उड़िलिव ३०० क्या है(What is udiliv 300)
udiliv 300 दवा का उपयोग मुख्य रूप से लिवर संबंधित विकारो में किया जाता है , इसे मुख्य रूप से लिवर सिरोसिस , फैटी लिवर , पित्ताशय में पथरी को घोलने में किया जाता है उड़िलिव में मुख्य रूप से एक एसिड है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल द्वारा निर्मित कणो को गलाता है और पथरी के खतरे कम करता है छोटे पथरी को मात्र इस दवा के उपयोग से गलाया जा सकता है अगर पथरी बड़ी होगी तो आपको सर्जरी का सहारा लेना पड़ सकता है।
उड़िलिव ३०० के उपयोग(Uses of Udiliv 300)
उड़िलिव ३०० का प्रयोग इन विकारो में किया जाता है
- सिरोसिस – इस बिमारी में ये लिवर के सूजन को कम करता है ये ज्यादातर शराब पीने वालो को होता है।
- पित्ताशय की थैली – पित्ताशय की थैली में पथरी हो जाने पर ये उन कणो को भंग करने का काम करता है।
- फैटी लिवर – इस बिमारी में भी इसका प्रयोग किया जाता है , लिवर संबंधित विकार को ठीक करने के लिए किया जाता है।
उड़िलिव ३०० कैसे काम करता है(How does Udiliv 300 work)
उड़िलिव ३०० में मुख्य रूप से उर्सोडॉक्सिकोलिक पाया जाता है ये एक प्राकृतिक अम्ल है जिसका प्रयोग पित्त की पथरी को घोलने के लिए किया जाता है , ये कोलेस्ट्रॉल से होने वाली पथरी को भी गला सकता है लिवर संबंधित विकारो में ये अम्ल संजीवनी से दर्जा रखता है।
- उड़िलिव की संरचना
- उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड 300 मि.ग्रा.
उड़िलिव कैसे ले (How to take uralive)
- उड़िलिव टैबलेट के रूप में मार्केट में उपलब्ध है।
- उड़िलिव को पानी के साथ लिया जाता है , इसे बिना चबाए बिना तोड़े साबुत लेना चाहिए।
- दवा को ठीक तरह से समझने के लिए दवा की साथ दी गई लीफलेट का उपयोग करे।
सामान्य तौर पर उड़िलिव ३०० दी जाने वाली खुराक (Usual dose given to Udiliv 300)
- इस दवा में हर वयक्ति की खुराक की मात्रा अलग हो सकती है क्युकि दवा की खुराक चिकित्सक रोग की गंभीरता उम्र वजन के हिसाब से तय करता है।
- वयस्कों में इसकी खुराक दिन में २ से तीन बार भी हो सकती है क्युकी दवा उसकी गंभीरता के अनुरूप दी जाती है।
- दवा अचानक बंद ना करे दवा लेना तभी बंद करे जब आपका चिकित्सक कहे।
उड़िलिव ३०० संबंधित पूछे जाने वाले सवाल(Related Questions)
- यदि ज्यादा मात्रा में उड़िलिव खा लिया जाए तो क्या होगा -किसी भी दवा की अधिकता जानलेवा हो सकती हैं ऐसा होने पर तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करे किसी अप्रिय घटना को होने से टाले।
- यदि उड़िलिव की खुराक लेना याद ना रहे तो क्या करे -यदि उड़िलिव की खुराक छूट जाए तो तुरंत ले और अगर दूसरी दवा का वक़्त हो गया हो तो उस खुराक को ना ले ये किसी भी दवा की अधिक खुराक किसी अप्रिय घटना को आमंत्रण हो सकता है इसलिए दवा अपनी खुराक के अनुसार ले क्युकी चकित्सक आपकी दवा की खुराक आपकी उम्र , वजन और रोग इतिहास को ध्यान में रखते हुए आपकी खुराक तय करता है।
उड़िलिव का प्रयोग नहीं करना चाहिए(Uraliv should not be used)
- एलर्जी – जिन्हे भी उर्सोडॉक्सिकोलिक से एलर्जी है उन्हें इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए
- दिल के रोग – जिन्हे भी दिल से जुड़े पुराने रोग है उन्हें इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए
उड़िलिव के दुष्प्रभाव (Side effect Of Udiliv)
- उलटी
- खराब मल
- चक्कर आना
- सर दर्द
- पेट की खराबी
- मतली
- कब्ज
- नाक बंद
- मल के साथ खून
मार्किट में उपलब्धता (Availability in the market)
उडिलिव 300 वेरिएंट | मूल्य |
उडिलिव 150 मि.ग्रा टेबलेट | 297.52 रूपए की 15 टेबलेट्स |
उडिलिव 450 मि.ग्रा. टेबलेट |
370 रूपए की 10टेबलेट्स |
उडिलिव 600 मि.ग्रा. टेबलेट | 474.98 रूपए की 10 टेबलेट्स |
उडिलिव 75 मि.ग्रा./इंजेक्शन | 72.50 रूपए की 10 गोलियां |
यह दवा जब भी लेने जाए डॉक्टर द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन साथ लेकर जाए क्यूंकि ये दवा एच अनुसूचित है।
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- कॉम्बिफ्लेम टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट
- न्युरोबियन फोर्टे टैबलेट
- सेफीक्सीम टैबलेट का उपयोग,लाभ और हानि
- शिलाजीत का उपयोग
- अनवांटेड 72
- डिस्प्रिन टैबलेट क्या है
- जिंकोविट टेबलेट क्या है?
- एसिक्लोफेनाक टैबलेट्स
- पेरासिटामोल टेबलेट
- नाइस(Nise) के उपयोग,दुष्प्रभाव,सेवन करते समय सावधानियां,चेतावनी
- Crocin in Hindi |क्रोसिन टेबलेट के फायदे,नुकसान,कुछ विशेष बातें
- Sinarest tablet in hindi सिनारेस्ट टेबलेट:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Montair LC in hindi मॉन्टेयर एल सी:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक
- Normaxin in hindi नॉरमैक्सिन:उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव,सावधानी