मेफ्टाल स्पास क्या है – What is Meftal SPas Tablet
Table of Contents HIDE
मेफ्टाल स्पास कैसे काम करती है – How Meftal SPas Tablet works
मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल सूजन को कम करने और माँसपेसियो के दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है । इसमें पाए जाने वाले घटक जैसे डाइसक्लोमाईन – यह पेट के दर्द और पेट की ऐठन सूजन में राहत प्रदान करता है और यह माँसपेसिओ के दर्द को भी ठीक करता है। मेफीनामिक – यह महिलाओ के मासिक धर्म में होने वाले दर्द में राहत प्रदान करता है और यह बुखार और गठिया रोग को ठीक करने में मदद करता है । यह सर्जरी के बाद होने वाले दर्द और माँसपेसिओ के दर्द को कम करने में इस्तेमाल की जाती है।मेफ्टाल स्पास के लाभ – Benefits of Meftal SPas Tablet
मेफ्टाल स्पास पेट के दर्द और आंतो और माँसपेसिओ के दर्द में राहत प्रदान करती है और यह पुराने पेट के दर्द ,ऐठन में भी राहत प्रदान करती है। यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है और यह माँसपेसिओ ,जोड़ो के दर्द,सूजन में भी राहत प्रदान करता है। मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल बुखार और गठिया रोग को ठीक करने में भी किया जाता है । मेफ्टाल स्पेस टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित समस्याओं को नियंत्रित करने, रोकने, और इनमें सुधार करने के लिए किया जाता है।- मासिक धर्म के दर्द में
- सिर दर्द में
- बुखार दर्द और ठंड लगना की समस्या में
- पेट की ऐठन और पेट में दर्द में
- मासिक धर्म में भारी रक्तस्राव में
- पेट और मांसपेशियों की सूजन में
- गठिया रोग में
- मूत्र रोग में
मेफ्टाल स्पास की खुराक – Meftal SPas Tablet supplements
मेफ्टाल स्पास हमारी माँसपेसिओ के दर्द में राहत प्रदान करती है यह पेट के दर्द और सूजन ,ऐठन आदि समस्याओं में राहत प्रदान करती है । हर रोगी और उसका मामला अलग अलग हो सकता है यह रोगी के रोग और उसकी आयु ,वजन और उसके चिकित्सा इतिहास के अनुसार इसकी खुराक दी जाती है ।मेफ्टाल स्पास के नुकसान – Meftal SPas Tablet Damage
- मतली और उल्टी
- चक्कर आना
- मुँह सुखना
- दुर्बलता
- कब्ज
- सीने में जलन
- दस्त
- लाल चकते
- पीलिया
- पेट में सूजन
- भूक कम लगना
- अपच
- पेट की गैस
मेफ्टाल स्पास से सावधानियाँ – Precautions from Meftal Spas
- गर्भवती महिलाये इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करे
- हृदय रोग होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका सेवन करे
- दमा की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका सेवन करे
- गुर्दे की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका सेवन करे
- लिवर की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका सेवन करे
चेतावनी – Warning
निर्धारित खुराक से अधिक खुराक लेने पर हानिकारक साइड इफेक्ट्स हो सकते है। अगर आपको इसके सेवन से कोई समस्या होती है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।- खुराक भूल जाने पर :- यदि आप इसकी खुराक लेना भूल गए है तो आप इसकी खुराक जल्द ले लेकिन ध्यान रखे अगली खुराक का समय होने पर भूली हुई खुराक को छोड़ कर नियमित खुराक का सेवन करे और अतिरिक्त खुराक का सेवन नहीं करे
- गर्भावस्था के दौरान :-गर्भावस्था के दौरान मेफ्टाल स्पास के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है जब तक की इसकी जरुरत ना हो। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करे ।
- स्तनपान के दौरान:-स्तनपान के दौरान मेफ्टाल स्पास का उपयोग करना सुरक्षित है। इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- एलर्जी की समस्या होने पर:-एलर्जी की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका सेवन करे ।
मेफ्टाल स्पास के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – Frequently asked questions about Meftal Spas
- क्या इसके सेवन से लत पड़ती है ?
मेफ्टाल स्पास के सेवन से इसकी लत नहीं पड़ती है ।
2. क्या मेफ्टाल स्पास का सेवन सुरक्षित है ?
मेफ्टाल स्पास का सेवन सुरक्षित है लेकिन डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका सेवन करे ।
3. क्या मानसिक विकारो में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ?
मानसिक विकारो में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है