Gelusil MPS Syrup in Hindi:जेलुसिल एम पी एस सिरप क्या है इसके फायदे और नुकसान

जेलुसिल एमपीएस सिरप क्या होता है? :-What is Gelusil MPS Syrup?-Gelusil MPS Syrup in Hindi

जेलुसिल सिरप(Gelusil MPS Syrup in Hindi) एक एंटाएसिड सिरप होता है, जो पेट संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है जैसे :- पेट में गैस, अल्सर, एसिडिटी, सीने में जलन (हार्टबर्न या हाइपरएसिडिटी), पेट फूलना, आंतो अथवा पेट में सूजन, बेचैनी महसूस होना, अपच होना, खट्टी डकार आना आदि समस्याओं के इलाज के लिए जेलुसिल सिरप का प्रयोग किया जाता है। 

जेलुसिल सिरप तीन रासायनिक पदार्थो से मिल कर बना होता है जो कि इस प्रकार से है, एल्यूमिनियम हाइड्रॉक्साइड, डायमेथीकॉन तथा मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड इन तीनों रसायनिक पदार्थों का सॉल्यूशन एंटाएसिड की तरह कार्य करते हैं। जहां एक तरफ एल्यूमिनियम हाइड्रॉक्साइड तथा मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड पेट के अम्ल (एसिड) को कम करता है वहीं दूसरी ओर, डायमेथीकॉन गैस को कम करने में मदद करता है। आमतौर पर एंटासिड का प्रभाव गोलियों अथवा कैप्सूल के रूप में उतना जल्दी नहीं होता जितना जल्दी एंटासिड का प्रभाव तरल (सिरप) रूप में होता है।

एंटासिड क्या होता है? :-

एंटासिड एक प्रकार की दवा होती है जो पेट में कभी कभी अधिक बने हुए एसिड (अम्ल) को कम करने अथवा उसे और अधिक बनने से रोकने के लिए प्रयोग की जाती है। एंटासिड का प्रयोग हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं होता है। यह दवा गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित मानी जाती है, परन्तु गर्भवती महिलाएं इसका उपयोग करने से पूर्व डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें।

जेलुसिल एमपीएस सिरप में प्रयोग होने वाली सामग्री :- Ingredients of Gelusil MPS Syrup-Gelusil MPS Syrup in Hindi

जेलुसिल सिरप में में प्रयोग होने वाली सामग्री कुछ निम्न प्रकार से है –

  • एल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड – 250 mg
  • मेग्नेशियम हाइड्रोक्साइड – 250 mg
  • एक्टिवेटेड डाइमेथिकोन – 50 मग
  • कुछ अन्य फ्लेवर जैसे जेलुसिल ओरिजिनल फ्लेवर तथा जेलुसिल एक्स्ट्रा मिंट फ्लेवर आदि।

जेलुसिल एमपीएस सिरप के उपयोग-फायदे :- Gelusil MPS Syrup Benefits and Uses-Gelusil MPS Syrup in Hindi

जैलूसिल सिरप का उपयोग निम्न बीमारियों के इलाज में किया जाता है –

  • पेट में गैस होने पर
  • पेट में दर्द होने पर
  • एसिडिटी होने पर
  • खट्टी डकारें आने पर
  • पेट में कब्ज होने पर
  • पेट में अल्सर की समस्या होने पर
  • पेट में गड़बड़ी होने पर
  • अपच की समस्या होने पर
  • पाचक सबंधी छालो के दर्द में राहत के लिए
  • आंतो में पानी को बढ़ाने के लिए
  • जठर संबंधी समस्याएँ होने पर 
  • हाइपरएसिडिटी होने पर इत्यादि।

जेलुसिल सिरप का उपयोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है परन्तु इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ले।

जेलुसिल एमपीएस सिरप के दुष्प्रभाव अथवा नुकसान :- Side Effect in Hindi

जेलुसिल सिरप के कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है, ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं भी हो सकते है। जब ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनसे परामर्श लेकर ही इसका उपयोग करना चाहिए। जेलुसिल सिरप के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित है –

