कोलिकेड ड्रॉप(Colicaid Drops in hindi) का एक ऐसी दवाई है जो मुख्य रूप से शिशुओं में पाचन की समस्याओं के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। कोलिकेड ड्राप-30 एम.एल की वॉल्यूम में मार्किट में उपलब्ध होती है। आइए इस ड्रग के बारे में और आपको ओर विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होता है और कैसे काम करता है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे कोलिकेड ड्राप के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और इसके क्या साइड इफेक्ट्स और नुकसान के बारें में।
कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है(Colicaid drop is used in the following symptoms)
आइए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज करने में किया जा सकता है।
- शिशुओं में पाचन समस्याओं के इलाज के लिए
- अपच की समस्या
- पेप्टिक अल्सर
- जठरांत्र संबंधी विकारों
- स्तन में रक्त-संकुलन
- गैस के कारण हो रहे पेट दर्द
- दर्दनाक दबाव पड़ना
- मामूली त्वचा में जलन होना
- श्वसन संबंधी विकार
- स्तनपान कराने वाली माताओं में दूध का उत्पादन
- पेट में सूजन हो जाना
- हिचकी को रोकने में
- ऐंठन-संबंधी समस्या होना
- डाइवर्टिक्युलाइटिस
- पेट में गैस होना
- हाइटल हर्निया
कोलिकेड ड्रॉप कैसे काम करता है(How Colicaid Drops in hindi works)
यह दवाई तीन दवाइयों को मिला कर बनी है जिसमे से सिमेथिकोन है जो की पेट में रुकी हुई गैस को बाहर निकाल देता है और इस प्रकार यह पेट की गैस की समस्या को भी दूर करता है।
कोलिकेड ड्राप को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use Colicaid Drops in hindi)
- शिशु को देने के लिए (6 महीने की उम्र से नीचे) – फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 5-10 बूंद किउ.आई.डी
- शिशु (6-12 महीने की उम्र)को देने के लिए – फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 10-20 बूंद कियु.आई.डी
- बच्चे (1 वर्ष से ऊपर की उम्र)इस उम्र तक के बच्चे को देने के लिए – फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 20-25 बूंद किउ.आई.डी
कोलिकेड ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स क्या- क्या है(What are the side effects of Colicaid Drops in hindi)
अब आपको बताते है कि कोलिकेड ड्राप से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जो की कुछ इस प्रकार है। अगर आपको नीचे बताए गए किसी भी लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देते है तो तुरत अपने डॉक्टर से संपर्क करे आपको इसके लक्षण गंभीर भी दिखाई दे सकते है।
- त्वचा उत्तेजक (उभरना)
- त्वचा में जलन होना
- मतली होना
- तीव्र विषाक्तता
- मतिभ्रम ( किसी ऐसी चीज़ को देखने सुनने, छूने,उसका स्वाद चखने या सूंघने का ख्याल, जो दरअसल वहाँ थी ही नहीं।)
- दौरे
- सफेद पुष्प का विषैला पौधा
- क्रॉस प्रतिक्रियाएं
- सूर्य से विषाक्तता या सूर्य की किरणों स्किन पर पड़ते ही खारिश होना या एलर्जी होना
- सम्पर्क चर्मरोग (शरीर में दाद और काले निशान पड़ जाते है)
कोलिकेड ड्रॉप के इस्तेमाल करने की सावधानियां क्या है(What are the precautions to use Colicaid Drops in hindi)
आइये अब हम आपको बताने जा रहे है कि आप कोलिकेड ड्राप का इस्तेमाल करने से पहले किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।
- यह दवा ओरल (मुंह से ली जाती है) सेवन करने के लिए उपलब्ध होती है।
- इस दवा को आँख अथवा कान में नहीं डालना चाहिए और इनसे दूर रखें।
- एक दिन की खुराक में आपको 12 बूंदो से अधिक नहीं लेना चाहिए।
- आगर आप डायबिटीज बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस ड्रॉप को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी इंडग्रेइडेंट्स से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लेने पर इस्तेमाल करें।
