Aciloc RD Tablet in Hindi| एसिलोक टैबलेट क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

एसिलोक आरडी टैबलेट की जानकारी :

  • एसिलोक RD टैबलेट (aciloc rd tablet in hindi) का उपयोग गैस्ट्रोसोफेजियल बीमारियों के साथ-साथ पेट से सम्बंध रखने वाली काफ़ी दिक्कतों के उपचार के उपचार में किया जाता है।
  • तो चलिए इस लेख के माध्यम से आज हम यह जानते हैं, कि इस गोली का इस्तेमाल करने से कौन-कौनसी बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। साथ ही, हम यह भी जानने की कोशिश करते हैं, इसके उपयोग के क्या-क्या फ़ायदे और दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

एसिलोक आरडी टैबलेट में उपयोग होने वाली सामग्री (Ingredients of Aciloc Rd Tablet in Hindi)

एसिलोक RD की गोली में नीचे दी गयी  सामग्री का उपयोग किया जाता है, और  उसे बनाया जता है।-Aciloc RD Tablet in Hindi

  • डोमपेरिडोने (Domperidone)
  • ओमप्रजाले (Omeprazole)

एसिलोक (Aciloc RD) टैबलेट के फ़ायदे और उपयोग:

सिलोक RD टैबलेट का उपयोग नीचे दिए गए रोगों के इलाज के लिए किया जाता है:

  • पेट दर्द के समय 
  • पेट में अम्ल या एसिडिटी 
  • गैस होने पर 
  • अपच होने पर 
  • मतली या उलटी होने पर 
  • पेट में अल्सर होने पर 
  • पेट में सूजन होने पर 
  • रेफलक्ष या भाटापा रोग होने पर 
  • फुट पोइजिंग होने पर 
  • गले में छाले
  • खट्टी डकार आने पर 
  • पाचन तंत्र के कोई भी रोग होने पर 
  • हार्निया होने पर 
  • गर्ड (एक गस्टरो-फेगल रेफलक्ष बीमारी)

ऊपर दी गयी बीमारियों के साथ-साथ इस गोली का इस्तेमाल और भी कई रोगों के उपचार में किया जाता है। आप अगर ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो अपने चिकित्सक या पास के मेडिकल स्टोर से परामर्श लें।

एसिलोक RD टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Aciloc Rd Tablet Side Effect in Hindi)

इस दवा का उपयोग  करने से, नीचे दी गयी सूची में कुछ साइड-इफ़ेक्ट या दुष्प्रभाव होने की सम्भावना होती है। यह है वो सूची:

  • क़ब्ज़ होना।
  • उलटी या मत्तलि होना।
  • जी मचलना।
  • गैस होना। 
  • सिर में दर्द होना।
  • नींद की कमी होना ।
  • दस्त लगना।
  • मुँह सूखना।
  • बेचैनी का अनुभव होना।

अगर आपको ऐसे किसी साइड-इफ़ेक्ट का पता चलता है, जो कि इस सूची में नाही दिया गया हो,तो आप अपने चिकित्सक से मिलें और उनकी सलाह लें। उसके बाद ही आप इस गोली का इस्तेमाल शुरू करें।

एसिलोक RD टैबलेट के उपयोग में सावधानियाँ (Aciloc Rd Tablet Precaution in Hindi):

इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चिकित्सक को अपनी फ़िलहाल की हालत के बारे में ज़रूर बताएँ। कुछ परिस्थितियाँ जो की सेहत सम्बंधी होती हैं, वो आपको ज़रूर बतानी चाहिए। उनके बदलाव से आपके शरीर को काफ़ी हानि पहुँच सकती है। इसी वजह से, इस दवाई के इस्तेमाल से पहले, आपको अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर कर लेनी चाहिए। इस गोली की उपयोग को शुरू करने से पहले, नीचे दी गयी सभी सवशनियों का पालन ज़रूर करना चाहिए:

  • अगर आप किड्नी के रोग के मरीज़ हैं,तो इस गोली के इस्तेमाल के पहले, अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें।
  • इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें।
  • अगर आपको इस गोली में उपस्थित किसी भी सामग्री से कैसी भी ऐलर्जी हो, तो आप इसके इस्तेमाल से परहेज़ करें।
  • अगर आपक या तो बुखार है, या ऐसा कोई भी रोग है, तो आप इसके इस्तेमाल से पहले, अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर कर लें।
  • अगर किसी इंसान में पोटेशियम का स्तर या तो काम है या ज़्यादा है, तो वो इस दवा के इस्तेमाल से पहले विशेष ध्यान दे और हो सके तो अपने फ़ार्मसिस्ट या चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।
  • शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाएँ, इस गोली के सेवन से पहले एक बार अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें और उनके निर्देशों का पालन करें।
  • अगर आप विटामिन या कोई भी सप्पलेमेंट या ऐसी कोई भी दवा का इस्तेमाल करते हैं, तो इस गोली ला इस्तेमाल शुरू करने से पहले, आप एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।
  •  
  • प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के समय  इस गोली  का इस्तेमाल  करने से परहेज़ करे। आप अगर ज़्यादाजानकारी चाहते हैं, तो उसके लिए अपने चिकित्सक के परामर्श को लें और उसका पालन करें।