  • पेट में ऐंठन होना
  • मतली आना
  • उल्टी होना
  • घबराहट होना
  • दस्त होना
  • मुंह का स्वाद खराब होना
  • सिरदर्द होना
  • कमजोरी महसूस होना
  • थकान लगना
  • ठंड लगना
  • डायरिया होना
  • भूख कम लगना
  • मांसपेशी में कमज़ोरी होना
  • सूजन इत्यादि।

जेलुसिल एमपीएस सिरप में उपयुक्त होने वाली सावधानियां :- Precaution

यदि कोई व्यक्ति जेलुसिल सिरप का उपयोग कर रहा है, तो इसका उपयोग करने से पूर्व इसकी सावधानीयो के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग बिल्क़ुल न करें। जेलुसिल सिरप के उपयोग में जो सावधानी बरतनी चाहिए वो निम्न प्रकार से है –

  • इस दवाई का अधिक मात्रा में उपयोग बिल्कुल न करे, इसे कितनी मात्रा में उपयोग करना चाहिए इस सम्बन्ध में डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले।
  • यदि आप को पहले से ही कोई बीमारी या अन्य समस्या है, तो जेलुसिल सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • जेलुसिल सिरप को बच्चो की पहुँच से दूर ही रखे।
  • यदि आप एल्कोहोल अन्य अन्य किसी मादक पदार्थ का सेवन करते है, तो जेलुसिल सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले।
  • यदि आप को आंतो से सबंधित कोई दिक्कत है, तो जेलुसिल सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले।
  • गर्भवस्था के दौरान जेलुसिल सिरप के उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले।
  • यदि जेलुसिल सिरप के उपयोग करने से आपको एलर्जी होती है तो तुरंत इस दवा का उपयोग बंद कर दे और डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें।
  • यदि आप विटामिन अथवा अन्य गोलियों का सेवन करते है तो जेलुसिल सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
  • यदि आपको गुर्दो की बिमारी है तो जेलुसिल सिरप के सेवन बिल्क़ुल न करें।
  • यदि आप किसी अन्य बीमारी की भी दवा कर रहे हैं तो जेलुसिल सिरप के सेवन करने के 1 या 2 घंटे के बाद अपनी अन्य दवाएं ले, परंतु जब आप किसी अन्य दवा के सेवन कर रहे हैं तो जेलुसिल सिरप के उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए

Category: उपचार बीमारीTagged: disadvantages of Gelusil MPS Syrupgelsil mps syrupGelusil M P S Syrupgelusil mps me prayog hone vali samgreeGelusil MPS SyrupGelusil MPS Syrup BenefitsGelusil MPS Syrup hindi meGelusil MPS Syrup in Hindigelusil mps syrup ke dusprabhavgelusil mps syrup ke nukshangelusil mps syrup ke upyoggelusil mps syrup ke upyog ke faydegelusil mps syrup ke upyog ki savdhanigelusil mps syrup kya haiGelusil MPS Syrup UsesIngredients of Gelusil MPS Syrupprecaution of gelusil mps syrupSide effectof Gelusil MPS SyrupWhat is Gelusil MPS Syrupजेलुसिल एम पी एस सिरपजेलुसिल एम पी एस सिरप इन हिंदीजेलुसिल एम पी एस सिरप क्या हैजेलुसिल एम पी एस सिरप हिंदी मेंजेलुसिल एमपीएस सिरपजेलुसिल एमपीएस सिरप के उपयोगजेलुसिल एमपीएस सिरप के दुष्प्रभावजेलुसिल एमपीएस सिरप के नुकसानजेलुसिल एमपीएस सिरप के फायदेजेलुसिल एमपीएस सिरप क्या हैजेलुसिल एमपीएस सिरप में उपयुक्त होने वाली सावधानियांजेलुसिल एमपीएस सिरप में प्रयोग होने वाली सामग्रीजेलुसिल सिरप
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top