Alprax tablet in hindi: अल्प्रेक्स टेबलेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

अल्प्रेक्स टेबलेट (Alprax tablet in hindi) का मुख्य तत्व है अल्प्राजोल्म है जिसका इस्तेमाल चिंता के विकार के प्रबंधन हेतु किया जाता है केमोथेरेपी से होने वाली उल्टी में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ये मस्तिष्क मे बेंजोडयजेपाइन को बांधती है और बेंजोडयजेपाइन के प्रवाह को बढाती है ।

Table of Contents HIDE

अल्प्रेक्स का उपयोग-uses of Alprax

इसका उपयोग ज्यादातर जैसे आत्मघाती विचार, चिंता विकार और सामान्य चिंता विकार के लिए किया जाता है ।

अल्प्रेक्स कैसे काम करता है – How does alprax tablet works

अल्प्रैक्स टेबलेट दवाओं के एक समूह से संबंधित है जिसे बेंजोडायजेपाइन कहा जाता है। इन दवाओं को मस्तिष्क रसायनों पर उनकी कार्रवाई द्वारा काम करने के लिए जाना जाता है। बेंजोडायजेपाइन की कार्रवाई की सटीक जगह और तंत्र अज्ञात है। यह ज्ञात है कि वे केंद्रीय तंत्रिका के भीतर कार्य करती हैं।

अल्प्रेक्स कैसे ले – how to take Alprax tablet in hindi

  • अल्प्रेक्स टैबलेट का प्रयोग अपने चिकित्सक द्वारा लिखी जाने पर ही करे इसे हमेशा पानी के साथ बिना तोड़े या चबाए साबूत ही ग्रहण करे ।
  • इसको इस्तेमाल में लाने से पहले दवा के साथ दी गई लीफ़लेट का प्रयोग अवश्य करे और इस दवा को प्रयोग में लाने से पहले इसके बारे में जान ले उसके बाद ही इस दवा को प्रयोग में लाए इस दवा को आप खाने के बाद यह खाने से पहले भी ले सकते है ।

सामान्य तौर पर ली जाने वाली अल्प्रेक्स की खुराक – common dosage of alprax tablet

  • इस दवा के निर्देश चिकित्सक आपके वजन ,आयु और लम्बाई अनुसार तय कर सकता है
  • इसलिए दवाई की खुराक मरीजो में अलग अलग हो सकती है ।
  • चिकित्सक इसे रोग की गंभीरता अनुसार भी तय कर सकता है।
  • पहली खुराक के असर के अनुसार दवा की खुराक घटाई और बढाई जा सकती है ।

अल्प्रेक्स लेते समय बरती जाने वाली सावधानीया – precautions while taking alprax tablet

  • दिल और गुर्दे के पुराने रोगियों को इस दवा को लेते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्कता है।
  • ग्लूकोमा से पीड़ित रोगीयो को भी इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए ।
  • गर्भवती यह स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा को उपयोग में लाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए ।
  • मायस्थेशिया ग्रेविस से पीड़ित रोगियो का भी इसे प्रयोग में लाना वर्जित है ।

अल्प्रेक्स के दुष्प्रभाव – side effects of alprax tablet

  • कब्ज
  • उल्टी
  • चक्कर आना
  • सुस्ती
  • दस्त
  • सर दर्द
  • बेचैनी

अल्प्रेक्स के अंगो पर प्रभाव – effects of alprax tablet on organs

दिल के पुराने रोगियों को इसका उपयोग करना वर्जित है ऐसे मामलो में इसके उपयोग जान जा सकती है ।

अल्प्रेक्स के इंटरैक्शन के दौरान सावधानी -cautions while interacting with alprax tablet

निम्न दवाओ के साथ में प्रयोग के दौरान अल्प्रेक्स केअसर कम हो सकता है

  • एंटीफंगल दवाइयो के साथ प्राय9ग करने से इस दवा का सर्कं हो सकता है
  • सिमेटिडाइन
  • रिफमायसिन
  • एरिथ्रोमाइसिन
  • एंटीबायोटिक

ऐसे में किसी भी दवा को उपयोग में लाने से पहले आप जो भी दवाइयों का उपयोग कर रहे है उसकी जानकारी अपने चिकित्सक को दे

प्रभाव – effectiveness of Alprax tablet in hindi

ये दवा अपना प्रभाव 1 से 3 घंटे के अंदर दिखाना शुरू कर देता है अगर जल्द ही आपको आराम ना मिले तो अपने डॉक्टर से अवश्य इस बाबत बात करे

अल्प्रेक्स के रख राखाव – way of keeping  alprax tablet

अल्प्रेक्स को हमेशा ठडे वातावरण और गर्मी से दूर रखना चाहिए ।

भारत में अल्प्रेक्स का मूल्य – prices of alprax in india

एक पते में 15 गोलिया होती है 

मिलीग्राम
अल्प्रेक्स मूल्य
0.5 42  रुपए
0.25 20  रुपए
1 86.3 रुपए

सामान्य सवाल – general question

क्या अल्प्रेक्स से नशे की लत लग सकती है ?
नही इस दवा से अब तक नशे की लत के मामले सामने नही आए है ।

क्या अल्प्रेक्स का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
अल्प्रेक्स का सेवन शराब के साथ नही करना चाहिए किसी भी दवा के शराब के साथ सेवन के गंभीर परिणाम हों सकते है।

क्या गर्भवती महिलाए इसका सेवन कर सकती है?
जो भी महिला गर्भधारण करने की सोच रही है वो इसकी जानकारी अवश्य अपने चिकित्सक को दे।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अल्प्रेक्स का सेवन करना चाहिए ?
नही स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इसका सेवन करने की मनाही है ।

यदि अल्प्रेक्स को अधिक मात्रा में ले लिया जाए तो

अल्प्रेक्स को आप उतनी ही मात्रा में ले जितना डॉक्टर आपको लेने को कहे इसकी अधिक मात्रा में सेवन से जान भी जा सकती है 

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: alpraxalprax tabletalprax tablet in hindicautions while interacting with alprax tabletcommon dosage of alprax tableteffectiveness of alprax tableteffects of alprax tablet on organsgeneral question alprax tablethow to take alprax tabletprecautions while taking alprax tabletprices of alprax in indiaside effects of alprax tabletuses of alprax tablet
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top