Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi : डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की जानकारी

Table of Contents HIDE

डाबर शिलाजीत गोल्ड की गोली (Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi), एक आयुर्वेदिक गोली होती है। इसको डाबर कम्पनी बनाती है। इस दवा का पुरुष उपयोग करते हैं, और विशेषकर, यौन सम्बंधी समस्याओं का इलाज करवाने हेतु, इसे लिया जाता है।

इस दवा का अहम रूप से तब इस्तेमाल किया जाता है, जब मर्दों में एक कमज़ोरी महसूस होती है। इसे उस कमज़ोरी को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए इस लेख के ज़रिए, हम यह जानने की कोशिश करेंगे, की डाबर शिलजीत गोल्ड गोलियों का यपयोग कैसे किया जाता है। इसके अलावा हम यह भी जांनेंगे की इसके फ़ायदे और नुक़सान क्या होते हैं। 

मुलेठी क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फ़ायदे और उपयोग : Benefits and uses of Dabur Shilajit Gold Capsule

इस गोली का नीचे दिए गए  सभी बीमारियों और समस्याओं के इलाज के लिए, इसे लिया जाना चाहिए:

  • पुरुषो में यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए,  या उसे वापस लाने में।
  • मर्दों में कमजोरी ठीक करने  में।
  • शारीरिक ढीला पन आने में।
  • बीमारियों के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने में।
  • आर्थ्राइटिस 
  • गठिया 
  • जोड़ों में पीड़ा 
  • नामर्दी या नपुंसकता 
  • शीघ्रपतन या जल्दी इजैक्युलेशन हो जाना 
  • स्पर्म या वीर्य की मात्रा बढ़ाने में।
  • शारीरिक ताकद और बल बढ़ाने के लिए 
डाबर की निर्मित औषधि, जिसका उत्पाद-नाम (ब्राण्डनेम) होता है, ‘शिलाजीत गोल्ड’,

ईनो पाउडर क्या होती है? जानिए इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में उपस्थित रहने वाले तत्व : Ingredients of Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में नीचे दिए गयी  सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है।

  • कपूर
  • मूसली 
  • अश्वगंधा 
  • शिलाजीत 
  • गोखरू (जो कि एक वलितराह का काँटेदार पौधा होता है)
  • दालचीनी 
  • लवंग 
  • केवांच गिरी
  • विदारीकंद
  • जायफल 
  • रजत भस्म
  • स्वर्ण भस्म
  • यशद भस्म

वैसे यहाँ सूची में दी गयी सामग्री सिर्फ़ कुछ मुख्य सामग्रियाँ हैं। इनके अलावा, इसमें कुछ और तत्व भी होते हैं।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के कुछ सामग्री के फ़ायदे:

  • शुद्ध शिलाजीत:- हिमालय से इस तत्व, शिलाजीत को पहुँचाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से, शरीर में एक अलग प्रकार की एनेरजी या ऊर्जा भर जाती है। इसका इस्तेमाल विशेषकर डाइअबीटीज़, सर्दी-ज़ख़ाम, और ब्लड-प्रेशर को सही करने के लिए किया जाता है।
  • कौंच:- इस मेडिकल या चिकित्सीय औषधि के पौधे से मसल्ज़ मजबूत हो जाते हैं  और ज़िंदगी का बल बढ़ जाता है।
  • स्वर्ण भस्म :- इसको लेने से इंसान को मस्तिष्क से और ज्ञान से रिलेटेड कामो को सम्पूर्ण करने के लिए बल मिलता है।
  • अश्वगंधा:- इस बेजोड़ जड़ी बूटी का उपयोग इम्युनिटी सिस्टम या शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को और तगड़ा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इससे बल को बढाने का काम भी किया जाता है।
  • सफेद मुसली:- यह एक बहुत ज़रूरी  जड़ी बूटी, शरीर में बल बढ़ाती है। इसका इस्तेमाल महिलाए और पुरुष, दोनों ही सेक्स की फ़ीलिंग को बढाने के लिए करते है।
  • गोक्षर:- इस पौधे से बना मरहम शरीर को और तगड़ा बना देता है। इसके साथ में, शरीर में बल बढ़ाने में भी सहायता करता है।
  • रजत भस्म:- इस गोली में ये तत्व नेत्र, दिल, ख़ून की कोशिकाएं, मस्तिष्क और किड्नी के लिए लाभदायक होता है। इससे अंदर से तगड़पन और बल भी होता है।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के साइड-इफ़ेक्ट/ नुकसान : Dabur Shilajit Gold Capsule Side Effect in Hindi

