डार्ट टैबलेट की जानकारी:Dart Tablet Information
अहम रूप से डार्ट टैब्लेट (dart tablet in Hindi) का उपयोग सर दर्द, बुखार,मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, कमज़ोरी, थकान, सीधे खड़े होने पर लो BP होना, सर्दी, दर्द, शिशुओं के फेफड़ों में निमोनिया इत्यादि समस्याओं के उपचार में किया जाता है।
तो आइए, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं की डार्ट टैब्लेट का उपयोग कब-कब होता है, इसके क्या-क्या फ़ायदे और दुशप्रभाव है। साथ ही, हम कुछ और आवश्यक बिंदुओ के बारे में आपको बताएँगे।
डार्ट टैबलेट की सामग्री:Ingredients
डार्ट टैब्लेट में निम्नलिखित सामग्रियाँ, एक सक्रिय रूप से शामिल होती हैं:
- असेटामिनोफ़ेन (Acetaminophine)
- कैफ़ेन (caffein)
- प्रोफयलफेनाज़ोन (Prophylphenazone)
यह दवा एक टैब्लेट के रूप में उपलब्ध है।
डार्ट टैबलेट के फायदे और उपयोग :Dart Tablet Benefits and Uses in Hindi
डार्ट टैबलेट का इस्तेमाल, इन निम्नलिखित बीमारियों के लक्षण दिखने पर उपयोग किया जाता है:
- बुखार
- सिरदर्द
- कमर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
- चिकनगुनिया
- डेंगू
- मलरिया
- ओवरीज़ में सूजन
- दर्द
- मस्तिष्क की दिक्कत
- सर्दी
- थकान
- साँसों में संकट का सिंड्रोम
- मासिक धर्म के समय दर्द।
- माइग्रेन
- साईटिका
- मोंच
- स्लिप डिस्क
- गले में खराश
डार्ट टैबलेट कैसे काम करती है :How Dart Tablet Work in Hindi
इस दवा का इस्तेमाल एक पेन-किलर की तरह किया जाता है। यह दवा नर्वस प्रणाली पर काम करती है और शरीर में साइक्लोक्सिजिनस के काम को रोकती है।
इस दवा का एक मुख्य तत्व, एसीटाफिनोफेन, धीमी गति में काम करता है, और लम्बे समय के लिए असरदार रहता है। यह प्रक्रिया, शरीर में होने वाले हर तरीक़े के दर्द को कम करने का काम करती है।
डार्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान :Dart Tablet Side Effect in Hindi
अगर आप कभी भी भी इस दवाई का इस्तेमाल करेंगे, तो ज़ाहिर सी बात है कि आपको इस दवा के दुष्प्रभाव होंगे ही। मगर ज़रूरी बात यह है कि शायद आपको इन दुष्प्रभावों का अहसास ना हो। अगर इस दवा को इस्तेमाल करते वक़्त, आपकी हालत ऐसी होती है, तो आप जल्द से जल्द अपने चिकित्सक के पास जाएँ और उससे परामर्श लें। इस टैब्लेट के खाने से आपको नीचे दिए गए यह दुष्प्रभाव हो सकते हैं:
- उलटी
- मचलाहट
- सांस लेने में दिक्कत।
- क़ब्ज़
- पीलिया
- शरीर पर लाल चकते होना।
- दस्त
- अनिंद्रा
- खुजली
- सूजन
- एनीमिया
- भूख कम लगना।
- गैस और एसिडीटी
अगर आपको कोई ऐसा दुष्प्रभाव होता है, जो कि ऊपर दिए गए सूची में नहीं है, तो आप जल्द से जल्द अपने चिकित्सक को सूचित करें और उनकी सलाह लें।
डार्ट टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां :Dart Tablet Precautions in Hindi
जब आप यह दवा का उपयोग करना शुरू ही करते हैं, तो आप अपने चिकित्सक को अपनी फ़िलहाल के सेहत की हालत ज़रूर बताएँ। अगर आप इसको खाने के पहले से ही आप किसी भी विटामिन या दवाई को ले रहे हैं, तो इस बारे में डॉक्टर को ज़रूर बताएँ। इस दवा के पाक पर कुछ दिशा-निर्देश लिखी होती हैं, उन्हें ज़रूर पढ़ें। इस दवा को लेना शुरू करने से पहले, इन निम्नलिखित सावधानियों पर ध्यान दें:
- अगर आप को पेट में अल्सर आदि की दिक्कत है, तो इस दवा को लेने से पहले पहले चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले।
- अगर आप को इसमें से मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इस दवा लेना शुरू करने से पहले, चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
- अगर आप शराब का सेवन करते है, तो इस टैबलेट लेना शुरू करने से बच, और ज़्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक को संपर्क करे।
- प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के समय, इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- शिशु को दूध पिलाते समय, इस दवाई को लेने की शंका को दूर करने के लिए, अपने नज़दीकी चिकित्सक को ज़रूर सूचित करें।
- इस दवाई को बच्चों की पहुँच से दूर रखना सही होगा।
डार्ट टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण :Dart Tablet Overdose Symptoms in Hindi
अगर आप इस दवा को ज़्यादा मात्रा में खाएँगे, तो इस दवा का स्तर शरीर में बढ़ जाएगा। इसकी वजह से आपको कयी दिक्कतें हो सकती हैं। इस दवाई के ओवेर्दोज़ की वजह से नीचे दी गयी सभी समस्याएँ हो सकती हैं:
- उलटी
- मुँह सुखना
- ज़्यादा पसीना आना।
- मतली
- चक्कर आना।
डार्ट टैबलेट के साथ इंटरैक्शन:Interactions
अगर आप एकसाथ ही इस दवा और अन्य ऐसी दवाएँ, जो निर्धारित नहीं है, उनका उपयोग करते हैं, तो यह दिक्कत पैदा कर सकता है। यह डार्ट टैब्लेट के इस्तेमाल पर भी असर डाल सकता है। ऐसा करने से दुष्प्रभावों की तरफ़ आप जोखिम को बड़ा सकते हैं। बल्कि इसके कारण ऐसा भी हो सकता है की आपकी दवा अच्छे से काम ही ना करें। आप अपने चिकित्सक को, हर उस दवाई, हर उस विटामिन और हर्बल सप्लेमेंट्स के बारे में शेर करें, जिनको आप इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा करने से आप, अपने चिकित्सक को वो दवा देने देने के लिए मजबूर करेंगे, जिससे परस्पर असर नहीं पड़ते। यानी की जिससे इंटरैक्शन नहीं होती।
डार्ट टैब्लेट/ Dart Tablet इन सभी दवाओं और उत्पादों के साथ इंटरैक्शन कर सकता है:
- Cimetidine
- Disulfiram
- Ephedrine
- Fluoroquinolones
- Mexiletine
- Oral contraceptives
- Phenytoin
- Warfarin
डार्ट टैबलेट का उपयोग कब ना करें:When not to use
इस दवा के उपयोग के लिए हाइपर-सेन्सिटिविटी एक बहुत बड़ी मनाही है। इसके अलावा अगर आपको, ये निम्नलिखित समस्याएँ हैं, तो इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए:
- हाइपर-सेन्सिटिविटी
- मटैबलिज़म की जेनेटिक असामान्यता