Home Remedies for Pimple Marks in Hindi : मुंहासे के दाग हटाने के घरेलू उपचार

यहा हम आपको मुहासे के दाग हटाने के बहुत ही आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे है। जो आपकी बहुत सहायता करेंगे पिम्पल के दागो से छुटकारा पाने में -Home Remedies for Pimple Marks

1.नारियल के तेल और कपूर से – Home Remedies for Pimple Marks

पिम्पल और दाग दब्बे के निसान हटाने का अचूक उपाय ,इस उपाय को आपको लगातार ७ दिन तक इस्तेमाल करना है इससे आपके चेहरे से पिम्पल और दाग दब्बे के निसान पुणता ग्याब हो जाएगे । 

२  छोटी चमच्च नारियल का तेल ले अब इसमें एक कपूर का छोटा टुकड़ा (बारीक़ पिसा हुआ) अच्छे से मिला ले 

अब आपको इसको अपने चेहरे पर लगाना हे ,पर इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जैसे की आपको इस मिश्रण को रुई की सहयता से अपने मुहासे के दाग पर या जलने कटने के निशान पर लगाना है इसे डायरेक्ट अपने हाथो से न लगाए ।  इसको लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दे ,लगभग १०-१५ मिनट के बाद यह सुख जाएगा फिर धो ले। 

इस मिश्रण को आपको हफ्ते में ३ बार लगाना है ,इस मिश्रण को लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो ले या गर्म पानी से भाप लेले इससे यह मिश्रण जल्द ही अपना असर दिखाएगा। 

नोट :- अगर आप ४ चमच्च नारियल के तेल का इस्तेमाल करते है हे तो आपको २ कपूर की छोटी टिकिया का उपयोग करना होगा । 

पतंजलि एलोवेरा जेल

2.ओट्स फेस स्क्रब – Home Remedies for Pimple Marks

इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में एक बार करना है इसके लिए हम सबसे पहले ओट्स लेंगे।  यह चेहरे की अच्छी तरह से सफाई करके एक्सेस आयल को ऑब्ज़र्वे करते है तथा चेहरे पर उपस्थित डेड स्किन को भी रिमूव करते है। 

इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए २ चमच्च ओट्स ले ,२ चमच्च पानी और एक चमच्च गुलाब जल ले और इसे अच्छे से मिला ले अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें एक चमच्च शहद का भी इस्तेमाल कर सकती है।  इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो ले उसके बाद इसे फेस तथा अपनी गर्दन पर लगाकर कर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करे। इसे लगाने के बाद इसे २-३ मिनट के लिए छोड़ दे और उसके बाद साफ पानी से धो ले। और आप जो भी मॉइस्चराइजर लगाती है उसे लगा ले और अगर आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं हे तो उसकी जगह पर आप एलो वेरा जेल भी लगा सकती है। 

एलोवेरा फेस पैक

3.मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

इस फेस पैक का इस्तेमाल जिनके चेहरे पर दाग दब्बे है वो तो कर ही सकते है साथ में वो लोग भी कर सकते है जिनके चेहरे पर अभी भी मुहासे है।  इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले हम मुल्तानी मिट्टी लगे ,मुल्तानी मिट्टी के अंदर कही तरीके के मिनरल होते है जो  हमारे चेहरे की डीप क्लीनिंग करके चेहरे से आयल ,डर्ट ,पोलुशन को कम करने में बहुत मदद करते है। इसके साथ हमें चाहिए ताज़ा एलोवेरा,शहद ,गुलाब जल और हल्दी की इस नुश्खे में ताज़ा एलोवेरा बहुत जरूरी हे क्योकि यह पिम्पल के दाग दब्बे दूर करने के साथ साथ ,पिम्पल से हुए गड्ढे और डैमेज स्किन को हील करने का काम भी करता है।  पर अगर आपको ताज़ा  एलोवेरा सूट नहीं करता है तो आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। । यह नुस्खा बनाने के लिए

  • १ चमच्च एलोवेरा जेल 
  • १ चमच्च मुलतानी मिट्टी 
  • १/२ चमच्च शहद
  • १/२ चमच्च हल्दी 
  • १/२ या १ चमच्च गुलाब जल 

इन सबको मिलकर पेस्ट बना ले। और अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर मास्क की तरह ऐसे अपने फेस पर लगा ल। और २०-२५ मिनट तक सूखने दे । जब यह पूरी तरह सुख जाए। इसे साफ पानी से धोले। 

नोट :- १। इस पैक का इस्तेमाल आपको रात में करना है 

२।  अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मुल्तानी मिट्टी की मात्रा आधी कर दे और शहद की मात्रा दुगनी कर दे। 

३।  इसे हफ्ते में १-२ बार से ज्यादा इस्तेमाल न करे 

एलोवेरा क्या है?उसके फायदे और नुकसान,एलोवेरा जेल,जूस बनाने की विधि

4.नारयल पानी और एलोवेरा से 

इस नुश्खे को आपको डेली रात को सिर्फ दाग दब्बो पर लगाना है इसके लिए हमें चाहिए ताज़ा एलोवेरा ,नारयल पानी और गुलाब जल , नारयल का पानी और एलोवेरा दोनों ही पिम्पल के वजह से हुए गड्ढे और डैमेज हुई स्किन को हील करने में बहुत ही मदद करता है और गुलाब जल एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है। इसे बनाने के लिए – 

