये रखने के लिए गर्भ निरोधक का इस्तेमाल किया जाता है
- अनवांटेड 72 का उपयोग प्रतिदिन नहीं करना चाहिए
- अनवांटेड 72 के उपयोग से अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिलता है ।
- और यह जनसंख्या को नियंत्रण करने में भी मदद करती है ।
- यह किसी और योन संक्रमण से सुरक्षा नहीं देती है ।
- 72 घंटे के बाद इसे खाने से कोई फायदा नहीं होता है ।
- इसे खाने के बाद आपको उल्टी और बेचैनी हो सकती है ।
- इसे खाने के बाद पेट दर्द की समस्या हो सकती है ।
- इसे खाने से सिर दर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है ।
- अनवांटेड 72 के खाने से यदि एलर्जी की समस्या हो तो इसे नहीं खाना चाहिए
- इससे पीरियड के समय में बदलाव हो सकता है ।
- इसे एक नियमित गर्भ निरोधक के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- अनवांटेड 72 से गर्भपात नहीं होता यह केवल गर्भ को ठहरने से रोकती है ।
- अनवांटेड 72 को एक नियमित गर्भ निरोधक के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- इसका उपयोग लगातार और बार बार नहीं करना चाहिए