Revital H in Hindi:रिवाइटल एच वुमन टैबलेट इन हिंदी

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट(Revital H in Hindi) एक मल्टी विटामिन टैबलेट है जिस में  फास्फोरस, फार्मास्यूटिकल और विटामिन, खनिजों से बनाई जाती है। इस टैबलेट में  विटामिन बी1, बी2, बी12 के साथ-साथ बहुत प्रकार के  मिनरल्स पाए जाते है। इस दवाई का इस्तेमाल फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में भी किया जाता है, जो कि  हमारे शरीर के लिए बहुत ही  लाभदायक होता है।

रिवाइटल का इस्तेमाल कब किया जाता है(When is Revital used)

रिवाइटल टैबलेट का इस्तेमाल अलग अलह   रोग  को रोकने और उनका इलाज करने के लिए किया जाता है। अब हम आपको कुछ रोग के बारे में बताने जा रहे है जिस में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।

  •  शरीर में विटामिन की कमी हो जाने पर : आपके शरीर मे जब विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-3, बी-5, बी-6, बी-9, सी, डी-3, की कमी हो जाती है तो इसका इलाज करने में इस टेबलेट इस्तेमाल किया जाता है।
  •  खनिज की कमी: शरीर मे लोहा, तांबा, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम और मैंगनीज की कमी हो जाती है तो उसको रोकने मे रिवाइटल एच वुमन टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  •  स्किन इंफेक्शन : जब शरीर मे स्किन और बालों का कोई इंफेक्शन होता है तो इसका इलाज करने के लिए इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • एनीमिया:  शरीर मे विटामिन बी-12 की कमी और फोलिक एसिड की कमी के इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल  किया जाता है।
  •  स्कर्वी: विटामिन-सी की कमी के इलाज में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।
  •  हार्ट की समस्या:  अगर आपको किसी भी प्रकार की हार्ट की समस्या है तो उसके इलाज के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।
  •  खून के दौरे:खून के दौरे को सही करने के लिए इसका इस्तेमाल  किया जाता है।
  • हीलिंग: अपको अगर चोट लगी है उस के घाव को जल्दी से ठीक करने में मदद करती है।
  •  कोलेस्ट्रॉल: उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  •  कैल्शियम की कमी: शरीर मे  कैल्शियम की कमी हो जाने पर इस दवाई का इलाज किया जाता है।
  •  ऐंठन: आपके मांसपेशियों में  ऐंठन हो जाती है यह इसका भी इलाज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

रिवाइटल टैबलेट से होने वाले लाभ(Benefits of Revital H in Hindi)

आइए अब हम आपको  रिवाइटल(Revital H in Hindi) के कुछ लाभ बताने जा रहे है जो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है जो कि कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आपको भूख कम लगती है तो यह आपकी भूख की कमी को सही करने में बहुत मदद करता है।
  • अगर आपके  मुंहासे हो रहे  हैं या होते रहते है तो यह आपके मुहांसों को ठीक भी करता है और यह टेबलेट मुहांसों को कम भी कर देती है। 
  • अगर अपको हमेशा कब्ज रहती है तो यह आपकी इस समस्या को कम करने में भी मदद करता है।
  • यह हमारी सहनशीलता को बढ़ाता है।
  • यह दवाई हमारे लो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • एचआईवी एंव एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और इस से छुटकारा दिलवाने में बहुत ही मदद करती है।
  • हमे हो रही मानसिक समस्याओं जैसे डिप्रेशन जैसी समस्याओं  से दूर रखने में बहुत ही मदद करता है।
  • हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार की स्किन इंफेक्शन  को भी दूर करता है।
  • अगर हमारे शरीर में विटामिन ए की कमी है तो इस दवाई को लेने से विटामिन ए की कमी भी पूरी हो जाती  है।
  • शरूर में खून की कमी,सिर दर्द और जोड़ो में हो रहे दर्द को  कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है।
  • बढ़ती उम्र के साथ आंखों की रोशनी मे कमी हो जाती है यह  उसको भी पूरा करने में मदद करता है।
  • बावासीर एक बहुत ही गंभीर और भयानक बीमारी है यह दवाई उसको भी कंट्रोल में करती है और बीमारी को अच्छे से ठीक करने में मदद करती है।

रिवाइटल टैबलेट से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स (Some side effects from Revital Tablet)

आइए अब हम आपको रिवाइटल टैबलेट(Revital H in Hindi) से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे है। जो कि इस दवाई को लेने से हमारे शरीर में होने लगते हैं।अगर आपको इस में से कोई भी साइड इफ़ेक्ट दिखते है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

  • इस दवाई का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में, हड्डियों में, और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है।
  • इस दवाई का सेवन करने से कई बार इसके सेवन से दुर्लभता होने लगती है जिस वजह से  हमें गर्मी महसूस होने लगती है।
  • इस दवाई का ज्यादा सेवन करने की वजह से हमारे शरीर में  एनर्जी की कमी हो जाती है।
  • दवाई को खाकर हम हर बात पर चिड़चिड़ापन करने लगते हैं कई बार इसके सेवन से हम गलत निर्णय लेने लगते है।
  • इस दवाई को खाली पेट लेने से उलटी और पेट में जलन होने लगती है।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट का ओवरडोज़ (Overdose of Revital H Woman Tablet)

अगर आपने  बहुत ओवरडोज में इस टैबलेट को इस्तेमाल करते हैं, या अपने गलती से ओवरडोज़ ले ली है तो आपके शरीर में इस दवाई की वजह से साइड इफेक्ट हो सकते है।आपको ओवरडोज़ लेने पर कुछ लक्षण दिखाई देते जो कि गंभीर भी हो सकते है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अब हम आपको कुछ लक्षण बताने जा रहे है।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट  से बरतने वाली सावधानियां(Precautions with Revital H Woman Tablet)

  • अगर आपको किसी भी प्रकार की गंभीर रोग है जैसे किडनी इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की समस्या है तो आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
  • आप गर्भवती है तो और आप इस दवाई का सेवन कर रहे है।तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • अगर आप डियाबेट्स  की बीमारी से पीड़ित हैं, तो आपको इस बारे अपने डॉक्टर से सलाह लेने पर ही इस दवाई का सेवन करें।
  • अगर आपको दवाई के अंदर किसी भी इंडग्रेइडेंट्स से एलर्जी होती है तो आप इस दवाई का इस्तेमाल बिल्कुल न करे।
  • अगर आप स्तनपान करवाने वाली महिला है और इस दवाई को ले रही है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • अगर आप पहले से ही कोई विटामिन दवाई या हर्बल दवाई  ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँ महिलाTagged: Benefits of Revital h TabletOverdose of Revital ]Woman TabletOverdose of Revital H Woman TabletPrecautions with Revital H Woman TabletRevital H hindi meRevital H in Hindirevital h woman tablet hindi merevital h woman tablet in hindiRevital in Hindiside effects from Revital h Tabletside effects from Revital TabletWhen is Revital h usedWhen is Revital used
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top