मोबिजोक्स टैबलेट की जानकारी: Mobizox Tablet Information
यह टैब्लेट, एक मसल रिलैक्सिंग टैब्लेट है, मतलब यह मांसपेशियों को आराम देती हैं। इस लेख में हम यह जानेंगे की यह टैब्लेट बाज़ार में किन-किन ब्राण्डनेम में उपलब्ध है, इनकी क्या क़ीमत है, इनकी संरचना, इनके क्या-क्या फ़ायदे और क्या-क्या दुष्प्रभाव हैं। हम यह भी जानेंगे की इसका उपयोग कैसे होना चाहिए। इन सब के साथ कुछ और आवश्यक जानकारी, इस टैब्लेट के बारे में। -Mobizox Tablet in hindi
तो चलिए, शुरू करते हैं इस टैब्लेट के बारे में और जानना।
मोबिजोक्स टैबलेट की संरचना: Composition
इस टैब्लेट में यह निम्न तत्व होते हैं:
- डैकलोफ़ेनाक (diclofenac)- 50 मिलीग्राम
- पारासेटामोल (Paracetamol)- 325 मिलीग्राम
- क्लोरोज़ोक्षाज़ोन (Chlorozoxazone)-250 मिलीग्राम/ 500 मिलीग्राम
मोबिजोक्स टैबलेट कार्य कैसे करता है:How Mobizox Tablet works
- एक तरफ़ डैकलोफ़ेनाक एक प्रकार का ऐनल्जीज़िक, एक ऐंटाई-पैरेटिक और ऐंटाई-इन्फ़्लैमटॉरी दवाई होती है, वहीं पारासेटामोल भी एक प्रकार का ऐनल्जीज़िक, ऐंटाई-पैरेटिक और माइल्ड ऐंटाई-इन्फ़्लैमटॉरी दवा होती है। जो क्लोरोज़ोक्षाज़ोन होता है, वो सेंट्रली ऐक्टिंग मसल रिलैक्सिंग दवा होती है। तो इस प्रकार तीनो मिलकर, बीमारी को दूर भगाते हैं और दर्द को ठीक करते हैं। इस दवा को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही इसका इस्तेमाल करें।
- इसकी जो हाफ़ लाइफ़ होती है, वो तीन से छह घंटे होती है। वैसे तो क्लोरोज़ोक्षाज़ोन की हाफ़ लाइफ़ तीन से चार घंटे ही होती है, पर इस कॉम्बिनेशन में इसकी हाफ़ लाइफ़ बढ़ जाती है।
मोबिजोक्स टैबलेट बाज़ार में, इन ब्राण्ड नेम्ज़ के साथ मिलता है: brand names are available
- मोबिजोक्स टैबलेट के अलग-अलग क्शाएटरों में अलग-अलग ब्राण्ड नेम होते हैं। यह हैं इसके लोकप्रिय ब्राण्ड नेम:
- डैकोलिव MR
- मोबिजोक्ष
- मयोसपोज़ फ़ोर्टे
मोबिजोक्स टैबलेट के फ़ायदे: Benefits of Mobizox Tablet in hindi
- यदि कोई व्यक्ति है, जिसको पीठ में या कमर में दर्द हो रहा हो, तो उस दर्द के निवारण के लिए इस दवा का इस्तेमाल करें।
- यदि कोई खिलाड़ी, कोई सपोर्ट्सपेरसों है, और उसको कोई स्प्रेन या स्ट्रेन अगया हो, तो, यानी की कोई खिंचाव या मरोड़ अगया हो, तो उसको यह दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। अमूमन बहुत से खिलाड़ियों को यह दवा दी जाती है।
- यदि आपका कोई ऐक्सिडेंट हो गया हो और आपको कोई इंटर्नल चोट लगी हो, तब भी यह दवा फ़ायदेमंद होती है।
- अगर आपको बोन पर या बोन-जोईंट पर चोट लगी हो, तो उस दर्द से भी ये दवा ठीक करती है।
- इन सब के अलावा यदि आपको हड्डियों में, हड्डियों के जोईंट में आपको दर्द हो रहा हो, आपको मस्क्युलर पेन हो रहा हो, तब भी ये टैब्लेट लाभदायक होती है।
- आमतौर पर यदि किसी व्यक्ति को कहीं भी मरोड़ अगया हो, कोई क्राम्प्स अगए हों, तब भी ये दवा दी जाती है।
- यदि किसी व्यक्ति को हल्का सा बुखार है, रदर्द हो, वो भी मसल कंट्रैक्शन के कारण, तब भी ये दवा उसे दी जाती है, और यह काफ़ी फ़ायदेमंद होते है। इन स्थितियों में डॉक्टर भी इसे प्रिस्क्राइब करते हैं।
- ओवरॉल अगर बात कारी जाए, तो अगर मसल कंट्रैक्शन की वजह से दर्द हो रहा हो, और इन सभी के कारण थोड़ा सा बुखार भी हो, तो इन सभी स्टिटियों में यह दवा दी जा सकती है। यह काफ़ी अरसदर भी होती है।
मोबिजोक्स टैबलेट की खुराक: Mobizox Tablet Supplements in hindi
- सामान्यतः, जब भी किसी व्यक्ति को इस टैब्लेट की ज़रूरत पड़ती है, तो एक टैब्लेट लेने के बाद ही, उसे राहत मिल जाती है। यदि इसमें भी उसे रिलैक्स ना हो, तो उसे दिन में दो बार या तीन बार दिया जा सकता है।
