मनुष्य जैसे-जैसे नई नई और आधुनिक तकनीकों के द्वारा नई नई बीमारियों से लड़ने के लिए नए-नए इलाज लेकर आता है वैसे ही दिनों दिन उससे भी बड़ी बड़ी बीमारियां पैदा हो रही है। इन बीमारियों के कारण लोगों के अंदर एक पैसा बैठ गया है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उन्हें इस प्रकार की बीमारी भी हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे लीवर कैंसर(Liver cancer) के बारे में आखिर यह हमें किन कारणों से होता है और इससे हम अपने आप को किस प्रकार बचा सकते हैं।
लिवर हमारे शरीर का एक बहुत अहम भाग है जो कि शरीर से इंप्योरिटीज को बाहर निकालने में बहुत मदद करता है। यह विटामिन और बहुत से तत्वों को पहुंचाने में मदद करता है लिवर कैंसर का ख़तरा 40 साल की उम्र के लोगों को होने की संभावना ज़्यादा रहती हैं।
लिवर कैंसर लिवर में ही शुरू होता है या लीवर में शरीर के दूसरे ऑर्गन में फैलता है। लिवर कैंसर होने वाले कैंसर मैं सबसे ज्यादा पाया जाने वाला ठोस ट्यूमर है जिसके 1 मिलियन से ज्यादा पेशेंट हर वर्ष आते हैं। जानिए लिवर कैंसर क्या होता है इसके लक्षण और ट्रीटमेंट के बारे में।
क्या है लिवर कैंसर? (What is Liver cancer)
लिवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है यह एक कैंसर होता है जो लिवर में ही शुरू होता है पर जब कैंसर लीवर में विकसित होता है तो यह लिवर कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट कर देता है लिवर को सही तरीके से काम करने में दखल देता है उसकी क्षमता को पूरी तरीके से नष्ट कर देता है। लिवर कैंसर के दो प्रकार के होते हैं। प्राथमिक लिवर कैंसर, जोकि लिवर कोशिकाओं में ही शुरू होता है जबकि कैंसर जो कि कहीं और से शुरू होता है लिवर तक पहुंच जाता है उसको जिगर मेटास्टेसिस या द्वितीयक लिवर कैंसर भी कहा जाता है।
लिवर कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Liver Cancer)
ज्यादातर लोगों को शुरुआत में ही लीवर के लक्षण नहीं पता होते हैं इसकी वजह से उनको समझ नहीं आता है लेकिन जब इसके बारे में पता चलता है तो बहुत देरी हो चुकी होती है कैंसर पूरी तरह से फैल चुका होता है।
- वजन का कम होना।
- उल्टी होना
- पीलिया
- भूख की कमी
- बुखार
- नॉर्मल खुजली
- हेपटेमेगाली
- बड़े हुए स्प्लीन
- पेट में सूजन
- और आंखों का पीला हो जाना
- पैरों में सूजन आ जाना
लिवर कैंसर के कारण (Reasons Of Liver Cancer)
आखिर किन कारणों की वजह से हम लीवर कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ ते है। नीचे दिए गए इन कारणों की वजह से सबसे ज्यादा लोगों में लिवर कैंसर उत्पन्न होता है।
- हेपेटाइटिस बी झांसी का गंभीर इंफेक्शन हो जाना
- सिरोसिस हो जाना
- डायबिटीज हो जाना
- डायबिटीज हो जाना
- लिवर का पार्टी हो जाना
- अधिक मोटा हो जाना
- बहुत ज्यादा स्मोकिंग या एल्कोहल का सेवन करना
कैसे कराएं डायनोसिस (Process Of Diagnosis)
लिवर कैंसर के संबंध में पता लगाने के लिए आप को सिटी या एमआरआई स्कैन करवाना पड़ेगा। यार फिर लिवर बायोप्सी या फिर ब्लड टेस्ट करा करके भी इसका पता लगाया जा सकता है।
लिवर कैंसर का घरेलू उपचार (Home Remedies For Liver Cancer)
- लहसुन: लहसुन में सल्फर कंपाउंड पाया जाता है जो लिवर एंजाइम्स को सही करता है यह लिवर को बचाने का काम बहुत अच्छे से करता है ।रोज सुबह इसको खाली पेट पानी के साथ अगर खाया जाए तो यह लिवर के लिए काफी सेहतमंद साबित होता है कैंसर को जल्दी खत्म करने में मदद करता है।
- मौसमी: इसको ग्रेपफ्रूट कहा जाता है इसमें काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। यह लिवर को साफ रखता है इसमें लिवर को साफ करने वाले एंजाइम्स होते हैं जो कि लीवर से ऐसे पदार्थ को निकालते हैं जो उसको खराब कर सकता है इसके अंदर एक खास कंपाउंड पाए जाता है जिसे फ्लेवोनॉयड कहते हैं जो लीवर में फैट जमा नहीं होने देता और इससे जलाता रहता है।