अगर आपसे  इस गोली का नियमित इस्तेमाल, हो रहा है, तो आप को इस दवा के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। मगर एक बात तो यह है, कि आपको यह साइड-इफ़ेक्ट महसूस नहीं होंगे। मगर अगर ऐसे  कहीं  से भी हालात पैदा हो, कि आप इन दुष्प्रभावों  का अनुभव करने लगे, तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक के पास जाएँ, और उनसे परामर्श अवश्य लें। 

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल (dabur shilajit gold capsule) का इस्तेमाल करने से नीचे दी गयी सारी  समस्याएँ होने  की सम्भावना रहती है:

  • पसीने का ज़्यादा आना।
  • जी मचलना ।
  • नेत्र जलने  लगना 
  • चक्कर और मत्तलि उत्पन्न होना।
  • ज़्यादा प्यास का अनुभव होना।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कैसे काम करती है : How Dabur Shilajit Gold Capsule Work in Hindi

यह गोली एक आयुर्वेदिक गोली होती है, जो कि मस्तिष्क और शरीर से पैदा होने वाली ऊर्जा को फैलाता है। यह उसी न्यूरोट्रांसमीटर को वापस स्थापित करने का काम करती है। यह पूरे शरीर में शक्ति बढ़ाने का काम करती है।

इस गोली को आप दिन में दो बार (सुबह-शाम) ले सकते हैं। इसे आप गर्म दूध या पानी के साथ ले सकते हैं। पर यह मान्यता है, कि यदि इसे दूध के साथ लें, तो वो ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की पारस्परिक क्रिया : Interaction of Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi

अगर आप इस गोली के साथ किसी और दवा का सेवन करते हैं, तो इस गोली का प्रभाव या तो काम हो जाता है, या फिर उसका प्रभाव सीधा आपके शरीर पर दिखता है।

अगर ऐसी कोई भी हालात पैदा होते हैं, तो आप जल्द से जल्द अपने चिकित्सक को सूचित करें और उनके परमरस को सुनें।

यहाँ नीचे हम आपको ऐसे तत्व या दवाओं के नाम दे रहे हैं, जिनका इस दवा के साथ इस्तेमाल करने से, पारस्परिक क्रिया शुरू होती है:

एल्कोहोल (Alcohol)

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के इस्तेमाल में सावधानियां : Dabur Shilajit Gold Capsule Precautions in Hindi

इस गोली के उपयोग करने से पहले, नीचे दिए गयी  सावधानियों की सूची को ज़रूर ध्यान में रखें और उनका पालन करें:

  • अगर  आप को पथर या ऐसी कोई भी समस्या है , तो इस दवा को लेने से परहेज़ करें। ज़्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।
  • शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल सिर्फ़ पुरुषो द्वारा ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए । महिलाए इसको  लेने या खाने से परहेज़ करें।
  • इस दवा को केवल 21 वर्ष से ज़्यादा उम्र वाले लोग ही ले सकते है। इस बात पर ध्यान दें।
  • इस दवा को खुराक से ज़्यादा मात्रा में ना लें।
  • इस गोली को बच्चो से और पालतू जनवोरों की पहुँच से  दूर रखे।
  • जब भी आप इस गोली को लें,  तो इस बात का ध्यान दें की आप ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिएँ। 
  • शराब या किसी भी तरह के नशीले पदार्थ के संग, इस गोली को लेने से परहेज़ करें ।
  • शिशु को दूध पिलाने के दौरान, आप इस गोली का सेवन करने से पहले, अपने चिकित्सक को सूचित करें या उनकी सलाह ज़रूर ले।
  • शिलाजीत की गोलियों की तासीर बहुत गर्म होती है। इसी कारण इसका सेवन, सर्दियों में ही करना चाहिए, और जब भी इसे लें, आपको ख़ूब पानी भी पीना चाहिए।
  • अगर आप को गठिया या यूरिक एसिड या आर्थ्राइटिस  की दिक्कत हैं या आप उससे ग्रसित हैं, तो आपको शिलाजीत गोल्ड गोली का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप को इसमें मौजूद किसी भी सामग्री या इंग्रीडीयंट से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले, आप अपने चिकित्सक से संपर्क करे।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल होने पर होने वाले लक्षण

अगर आप इस गोली का सेवन, खुराक से ज़्यादा मात्रा में करते है, तो आप को इसके दुष्प्रभाव या नुक़सान भी हो सकते हैं। इस गोली के ओवरडोज़ वजह से नीचे दी गयी दिक्कतें हो सकती है:

  • चक्कर या मत्तलि आना।
  • ज़्यादा प्यास लगना।
  • उलटी होना 
  • दस्त लगना 
  • मुँह का सूख जाना 
  • जी मचलना 

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए

Category: उपचार दवाइयाँTagged: benefits Dabur Shilajit Gold CapsuleBenefits of Dabur Shilajit GoldBenefits of Dabur Shilajit Gold CapsuleBenefits of Dabur Shilajit Gold Capsule in hindiDabur Shilajit GoldDabur Shilajit Gold CapsuleDabur Shilajit Gold Capsule fayde hindi meDabur Shilajit Gold Capsule hindi meDabur Shilajit Gold Capsule in HindiDabur Shilajit Gold Capsule informationDabur Shilajit Gold Capsule ke dushprabhav hindi meDabur Shilajit Gold Capsule ke dusprabhavDabur Shilajit Gold Capsule ke estemal me savdhaniyaDabur Shilajit Gold Capsule ke faydeDabur Shilajit Gold Capsule ke labhDabur Shilajit Gold Capsule ke labh hindi meDabur Shilajit Gold Capsule ke nuksan hindi meDabur Shilajit Gold Capsule ke side effectsDabur Shilajit Gold Capsule ke side effects hindiDabur Shilajit Gold Capsule ke side effecys hindi meDabur Shilajit Gold Capsule ke upyog hindi meDabur Shilajit Gold Capsule kese kam krti haiDabur Shilajit Gold Capsule ki samgreeDabur Shilajit Gold Capsule kya haiDabur Shilajit Gold Capsule me upasthith rehne vale tatavDabur Shilajit Gold Capsule me upastht samgree ke faydeDabur Shilajit Gold Capsule Overdose SymptomsDabur Shilajit Gold Capsule Overdose Symptoms iDabur Shilajit Gold Capsule Overdose Symptoms in HindiDabur Shilajit Gold Capsule PrecautionsDabur Shilajit Gold Capsule Precautions in HindiDabur Shilajit Gold Capsule Side EffectDabur Shilajit Gold Capsule Side Effect in HindiDabur Shilajit Gold hindi me'Dabur Shilajit Gold kya haiIngredients of Dabur Shilajit GoldIngredients of Dabur Shilajit Gold Capsule in HindiIngredients of Dabur Shilajit Gold in Hindiuses of Dabur Shilajit Golduses of Dabur Shilajit Gold Capsuleuses of Dabur Shilajit Gold Capsule in hindiuses of Dabur Shilajit Gold in hindiwhat is Dabur Shilajit Goldwhat is Dabur Shilajit Gold Capsuleडाबर शिलाजीत गोल्डडाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top