- इस टैब्लेट को सदा भोजन के बाद लें और एक गिलास पानी के साथ लें। पानी के साथ इसलिये, क्योंकि यह दवा कुछ लोगों को गैस्ट्रिक इरिटेशन भी करती है।
- यदि कोई गर्भावस्था महिला है या में स्तनपातन करवाती औरत है या छह साल से छोटा बच्चा है, उनको यह दवा बिलकुल ना दें। अगर कोई बहुत ज़्यादा आवश्यकता है, तो डॉक्टर को कहें। वो उनको यह दवा ना देकर, कोई दूसरी पेन-किलर देगा।
- मस्क्युलर रेलैक्संट के रूप में यह दवा बहुत ही अच्छी दवा है ये।
मोबिजोक्स टैबलेट के दुशप्रभाव: Mobizox Tablet side effects in hindi
- सबसे कॉमन दुष्प्रभाव होता है गैस्ट्रिक इरिटेशन होना।
- रोगी को पेट में अजीब सा लगेगा या पेट दर्द हो सकता है।
- गैस बन सकती है।
- गले में जलन हो सकती है।
- मत्तलि होना।
- उल्टी या चक्कर आना (डिज़ीनेस)।
- त्वचा पर चकत्ते भी आसकते हैं।
- यदि इस दवा को लम्बे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो व्यक्ति को गैस्ट्रिक अल्सर भी हो सकते हैं।
- लिवर सम्बंधी कोई भी समस्या हो सकती है।
- किड्नी रिलेटेड भी कोई भी दिक्कत हो सकते हैं।
- अनाएमिया
- इडीमा
यदि इनके अलावा आपको कोई और साइड-इफ़ेक्ट मिले, तो इसको लेना बंद करें और चिकित्सक को जल्दी मिलें, जिससे कि वो इस पर कुछ काम कर सके।
मोबिजोक्स टैबलेट के साथ पारस्परिक क्रिया:Drug Interactions
अगर आप इस दवा के साथ किसी और टैब्लेट को लेना जारी रखते है, तो इसका प्रभाव आप के शरीर पर पड़ता है, जिससे आप को और रोग भी हो सकते हैं।
अगर इसका उपयोग करते वक़्त ऐसी कोई दिक्कत आती है, तो आप को तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। निम्नलिखित कुछ ऐसी दवाइया होती है, जिनका इस दवाई के साथ सेवन करने से पारस्परिक क्रियाए या इंटरैक्शन होती है।
- Aliskiren
- Alcohol (शराब)
- Codeine
- Captopril
- Diazepam
- Atorvastatin
मोबिजोक्स टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां:Mobizox Tablet Precautions in Hindi
मोबिजोक्स टैबलेट का उपयोग करने से पहले नीचे दी गयी सावधानियों को ज़रूर पढ़े।
- अगर आप को इस दवाई में उपस्थित सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले, चिकित्सक को अवश्य सूचित करें।
- अगर आप को गुर्दे (किड्नी) या लिवर से रिलेटेड कोई भी दिक्कत है, तो इस टैबलेट का लेना जारी ना रखें। इसको जारी रखने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले।
- शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन बिलकुल ना करें। उससे बचे, और ज़्यादा जानकारी के लिए चिकित्सक से संपर्क करे।
- स्तनपान के दौरान इसका सेवन करने से पहले, चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले।
- प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के समय, इस टैबलेट का सेवन ना करें। ऐसा करने से पहले चिकित्सक को सूचित करें या उसकी सलाह अवश्य ले।
- इस दवा का सेवन और टैबलेट के साथ करने से बचे, और ज़्यादा जानकारी के लिए चिकित्सक को ज़रूर सम्पर्क करें।
- पूरी कोशिश करें की आप इस टैब्लेट को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- अन्वॉंटेड 21 टैब्लेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- महिला नसबंदी क्या है?इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- एमटीपी किट क्या है?फायदे,उपयोग,नुकसान
- आई पिल: उपयोग, फायदे, खुराक, दुष्प्रभाव,सावधानियां…
- योनि में यीस्ट संक्रमण,प्रकार,लक्षण,कारण और इलाज
- मासिक धर्म क्या है इसको रोकने के उपाय
- डोमस्टाल बेबी ओरल ड्रॉप्स की सम्पूर्ण जानकारी