Meprate Tablet in hindi मेप्रेट टेबलेट उपयोग,खुराक,दुष्प्रभाव

मेप्रेट( Meprate Tablet ) एक प्रोजेस्टिन है जो महिलाओं में ओव्यूलेशन और मासिक धर्म चक्र को विनियमित करने में मदद करता है। दवा का कामकाज प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन के समान है। आम तौर पर, मेपेट्रेट को अनियमित मासिक धर्म को नियमित करने, असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव, एमेनोरहिया इस बिमारी में मासिक धर्म एक लंबे अंतराल के बाद होता है ।

मेप्रेट के उपयोग – uses of meprate Tablet

एंडोमेट्रियोसिस ( endometriosis) -इस विकार में गर्भशय के ऊतक असामान्य रूप से बाहर की ओर बढने लगते है ।

मेनोरेजिया (menorrhagia) – इस विकार में मासिक धर्म के दौरान असामान्य रूप से रक्तस्राव होता ये दवा इसके प्रबंधन में भी काम आती है ।

गर्भनिरोधक– इसका इस्तेमाल गर्भनिरोधक के रूप में भी किया जाता है पेरेंटल प्रोजेस्टेरोन जो की जन्म नियंत्रण विधि है उद्के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है ।

डिसमेनोरिया (dysmenorrhea) – इसका उपयोग मासिक धर्म के दौरान दर्दनाक दर्द पर नियंत्रण और मासिक धर्म के दौरान एठन में भी किया जाता है ।

मेंसुरेशन -(mensuration) अनियंत्रित मासिक धर्म और अनियमित मासिक धर्म के लिए इसका उपयोग अक्सर किया जाता है ।

मेप्रेट के निर्माता और मूल्य – price and manufactruer of meprate tablet

  • मेप्रेट का निर्माण सीरम इंस्टीट्युट ऑफ़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करती है 
  • इस दवा के 10 गोलियों की कीमत 56.50 रुपए है ।

मेप्रेट कैसे काम करता है- how does meprate tablet works

महिलाओं के शरीर में एक हार्मोन पाया जाता है जिसे प्रोजेस्टेरोन कहते है मेप्रेट में इसी हार्मोन को शरीर में नियंत्रित करता है ये हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के इस्तेमाल में लाया जाता है क्योंकि इसमें मेड्रोअक्सीप्रोजेस्टोरोन भी कहां जाता है वो इस हार्मोन का सिंथेटिक रूप है ।

मेप्रेट के सामान्य खुराक-common dosage of meprate tablet

  • इस दवा को हमेशा चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर ही प्रयोग में लाए खुद से इस दवा को उपयोग में ना लाए । 
  • इस दवा को चबाकर यह तोडकर मत खाए इस दवा को हमेशा साबूत पानी के साथ ले ।
  • दवा हमेशा चिकित्सक द्वारा तय की गई समय और खुराक के अनुसार ले।
  • खुराक हमेशा रोगी के उम्र, वजन और लम्बाई के हिसाब से दी जाती है ।
  • इस दवा का उपयोग आप खाने से पहले और खाने के बाद भी कर सकते है ।

छुटी खुराक– अगर आपकी खुराक छूट जाती है तो याद आने पर तुरंत ले और अगर दूसरी खुराक का वक़्त हो गया हो तो उसे ले और छुटी खुराक को छोड़ दे और अपनी दवा के खुराक के अनुसार चले ।

ओवरडोज – अगर आपने आपके चिकित्सक द्वारा लिखी खुराक से ज्यादा खा लिया है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

मेप्रेट की संरचना और प्रकृति – composition and nature of meprate  tablet

मेड्रोअक्सीप्रोजेस्टोरोन मेप्रेट का सक्रिय तत्व है यह दवा शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को रीप्लेस करती है और उसकी जगह लेती है।

यह दवा अनियंत्रित मासिक धर्म को नियंत्रित करती है यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से भी राहत देता है ।

मेप्रेट से कब बचे – when to avoid meprate tablet  

  • एलर्जी – इसके किसी भी तत्व से एलर्जी के इतिहास में इसका प्रयोग ना करे ।
  • पिलिया रोगियो को इसका प्रयोग नही करना चाहिए 
  • अनियंत्रित दिल की धडकन होने पर भी इस्का उपयोग नही करना चाहिए।
  • उच्च रक्तचाप वाले रोगियों को भी इसका उपयोग नही करना चाहिए ।
  • जननांग से जुडे कैंसर रोगियो को भी इसका प्रयोग नही करना चाहिए।
  • अवसाद से पीड़ित रोगियो को भी इसका उपयोग नही करना चाहिए।

मेप्रेट के दुष्प्रभाव – Side effects of meprate

  • मासिक धर्म के दौरान खून ना निकलना
  • स्तन में दर्द
  • बेचैनी 
  • कमजोरी
  • मतली
  • उल्टी
  • वजन बढ़ना 
  • नींद ना आना
  • अवसाद

अंगो पर प्रभाव

  • मेप्रेट गुर्दे और जिगर में मौजूद एंजाइम को प्रभावित करता है 
  • इस दवा के उपयोग से स्तन में गिल्टी बंधने का खतरा होता है इसलिए इसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए ।

मेप्रेट से जुडे सामान्य सवाल – general question regarding meprate

1.मेप्रेट को अपना प्रभाव दिखाने में कितना वक़्त लगता है ?

इसके प्रभाव की अवधि आपके रोग के गंभीरता पर निर्भर करती है ।

2.क्या मेप्रेट का सेवन खाली पेट कर सकते है ?

नही इसका सेवन खाली पेट नही करना चाहिए क्योंकि इसमे मौजूद तत्व आपका पेट खराब कर सकती है इसलिए इसका सेवन खाली पेट नही करना चाहिए ।

3.मेप्रेट के खुराक में कितने समय का अंतर होना चाहिए ?

मेप्रेट के दो खुराको के बीच कम से कम 10 घंटे का वक़्त होना चाहिए तभी मेप्रेट अपना पूरा असर दिखा पाएगा।

4.क्या मेप्रेट का सेवन करने से असमय नींद आने की शिकायत हो सकती है?

जी हां कुछ मामलो में ऐसा देखा गया है पर हर मामले में ऐसा नही होता ।

5.क्या ऐसे लक्षण है जिनमे मेप्रेट लेने से पहले विचार करना चाहिए ?

जी हां लीवर से जुडे इन्फेक्शन वाले रोगियो को इसका ध्यान रखना चाहिए ।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी


Category: उपचार दवाइयाँTagged: a general dosage of mepratecommon with meprate Questioncomposition and nature of meprateeffects on organshow does meprate workmanufacturer and price of mepratemepratemeprate tablet complete informationmeprate tablet in hindiside effects of meprateuse of meprateWhat is a maprate tablet ?when to avoid meprate
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top