- ग्रीन टी: ग्रीन टी में एक खास एंटीऑक्सीडेंट होता है जिसका नाम कैसे चेंज होता है इसके अंदर ही चीज पाया जाता है जो लीवर में फैट को जमा नहीं होने देता और लिवर को सही ढंग से काम करने में मदद करता है।
- एवोकैडो: एवोकाडो में केमिकल कंपाउंड होता है जिसका नाम ब्लूटूथ ऑन होता है जो लीवर को सेहतमंद रखने में मदद करता है बहुत चीजों से सुरक्षित भी रखता है इसको खाने से कैंसर सेल्स जल्दी खत्म हो जाते हैं आप कैंसर से निजात पा सकते हैं।
- हल्दी: लिवर कैंसर से बचने के लिए हल्दी का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है यह न सिर्फ लीवर की विशेष आतक चीजों से सुरक्षा करती है बल्कि लिवर की नष्ट हुई कोशिकाओं का निर्माण भी करती है इसीलिए यह कैंसर सेल्स को मारकर लीवर के नए सेल्स को बना सकते है।
- काली तुलसी: काली तुलसी के सेवन से लीवर कैंसर के वृद्धि रुक जाती है या कैंसर ज्यादा होने से रुक जाता है ।आयुर्वेद में लिवर कैंसर की चिकित्सा में काली तुलसी की विशेष चर्चा की गई है। काली तुलसी के 30 पत्तों को दही में मत कर बनाए गए मट्ठे के साथ पी जाए। सुबह शाम करना से बेहतर परिणाम मिलेंगे। धीरे धीरे कैंसर सेल्स खत्म होने लगते हैं।
साइंटिफिक उपाय (Scientific Treatment
- सर्जरी: लीवर कैंसर से बचाव के लिए सर्जरी भी की जाती है। इसमें कैंसर वाले लिवर को हटा दिया जाता है।अगर लीवर में छोटा ट्यूमर है तो इसे काट के बाहर निकाला जाता है जिससे कैंसर होने की दोबारा संभावना नहीं हो ।
- लिवर ट्रांसप्लांट: इस ट्रांसप्लांट में डॉक्टर कैंसर वाले लिवर को हटाकर हेल्थी से बदल देता है यह तब किया जाता है जब कैंसर किसी और अंग में ना फैला हो और सिर्फ कैंसर लीवर में हो।
- ऑब्लेशन: यह कैंसर सेल्स को खत्म करने के लिए एक इंजेक्शन दिया जाता है यह रोगी को बेहोश कर देता है जिससे उसे दर्द का एहसास ना हो।यह सिर्फ उन्हीं के लिए फायदेमंद होती है जिनका लिवर ट्रांसप्लांट ना हुआ हो। या कोई भी सर्जरी ना हुई हो।
- रेडिएशन थेरेपी: इसमें हीट एनर्जी वाले रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कैंसर के सेल्स पूरी तरह से नष्ट हो जाए लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी बहुत ज्यादा होता है इसके कारण स्किन में समस्या भी हो सकती है।
- कीमोथेरेपी: कीमोथेरेपी कैंसर सेल्स को खत्म कर देता है यह दवाओं के माध्यम से किया जाती है यह लिवर कैंसर में बहुत प्रभावी होती है लेकिन इसकी दवाओं के कारण मरीज को उल्टी भूख कम लगना या फिर ठंड लगना जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।
लीवर कैंसर से बचाव के लिए सबसे पहले हमें धूम्रपान आदि नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।हमको इन सभी पदार्थों को त्याग देना चाहिए ताकि कैंसर जैसी भयानक बीमारी हमारे शरीर में प्रवेश ना करें। इसी के साथ साथ अपने आसपास उसके लोगों में नशीली पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाए। उसके अलावा यदि आपको किसी भी प्रकार के लीवर संबंधित परेशानी होती है तो अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें क्योंकि लीवर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को में हलके मे ना लें।
कैंसर के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारिया
- Cancer:कैंसर क्या है?कैंसर के प्रकार,लक्षण,इलाज
- Skin Cancer(त्वचा कैंसर)?प्रकार,कारण,मेडिकल उपाय,घरेलू उपाय
- Brain cancer(ब्रेन कैंसर)?कारण,लक्षण,बचाव,घरेलू उपाय
- मुंह का कैंसर क्या होता है?मुंह के कैंसर के प्रकार,मुंह का कैंसर बहुत सारे कारणों से हो सकता है?मुंह के कैंसर के लिए चिकित्सा उपचार,मुंह के कैंसर के घरेलू उपाय
- Oral cancer(मुंह का कैंसर)प्रकार,कारण,चिकित्सा उपचार,घरेलू उपाय