  • १ चमच्च एलोवेरा जेल 
  • १/२ चमच्च नारयल पानी 
  • १/२ चमच्च गुलाब जल 

की जरूरत होती है इन्हे अच्छे से मिक्स कर ले फिर किसी कॉटन (रुई) की मदद से इसे वहाँ लगाए जहां आपको दाग दब्बे के प्रॉब्लम हे इसे लगाने के बाद इसे पूरी रात युही लगा रहने दे और सुबह उढ़कर धोकर साफ कर ले। 

नोट : १।  आप नारयल पानी की जगह प्योर नारयल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है 

२।  जिसकी स्किन ऑयली हे वो सिर्फ एलोवेरा जेल और गुलाब जल का ही इस्तेमाल करे 

पतंजलि एलोवेरा जूस

5.हल्दी और टमाटर से 

  • १ चमच्च आटा(वीट फ्लोर)
  • १/२ चमच्च हल्दी (स्किन के अंदर ग्लो आता है दाग दब्बे से रहित हो जाती है और हमारी स्किन की डैमेज सेल्स को रिपेयर करती है )
  • १ चमच्च टमाटर जूस ( टमाटर के अंदर एंटीसेप्टिक गुण होते है तथा बहुत सारे मिनरल और विटामिन होते है जो हमारी स्किन को ग्लो करने में काम आता है )
  • १ चमच्च गुलाब जल (हमारी स्किन की क्लीन और डीप क्लींजिंग करता है और ग्लोइंग बनाता है )

इन सबको मिक्स करके अच्छे से पेस्ट बना ले अगर पेस्ट अच्छे से नहीं बन पा रहा है तो आप गुलाब जल की मात्रा को बड़ा सकते है। चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को अच्छे से लगा ले और जब ये सुख जाए तो इसको रगड़ कर निकल ले इससे दो फायदे होते है इससे हमारे चेहरे के  रोम छिद्र खुल जाएगे और ब्लैक हेड्स भी निकल जाएगे साथ ही साथ आपके चेहरे पर नई ग्लो आ जाएगी |

नोट – इसका इस्तेमाल हमें हफ्ते में ३-४ बार करना है 

कुंकुमादि तेल के फायदे,नुकसान

6.नीम और एलोवेरा से :-

  • एक चमच्च – एलोवेरा का जूस 
  • एक चमच्च – नीम का पेस्ट 
  • एक चमच्च – बेसन 
  • २ चमच्च -गुलाब जल 

इन सब चीज़ो को मिक्स करके अच्छे से पेस्ट बना ले ,अगर आपका पेस्ट नहीं बन पा रहा हैं तो आप इसमें गुलाब जल की मात्रा को बड़ा सकते है। चेहरे पर जम रहे आयल को और दाग दब्बे को हटाने के लिए बेसन बहुत ही लाभकारी होता हैं। अपने चेहरे को अच्छे से धो ले उसके बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा ले ,और ३० मिनट तक के लिए छोड़ दे। 

नोट : १।  इस पेस्ट को आपको रोज अपने चेहरे पर लगाना हैं एक हफ्ते में ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा आपके चेहरे से आयल और पिम्पल के डेग एंड पिम्पल कम होना चालू हो जाएगे। 

२।  नीम का पेस्ट बनाने के लिए-नीम के पत्ते एक कटोरी ले फिर उन्हें अच्छे से धो ले , इसमें १-२ चमच्च पानी डालकर अच्छे से ग्राइंड कर ले और पेस्ट बना ले। 

7 जामुन के बीज की सहायता से :-

जामुन के बीज को पानी की सहायता से घिस कर चेहरे पर लगाए , इससे आपके मुहासे टिक हो जाएगे और आगे आप इसको अपने दाग पर लगाते है तो वो भी धीरे धीरे कम हो जाएगे |

8 संतरे के छिलके से :- Home Remedies for Pimple Marks

संतरे के छिलके को मुहासे पर लगाए इससे मुहासे और मुहासे के दाग ठीक हो जाएगे 

9 छाछ से :-

छाछ से चेहरे को धोने से मुहासे और मुहासे के बाद पड़ने वाला दाग ठीक हो जाता है 

10 पपीते से :-

पके हुए पपीते का गुदा लेकर चेहरे पर थोड़ी देर मालिश करे और फिर उसे थोड़ा सूखने के लिए छोड़ दे। जब ये सुख जाए तो उसे पानी से धो ले और उसके बाद हलके हाथ से नारयल तेल या तिल के तेल से चेहरे की मालिश करे।  इससे मुहासे के डेग खत्म हो जाएगे और चेहरा साफ होगा 

अगर आपके चेहरे पर पिम्पल बार बार आ जाते है तो आप अपनी दैनिक दिनचर्या में करेले के जूस को शामिल करे ,इससे आपके चेहरे पर पिम्पल आना काम हो जाएगे अगर आपको करेले का जूस पसंद नहीं है तो आप नीम के पत्तो को उबाल कर उसका पानी भी पि सकते है , ये दोनों ही चीज़े आपके ब्लड को पुयरीफ़ाय करने में मदद करती है जिससे पिम्पल आने कम हो जाते है। 

Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top