- अगर आप स्तनपान करवाने वाली महिला है और आप इस ड्राप का इस्तेमाल कर रही है तो बिना अपनी डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करे।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करने से की सलाह दी जाती है, और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
- अगर आप पहले से ही कोई विटामिन दवाई ले रहें हैं तो इस ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- इस ड्राप को किसी भी नशे, शराब के साथ बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
कोलिकेड ड्रॉप का ओवरडोज़ इस्तेमाल करने के कुछ लक्षण(Some symptoms of using overdose of Colicaid drop)
आइए अब हम आपको बताते है कि कोलिकेड ड्राप के ओवरडोज़ होने के क्या लक्षण होते है अगर अधिक मात्रा में इस ड्राप का यूज़ करते या गलती से आपने इसके ओवरडोज़ ले लिया है ओर आपको नीचे दिए गए लक्षणों में कोई भी एक लक्षण दिखते है तो तुरंत आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और बताए आपको किस किस प्रकार के लक्षण हो रहे है क्यूंकि ओवरडोज़ होने पर दवे आपके शरीर मे बहुत गंभीर तरह के साइड इफ़ेक्ट कर सकती है।
- उल्टी होना।
- सिरदर्द होना।
- त्वचा में लाल चकत्ते हो जाना
- मतिभ्रम
- कमर में दर्द होना।
- दस्त होना
- मितली
- शुष्क मुंह ( ड्राई माउथ )
कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल कब ना करें(When not to use Colicaid Drops)
आइए अब हम आपको बताते है कि कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल आपको कब नही करना चाहिए अगर आपको इस किसी भी प्रकार का रोग है या आप इस स्तिथी से गुजर रहे है तो आपको कोलिकेड ड्राप का इस्तेमाल बिल्कुल नहि करना चाहिए और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- एस्ट्रोजन के संपर्क में।
- अगर आप खनिज तेल आधारित रेचक औषधि का इस्तेमाल करते है तो आपको एज दवाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
- आप गर्भवती महिला है तो आपको इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी न करें इस से आपके शिशु को नुकसान पहुँच सकता है। आपको अपने डॉक्टर की सलाह से ही इस दवाई का उपयोग करना चाहिए।
- आप स्तनपान करवाने वाली महिला है तो आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ताकि आपको और आपके शिशु को कोई नुकसान न पहुँच सके।
- प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
कोलिकेड ड्राप के पैकेज में किन क्षमताओं तक होती है।(What are the capabilities of a package of colicade drop)
आइए अब जम आपको बताते है कि कोलिकेड ड्राप आपको पास में किसी भी केमिस्ट की दुकान पर मिल जाएंगी अब बताते है कि मार्किट में किन पैकेज में आपको मिल सकती है
कोलिकेड ड्रॉप निम्नलिखित पैकेज और क्षमताओं में उपलब्ध होती है(Colicaid Drops are available in the following packages and strengths)
- कोलिकेड ड्रॉप पैकेज: 15 एम.एल,30 एम.एल,30 एम.एल ड्रॉप्स
- कोलिकेड ड्रॉप क्षमता: 40 एम.जी, 15 एम.एल
कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी
- विक्स वेपोरब और विक्स टैबलेट- क्या होते है
- ओआरएस के घोल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- सिरदर्द- क्या होता है लक्षण,कारण,उपाय
- टोपिरामेट टैबलेट सम्पूर्ण जानकारी
- डिओलोफ 500 एम.जी टैबलेट इन हिंदी
- सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी) डिजिस क्या है,लक्षण,कारण क्या हैं और इससे बचाव के क्या तरीके हैं
- नॉरफ्लोक्स 400 mg टेबलेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- लुकोटस एच डी टैबलेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- हेम अप सिरप के लाभ,उपयोग, सावधानियां और नुकसान
- एसमीज प्लस टेबलेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी