सुप्राडीन टैबलेट क्या है – What is Supradyn Tablet
सुप्राडीन टैबलेट(Supradyn Tablet) एक मल्टी-विटामिन दवा है। इसका इस्तेमाल शरीर में विटामिन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल नाख़ून को स्वस्थ रखने ,त्वचा के रोगो ,बालो को झड़ने से रोकने ,अपच की समस्या ,विटामिन बी की कमी को दूर करना ,आँखो की समस्या में ,रक्त चाप को नियंत्रित करने ,गंजे पन को दूर करने में ,हड्डियों और दांतो के इलाज में इन सभी समस्याओ में सुप्राडीन टैबलेट का उपयोग किया जाता है। यह एबोट हेल्थकेअर द्वारा निर्मित टैबलेट है। अब हम इसके बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कहाँ होता है और यह कैसे काम करती है। आगे आर्टिकल में हम इससे होने वाले लाभ, इसका उपयोग ,इससे होने वाले नुकसान और इसके क्या साइड इफेक्ट होते है के बारे में बतायेगे ।
सुप्राडीन टैबलेट में पाये जाने वाले तत्व – Ingredients found in Supradyn Tablet
- विटामिन बी कॉम्प्लेक्स – Vitamin B Complex
- विटामिन E – Vitamin E
- निकोटिनामाइड – Nicotinamide
- कैल्शियम पेंटोथिनेट – Calcium Pantothenate
- जिंक – Zinc
- कैल्शियम फॉस्फोरस – calcium phosphorus
- मैग्नीशियम ऑक्साइड – magnesium oxide
सुप्राडीन टैबलेट के लाभ – Benefits of Supradyn Tablet
सुप्राडीन टैबलेट का इस्तेमाल निम्नलिखित रोगो के उपचार ,नियंत्रण ,रोकथाम ,और इनमे सुधार के लिए किया जाता है ।
- त्वचा के रोगो में
- बालो का झड़ना
- दांतो की समस्या
- रक्त चाप में
- अम्ल अपच में
- आँखो के इलाज में
- गंजापन दूर करने में
- गर्भावस्था में
- एनीमिया में
- हृदय रोगो में
- सिर दर्द में
- हड्डियों को मजबूत करने में
सुप्राडीन की खुराक – Supradyn supplements
यह अधिकतर मामलो में दी जाने वाली खुराक है ,हर रोगी की समस्या अलग – अलग हो सकती है। इसकी खुराक रोगी के वजन ,उसकी आयु और उसके रोग और उसके चिकित्सा इतिहास के अनुसार अलग – अलग हो सकती है ।
सुप्राडीन से होने वाले साइड इफेक्ट – Supradyn side effects
सुप्राडीन टैबलेट के सेवन से आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। सुप्राडीन से होने वाले साइड इफेक्ट निम्नलिखित है ।
- अवसाद
- उल्टी
- पेट में ऐठन
- कब्ज़
- बड़ा हुआ मूत्र त्याग
- पेट फूलना
- बालो का पतला होना
- एलर्जी
- अधिक प्यास लगना
- गैस
- एसिडिटी
- भूख ना लगना
- दस्त
सुप्राडीन के इस्तेमाल में सावधानिया – Precautions in the use of supradyn
- यदि आप को एलर्जी की कोई समस्या हो तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।
- स्तनपान के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- अगर आप पहले से ही कोई विटामिन की टैबलेट ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- सुप्राडीन का इस्तेमाल ऐल्कोहल के साथ ना करें यह आप के स्वस्थ के लिए हानिकारक हो सकता है ।
- यदि अंग प्रत्यारोपण हुआ है तो डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका सेवन करे ।
सुप्राडीन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – Frequently asked questions about Supradyn
1. रक्त की कमी और विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए सुप्राडीन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है ?
रक्त की कमी और विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए सुप्राडीन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।
2. सुप्राडीन का प्रयोग दिन में कितनी बार किया जा सकता है ?
सुप्राडीन का प्रयोग दिन में एक बार या दिन में दो बार एक निश्चित समय अंतराल के बाद किया जा सकता है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
3. सुप्राडीन का सेवन खाली पेट करना चाहिए या भोजन के बाद इसका सेवन करना चाहिए ?
सुप्राडीन का सेवन भोजन के बाद करने की सलाह दी जाती है लेकिन डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका सेवन करे ।
4. सुप्राडीन के सेवन से लत पड़ती है ?
सुप्राडीन के सेवन से लत नहीं पड़ती है लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
5. बालो के झड़ने की समस्या में सुप्राडीन का इस्तेमाल कर सकते है ?
डॉक्टर की सलाह अनुसार बालो के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए सुप्राडीन का इस्तेमाल कर सकते है ।
Kya supradin ko diabetes patients le saktee ha kya mari grand mother 82 years ke la kya wo le saktee ha
इस टैबलेट का उपयोग हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।आपकी ग्रैंड मदर की ऐज भी ज्यादा हे तो कृपया एक बार डॉक्टर से परामर्श अवशय करे