Lomotil Tablet in Hindi:लोमोटिल टैबलेट क्या है? उपयोग,साइड इफेक्ट्स,सावधानियां

लोमोटिल का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?(What is Lomotil used for?)

Table of Contents HIDE

लोमोटिल टैबलेट(Lomotil Tablet in Hindi) का इस्तेमाल  डायरिया (दस्त) के इलाज के लिए किया जाता है

लोमोटिल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?(How should Lomotil be used?)

आपको अपने डॉक्टर के द्वारा बताई गई बातों  के अनुसार ही लोमोटिल का इस्तेमाल करना होगा। आपकी  दवाई पर जो भी इंस्ट्रक्शन लिखे हुए है उन सभी को आराम से पड़े। सभी इंस्ट्रक्शन को सही से माने उस में जो लिखा हर एक चीज देखे। और जैसा आपको आपके डॉक्टर ने बताया है उसी प्रकार अपनी दवाई को टाइम से ले।

आप लोमोटिल टैबलेट को कैसे स्टोर कर सकते है?(How can you store Lomotil Tablet in Hindi?)

लोमोटिल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर किया जाता है। अगर इस पर धूप पर पड़ती है या नमी वाली जगह पर होती है तो इसका खराब होने का डर बना रहता है। लोमोटिल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनके अनुसार इसे स्टोर करने के अलग-अलग इंस्ट्रक्शन हो सकते हैं। दवाई को  स्टोर करने से पहले दवाई के पैकेट पर इसके इंस्ट्रक्शन लिखे होंगे जिस में आपको बताएंगे आप इसे कैसे रख सकते है। अगर पैकेट पर इंस्ट्रक्शन नहीं लिखें तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए आपको सभी दवाओं को अपने बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए की कही वो दवाई को मुँह में न डाल लें।

दवाई के एक्सपायर या इस्तेमाल न करने  होने पर डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें ।

सावधानियां और चेतावनी(Precautions and warnings using Lomotil Tablet in Hindi)

लोमोटिल का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए:
अगर आप इस दवाई  का इस्तेमाल कर रहे है, तो सबसे पहले,अपने डॉक्टर को बताएं यदि:
  • अगर आप गर्भवती महिला है  या  बच्चे को स्तनपान करा रही हैं। तो आप इस दवाई का इस्तेमाल करना से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।आपको डॉक्टर की सलाह से दी गई दवाई ही ले ताकि आपके शरीर को कोई साइड इफेक्ट्स न हो और आपके बच्चे को भी कोई साइड इफ़ेक्ट न हों।
  • अगर आप कोई और दवाई को ले रहे हैं जो आपने बिना पर्चे के भी खरीदी जा सकती हैं जैसे-हर्बल प्रोडक्ट्स, कम्प्लिमेंट्री दवाएं और सप्लिमेंट।
  • आपको लोमोटिल के इंडग्रेइडेंट्स  या अन्य दवाओं से एलर्जी है तो आप इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से पूछें।
  • अगर आपको कोई और बीमारी हो तो आप इस दवाई का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।डॉक्टर की सलाह ले।
  • अगर आपको एंटीबायोटिक दवाई लेने की वजह से आपको कुछ स्वास्थ्य  समस्या भी हो सकती है अगर अपको एंटीबायोटिक दवाइयों से ऐलर्जी हो सकती है।अपको इसके कुछ औऱ लक्षण भी देख सकती है जैसे- दस्त,बड़ी आंत, त्वचा या आंखों का पीलापन होना।
  • अगर आपका बच्चा 13 वर्ष से कम उम्र का है। तो 13 साल से छोटे बच्चे को यह दवाई को बिल्कुल न दें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लोमोटिल  लेना सुरक्षित है?(Is it safe to take Lomotil during pregnancy or breast feeding?)

लोमोटिल टैबलेट का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी या स्तनपान कराने वाली महिला करती है तो इसमें कुछ दुष्परिणाम हो सकते है लेकिन  इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है।  लोमोटिल के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। लोमोटिल, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए) के अनुसार गर्भावस्था के जोखिम श्रेणी ‘सी’ में आता है।

एफ.डी.ए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-(Risk categories for pregnancy prescribed by FDA)

  • A= कोई जोखिम नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
  • C= कुछ जोखिम हो सकते हैं।
  • D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
  • X= विरोधाभाषी
  • N= अज्ञात नहीं

लोमोटिल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (side effects of Lomotil Tablet in Hindi )

अब हम आपको बताने जा रहे है इस टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी होते हैअगर आपको आपके शरीर मे किसी भी  प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो रहे है और ठीक नहीं हो रहे है  तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • पीठ में दर्द होना।
  • सांस लेने में तकलीफ होना।
  • आपके हाथ या पैरों का सुन हो जाना।
  • बुखार होना।
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • पेशाब करते समय परेशानी होना।
  • फ्लशिंग
  • मनोदशा में बदलाव
  • कार्य करने के तरीके में बदलाव
  • कंफ्यूजन होना
  • बेचैनी महसूस होना
  • आंखों की रोशनी में बदलाव आना
  • कब्ज होना।
  • गंभीर पेट दर्द होना
  • पेट में सूजन होना।
  • नींद आना
  • सिर चकराना
  • सिरदर्द होना।
  • पेट में गड़बड़ी होना।
  • भूख बिल्कुल कम लगना।
  • पेट में दर्द होना।
  • मुँह का बार बार सुखना
  • ड्राई स्किन होना।
  • थकान का या कमजोरी महसूस होना।

इन जरूरी बातों को जरूर जानें(Do know these important things)

कौन सी दवाई लोमोटिल के साथ नहीं ली जाती?

अगर आप लोमोटिल लेने से पहले किसी भी दवाई का इस्तेमाल करते है। तो डॉक्टर को जरूर बताएं क्यूंकि लोमोटिल कुछ दवाइयों  के साथ रिएक्ट कर सकती है। डॉक्टर की सलाह के बिना इसको बिल्कुल भी न लें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी दुष्परिणाम से बचने के लिए आपको उन सभीदवाईयों की लिस्ट बनाकर रखनी चाहिए। जिन जिन का आप इस्तेमाल करती है।जैसे कि कोई हर्बल दवाई हो या केमिस्ट से ली हो इन सब की जानकारी जरूर दें।जब तक डॉक्टर आपको यह नहीं बताते है कि आप इस दवाई को ले सकते है उस से पहले आप इस दवाई को बिल्कुल भी न लें इस से आपको बहुत गंभीर हो सकते है।

  •   इस दवाई का इस्तेमाल शराब और खाने के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है: फूड या एल्कोहॉल के साथ लोमोटिल लेने से दवाई पर  असर प्रभावित हो सकता है और इस से कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। अगर आप किसी भी तरह के फूड या एल्कोहॉल के साथ लोमोटिल को ले रहे है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। अगर आप टाइम पर डॉक्टर को नहीं बताएंगे तो इस से आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
  •  लोमोटिल को खाने से सेहत पर किस तरह इफ़ेक्ट हो सकता है:लोमोटिल टैबलेट का इस्तेमाल करना किसी किसी लोगों की सेहत पर गंभीर साइड इफेक्ट या नुकसान हो सकते है तो तुरंत आप अपने डॉक्टर की सलाह ले।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: How can you store Lomotil Tablet?How should Lomotil be used?Is it safe to take Lomotil during pregnancyLomotilLomotil TabletLomotil Tablet hindi meLomotil Tablet in HindiLomotil Tablet side effectsPrecautions using lomotilwarnings using lomotilWhat is Lomotil used for?
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top