एसिलोक RD टैबलेट का उपयोग कब करना चाहिए:

इस गोली का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं के आने पर किया जाता है

  •  मत्तली और उल्टी होने पर (Nausea Or Vomiting)

एसिलोक आरडी टैबलेट (Aciloc Rd Tablet) का इस्तेमाल मतली और उल्टी के नियंत्रण या फिर उसको रोकने  के लिए, एक इलाज के लिए किया जाता है। यह किमोथेरेपी या पाचन तंत्र की समस्या की वजह से हो सकता है।

  • गैस्ट्रिक गतिशीलता विकार (Gastric Motility Disorders)

एसिलोक आरडी टैबलेट (Aciloc Rd Tablet) का इस्तेमाल गैस्ट्रिक-मोटेलिटी की समस्या  के इलाज में भी किया जाता है। इसमें होता यह है कि पेट या तो आराम से खाली होता है या या पेट जल्दी खाली होता है।

  • एसिलोक RD टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए।

यहाँ पर नीचे कुछ ऐसी बीमारियों के सूची दी गयी  है, जिसके दौरान एसिलोक RD टैबलेट का उपयोग  नहीं करना चाहिए और अगर करे तो उसके पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करे।

  • गुर्दे या लिवर का किसी भी रोग या समस्या के वक़्त में।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भावस्था के दौरान।
  • जठरांत्र या गैसट्रो-इंटेस्टिनल सम्बंधित  ख़ून के सिक्रीशन के दौरान ।
  • हाइपर-सेन्सिटिविटी या अतिसंवेदनशीलता की हालत में।
  • स्तनपान के समय।

एसिलोक RD टैबलेट के खुराक सम्बंधित आवश्यक सूचनाएँ:

  •  दवा की डोज़ या खुराक भूल जाने पर क्या करें?

जो खुराक छूट गयी है, उसको भूल जाएँ और सही टाइम पर अगली निर्धारित गोली लें।

जो दवा छूट गयी है, उसके चक्कर में, दवा को दोगुना नाही लेना है। इस बात का ध्यान दें।

  • निर्धारित खुराक से ज़्यादा मात्रा में डोज़ लेने पर क्या करें?

अगर आपको कोई भी समस्या होने का संदेह है, आप अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

इस दवा का ज़्यादा मात्रा में लेने से कुछ विशिष्ट लक्षण जैसे की सुस्ती बनी रहना, इंसानी उत्तेजना होना, और  दौरे पड़ना  हो सकते हैं।  यह लक्षण छोटे बच्चों में ज़्यादा प्रचलित हो सकते हैं। बहुत ज़्यादा सीरीयस केसेज़ में तत्काल मेडिकेशन की ज़रूरत  पड़ सकती है

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

Category: उपचार दवाइयाँTagged: Aciloc RDAciloc RD Hindi meAciloc RD in hindiAciloc RD ka upyog kab krna chahiyeAciloc RD ke dusprabhavAciloc RD ke dusprabhav hindi meAciloc RD ke faydeAciloc RD ke fayde hindi meAciloc RD ke nuksanAciloc RD ke nuksan hindi meAciloc RD ke upyogAciloc RD ke upyog hindi meAciloc RD ke upyog me savdhaniyaAciloc RD ki samourn jankariAciloc RD me upyog hone vali samgreeAciloc RD TabletAciloc RD Tablet hindi meAciloc RD Tablet in HindiAciloc RD tablet ka upyog kab krna chahiyeAciloc RD tablet ke faydeAciloc RD tablet ke fayde hindi meAciloc RD tablet ke nuksanAciloc RD tablet ke nuksan hindi meAciloc RD tablet ke upyogAciloc RD tablet ke upyog hindi meAciloc RD tablet ke upyog me savdhaniyaAciloc RD tablet ki samourn jankariAciloc RD tablet me upyog hone vali samgreeएसिलोकएसिलोक RD टैबलेट का उपयोग कब करना चाहिएएसिलोक RD टैबलेट के उपयोग में सावधानियाँएसिलोक RD टैबलेट के खुराक सम्बंधित आवश्यक सूचनाएँएसिलोक RD टैबलेट के दुष्प्रभावएसिलोक RD टैबलेट के नुकसानएसिलोक RD टैबलेट के नुकसान हिन्दी मेएसिलोक RD टैबलेट के फ़ायदेएसिलोक RD टैबलेट के फायदे हिन्दी मेएसिलोक RD टैबलेट में उपयोग होने वाली सामग्रीएसिलोक टैबलेटएसिलोक टैबलेट के उपयोगएसिलोक टैबलेट क्या है?
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top