Pankreoflat Tablet in hindi :पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट क्या है?इसके फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट क्या होती है :What is Pankreoflat tablet-Pankreoflat Tablet in hindi

Table of Contents HIDE
  • लोग पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट का ज़्यादातर इस्तेमाल खाना पचाने के लिए, या पेट दर्द और कान-दर्द  के लिए करते हैं। 
  • इसके अलावा कुछ त्वचा की परेशानियाँ जैसे फटी त्वचा, रूखि त्वचा या त्वचा की जलन में भी इसका इलाज के लिए लोग उपयोग करते है 
  • इस टैब्लेट में एमाइलेज, लाइपेस और प्रोटीएज़ जैसे डायजेस्टिव एंज़ायम होते हैं। इसमें एंटी-फोमिंग एजेंट भी होते हैं, जो कि हमें खाना पचाने में मदद करते हैं।
  • आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट को कब और कैसे लेना चाहिए। हम आपसे इसके फ़ायदों और दुष्प्रभावों की भी बात करेंगे।

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट की संरचना या सक्रिय सामग्री: Pankreoflat tablet structure

इस टैबलेट में नीचे दिए गए सक्रिय सामग्री या तत्वों का इस्तेमाल होता है:-Pankreoflat Tablet in hindi

  • पंक्रियाटिन  (Pancreatin) – 170MG
  • डायमेथीकॉन (Dimethicone) – 80MG

पैनक्रियोफ्लैट इस रूप में उपलब्ध होता है: Pankreoflat is available as

  • पैनक्रियोफ्लैट टैबलेट
  • पैनक्रियोफ्लैट सिरप

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट का काम करने का तरीका: How Pankreoflat Tablet Works-Pankreoflat Tablet in hindi

  • जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, की पैनक्रियोफ्लैट में दो ज़रूरी तत्व, पंक्रियाटिन और डायमेथीकॉन सक्रिय रूप में होते हैं। 
  • इनका पाचन क्रिया पर असर और काम जारी रहता है। इस दवा का उपयोग ज़रूरत से ज़्यादा गैस, बदहज़मी और एसिडिटी को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • इस टैब्लेट को हमेशा बदहजमी  और अपच की परेशानियों को दूर करने के लिए रेकमेंड किया जाता है।
  • इस टैब्लेट में एक्स्ट्रा डायजेस्टिव एंज़ायम जैसे की प्रोटीएज़, लाईपेज़ और अमाइएलेज़  हमेशा फ़ैट ब्रेक्डाउन की प्रतिक्रिया को तेज़ करते हैं। इससे पाचन की प्रतिक्रिया जल्दी होती है।

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट के फ़ायदे:Benefits of Pankreoflat tablet-Pankreoflat Tablet in hindi

पैनक्रियोफ्लैट टैबलेट का इस्तेमाल, नीचे दी गयी सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है:

  • पेट दर्द
  • पेट में गैस बनाना
  • रूखी त्वचा
  • त्वचा में जलन
  • सूजन
  • लिवर में सूजन
  • पाचन तंत्र ठीक करने में 

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट के नुक़सान या दुष्प्रभाव :Side effects of pankreoflat tablet-Pankreoflat Tablet in hindi

  • वैसे इस दवा को खाने से, हमारे शरीर में काफ़ी साइड-इफ़ेक्ट्स तो होते हैं, पर ये ज़रूरी नहीं कि यह सारे साइड-इफ़ेक्ट हमेशा हों। पर कुछ साइड-इफ़ेक्ट तो होते हैं, और ध्यान ना देने पर वह दुर्लभ रूप लेकर, आपके लिए भयंकर भी हो सकते हैं। 
  • अगर आपको निम्नलिखित साइड इफ़ेक्ट्स दिखते हैं, और यह ग़ायब नहीं हो रहे, तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से परामर्श लें:
  • सर में दर्द 
  • बुखार
  • उल्टी
  • शरीर में दाने निकलना
  • उलटी आना जी मिचलाना 
  • पेट दर्द 
  • दस्त
  • एलर्जी
  • मुँह सूखना 
  • गले में खराश
  • शरीर में जलन

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट को स्टोर कैसे करें:How to store pankreoflat tablet-Pankreoflat Tablet in hindi

  • इस दवा को धूप की सीधी रोशनी से दूर रखें और कमरे के तापमान पर रखें।
  • कभी भी दवा को ठंडी जगह पर रखने की भूल ना करें।
  • जब दवा को स्टोर करते समय, उसके पैकेट पर लिखे निर्देशों को ज़रूर पढ़ें।
  • सुरक्षा के अनुसार इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरो की पहुँच से दूर रखें।
  • निर्देशों के बिना, कभी भी टैब्लेट को टॉयलेट में फ़्लश ना करें।
  • यदि दवा की ज़रूरत ना हो, या यदि दवा एक्सपायर हो जाए, तो दवा का प्रॉपर डिस्पोज़ल करना ज़रूरी है।
  • इसका सुरक्षित और सही तारीख़े से डिस्पोज़ल, या निस्तारण करने के लिए अपने फ़ार्मसिस्ट से बात करें।

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट के पारस्परिक क्रियायें या इंटरैक्शन: Interactions

  • अगर आप इस गोली के साथ , किसी और टैब्लेट को लेते हैं तो आपके शरीर को दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • इस दवा के साथ यदि आप किसी भी प्रकार के विटामिन सप्लीमेंट का इस्तेमाल भी करते हैं, तो उसकी जानकारी सबसे पहले अपने डॉक्टर को दें।
  • अगर आप आप इन में से किसी भी दवा को इस गोली के साथ लेते हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएँ। डॉक्टर ही आपको बताएँगे की क्या करना है। 

वह दवाइयाँ:

  • हर्बल टोपिकल मेडिसिन्स
  • हर्बल प्रोडक्ट्स
  • विटामिन्स

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट की सावधानियाँ: Pankreoflat tablet precautions

यह टैब्लेट खाने से पहले यह सावधानियाँ ज़रूर लें:

  • एल्कोहल या शराब से दूरी बनाएँ।
  • प्रदूषण से दूर रहें|
  • यदि स्वास्थ्य पहले से ज्यादा ख़राब हो तो अपने चिकित्सक  से सपर्क करें।
  • यदि आपको दस्त और पेट में दर्द है, तो आप चिकित्सक की सलाह जरूर ले ।
  • यदि आपने दवा को निगल लिया, तो आप तुरंत चिकित्सक के पास जाएँ ।
  • इस दवा को तभी लें जब आपको बहुत ही ज्यादा दर्द हो, अन्यथा ना लें।
  • गर्भावस्था महिलायें इस दवा का सेवन नहीं कर सकती है और अधिक जानकारी के लियें आपने चिकित्सक  से सपर्क करें।

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट का इस्तेमाल:Use of Pankreoflat tablet

  • पैनक्रियोफ्लैट टैब्लेट का इस्तेमाल हमेशा खाने के बाद किया जाता है। इस दवा को खाली पेट लेने की ग़लती न करें। इसे पेट-भर खाना खाने के बाद इसलिए लिया जाता है, क्योंकि इसे खाने के बात जलन की शिकायत हो सकती है।
  •  दवा का असर तभी पड़ता है, यदि आप इसका नियमित रूप से उपयोग करें। प्रतिदिन, एक ही वक़्त इसे लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने दवा के साथ एक ख़ास डाइट फ़ॉलो करने को कहा है, तो कृपया उसका पालन करें।
  • इसका उपयोग वैसे ही करना है, जैसे आपके डॉक्टर ने कहा है।
  • दिन में इसके दो खुराक होनी चाहिए, और दोनो के बीच एक सामान अंतराल रहना चाहिए।
  • टैब्लेट को निगलना है, उसे कभी पीसकर या चबाकर नहीं खाना  है।
  • यदि आपकी स्थिति ऐसी ही बानी हुई है या और ख़राब हो गयी है, तो डॉक्टर को ज़रूर सूचित करें।

पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -Frequently asked questions

1.इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करें:

ऐसी हालत में या तो अपनी स्थानीय इमरजेंसी या आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या इमरजेंसी वार्ड में ज़रूर जाएँ।

2.अगर एक खुराक भूल जाएं तो क्या क्या करें:
  • यदि आप अपनी कोई खुराक भूल जाएँ, तो जैसे ही याद आए, तो खुराक लें।
  • पर अगर आपकी अगली खुराक का समय पास आ रहा है, तो फिर इसे ना लें।
  • नियमित रूप से अपनी एक भी खुराक भूले बिना, दवाई का सेवन करते रहिए।
3.यह दवाएं पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं:
  • एल-केरनिटाइन (लेवोकारनिटाइन)
  • लिपिटोर (एटोरवास्टेटिन)
  • टायलेनोल (एसिटामिनोफेन
  • वेलियम (डिआजेपेम
  • विटामिन बी कॉम्पलैक्स 100
  • विटामिन बी12 (साइनोकोबालेमिन) Vitamin B12 (cyanocobalamin)
  • विटामिन बी6
  • विटामिन C 
  • विटामिन डी3
  • लिस्डेक्सेमाफेटामाइन 
  • एक्सनेक्स
  • जिंक सल्फेट 
4. पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट का इस्तेमाल कब ना करें:
  • अगर आपको नीचे दी गयी कोई भी बीमारी है, तो इस दवा का उपयोग बिलकुल ना करें:
  • शरीर में गभींर जलन हो 
  • लिवर की कोई भी बीमारी हो 
  •  गहरा या छिंदा वाले घाव हो 
  • अगर आप दमा के रोगी हो।
  • यदि आपको एलर्जी हो। 
  • इन सब मामलों में यह ज़रूरी है की आप एक बार अपने चिकित्सक को सम्पर्क करें। वही आपको आगे का रास्ता बताएँगे।
5.पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट की सही मात्रा कितनी होगी:

एक बात तो है की यहाँ पर दी गयी जानकारी को , डॉक्टर की सलाह की जगह न माने। किसी भी टैब्लेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

6. पैनक्रियोफ्लैट की मरीज़ों के लिए उपलब्ध खुराक:
  • पैनक्रियोफ्लैट टैबलेट (170/80 मिलीग्राम)

वैसे एक बात तो है की हर रोगी के लिए ये मात्रा अलग हो सकती है। आपसे ली जाने वाली खुराक या डोसिज, कुछ मायनों पर निर्भर करती है। 

यह मायने हैं आपकी उम्र, स्वस्थ्य और कुछ और चिकित्सीय मापदंड। इसीलिए, सही मात्रा के लिए अपने डॉक्टर की सलाह ले |कभी ख़ुद की मर्ज़ी से दवा लेने की ग़लती बिलकुल ना करें। आपसे की गयी यह छोटी सी ग़लती, आगे चलकर आपके स्वस्थ्य के लिए बहुत बड़ी हो सकती है।-Pankreoflat Tablet in hindi

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी


Category: उपचार दवाइयाँTagged: PankreoflatPankreoflat TabletPankreoflat Tablet hindi mePankreoflat Tablet in hindiPankreoflat tablet interactionsपैनक्रियोफ्लैटपैनक्रियोफ्लैट टेबलेटपैनक्रियोफ्लैट टेबलेट इन हिंदीपैनक्रियोफ्लैट टेबलेट क्या है?पैनक्रियोफ्लैट टेबलेट हिंदी में
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top