आज हम आपको एक ऐसी दवा से परिचित करवाने जा रहे हैं जो कि आप नॉर्मल लक्षणों के दौरान ले सकते हैं परंतु फिर भी आपको इसके बारे में सारी जानकारी हासिल करने के बाद ही इसे लेना चाहिए। जिसका नाम है, एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac)। एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac) एक प्रकार की एंटी-इंफ्लेमेटरी(Anti-Inflemetry)दवा है। इस दवा का उपयोग बहुत सी बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है, एवं उनका इलाज किया जाता है। यह दर्द के साथ-साथ सूजन को भी कम करती है। गठिया के दर्द के पीछे साइक्लो -ऑक्सीजनेस का कारण होता है यह दवा उन उत्पादों को भी अवरुद्ध करती है तथा उन्हें पैदा होने में बाधा डालती है।
एन्ज़ाइम कुछ इस प्रकार के होते हैं, जो कि हमारे शरीर में अन्य एन्ज़ाइम पैदा करते हैं और यह है। उन क्षेत्रों में बन सकते हैं जिनमें चोट लगी होती है। यह उस जगह पर दर्द और सूजन दोनों पैदा कर देते हैं। इसलिए हमें यह दवा लेने से पहले यह पक्का कर लेना चाहिए कि हमें इस दवा से या किसी भी और दवा से किसी प्रकार की एलर्जी ना हो।
एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac) के लाभ:
हर दवाई के उपयोग करने में उसके लाभ हमें अवश्य मिलते हैं ऐसे ही कुछ लाभ हम इस मेडिसिन के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि इसके कौन-कौन से मुख्य लाभ हैं।
- इस दवा का उपयोग बुखार कम करने के लिए कर सकते हैं।
- यदि आपको अत्यधिक रूप से जोड़ों में दर्द है तो आप उस दर्द को कम करने के लिए इस दवा की खुराक ले सकते हैं।
- मांसपेशियों के दर्द में भी इसका घरेलू रूप से उपयोग किया जाता है।
- ओस्टियोआर्थराइटिस में भी इसका मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस में भी इसका अत्यधिक रूप से इस्तेमाल होता है।
- यदि आपको गठिया है और उससे हो रहे दर्द आपको काफी परेशान कर रहे हैं तो आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल दर्द को समाप्त करने के लिए ले सकते हैं।
- यदि आपको आपके दांतों में किसी प्रकार का संक्रमण है तो अभी आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
- पूरे बदन में हो रहे दर्द के लिए भी इसका घरेलू रूप से उपयोग किया जाता है।
- यदि आपको किसी प्रकार से टांगों में दर्द है तो भी आप इस दवा को ले सकते हैं।
- यह कलाई के दर्द को ठीक करने में भी मददगार है।
- किसी भी प्रकार का दर्द मुख्य रूप से इस मेडिसिन के द्वारा खत्म किया जा सकता है।
- एसिक्लोफेनाक स्पोंडियलिटिस(Ankylosing spondylitis) से जुड़े हुए बहुत ही अत्यधिक कठोर और दर्द जैसे लक्षणों में भी दवा का उपयोग इसके इलाज में बहुत ही अत्यधिक रूप में किया जाता है।
यह एक ऐसी दवा है, जो कि बहुत से गलत रासायनिक द्रव को रोक देता है और बुखार सूजन व दर्द से निजात दिलाता है। हर मरीज का अलग-अलग रोग होता है, इसलिए इस दवा को लेने के भी अलग-अलग तरीके होते हैं। हर किसी को इसकी एक जैसी खुराक नहीं लेना चाहिए। यह घातक हो सकती है। इसे लेने से पहले आप अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac) के नुकसान:
- इस दवा के लेने से आपको बहुत ही अत्यधिक रूप में बदहजमी हो सकती है।
- इस दवा के उपयोग से आपको सीने में जलन होने लगती है।
- इस दवा से आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।
- दस्त, मतली या उल्टी जैसे लक्षण भी आपको हो सकते हैं।
- इस दवा उपयोग के कारण आपको दिमागी बुखार हो सकता है जो कि आपके लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
- कई बार में दवा के कारण चक्कर भी आ जाते हैं।
- अत्यधिक रूप में इसे लेने से आपको श्वास फूलने की बीमारी भी हो सकती है।
- इसके कारण आपकी आंखों में भी कमजोरी आ सकती है।
एसिक्लोफेनाक( Aceclofenac ) का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?
वैसे तो यह बहुत ही आम है परंतु फिर भी कुछ परिस्थितियां ऐसी होती है। जिनमें हमें इस दवा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। ऐसी ही कुछ परिस्थितियां निम्नलिखित है:
- गर्भवती महिला अपना ही नहीं साथ-साथ एक और जान का ध्यान रखती है इसी कारण गर्भवती महिला को बिना किसी चिकित्सक की सलाह के इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
- वह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी नहीं लेनी चाहिए। उनको डॉक्टर से पूछने के बाद ही खाना चाहिए। नहीं तो इसकी बहुत ही दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- किडनी पर इसके कौन-कौन से बुरे प्रभाव हो सकते है। उन्हें जाने बिना हमें दवा को नहीं खाना चाहिए।
- यदि इस दवा का असर यदि आपके लीवर पर हो रहा है, तो तुरंत आपको यह महसूस हो जाएगा। ऐसा महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
- अक्सर देखा जाता है कि इस दवा का असर आपके हृदय पर होता है ऐसी परिस्थिति में दवा लेना बंद कर दें। और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac) tablets के कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य:
- इस दवा का असर लगभग 12 घंटे से लेकर 16 घंटे तक की अवधि तक रहता है एवं यह दवा मूत्र के द्वारा निकलती है।
- इस दवा का असर 1.5 घंटे से लेकर 3 घंटे में शुरू हो जाता है।
- यदि आप की खुराक छूट जाती है, और छुटे हुए ज्यादा लंबा समय हो जाता है। तो उसको छोड़ देना चाहिए और अगली खुराक लेनी चाहिए।
- इस बात का गंभीर रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आपको इस दवा के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
- आमतौर पर इस दवा का सेवन सामान्य रूप में 10 मिलीग्राम गोली का दिन में रोजाना दो बार सेवन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा इसे एक बार सुबह और एक बार शाम को ले। यह गोली नॉर्मल पानी के साथ ले सकते है।
- इस दवा को लेते समय ध्यान रखें कि पानी पर्याप्त मात्रा में पियें ताकि आपको किसी भी प्रकार की अपच की बीमारी ना हो।
- वैसे तो आप इसे नॉर्मल बीमारी के लक्षण दिखने पर इसे ले सकते हैं। परंतु फिर भी आपको अगर किसी प्रकार की एलर्जी है तो इस दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा लिखित पर्ची के अनुसार ही करें।