Rahul Gandhi Biography in Hindi -राहुल गांधी जीवन परिचय

राहुल गांधी जीवन परिचय (Rahul Gandhi Biography in Hindi)

Table of Contents HIDE

राहुल गांधी(Rahul Gandhi Biography in Hindi) गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं, राहुल गांधी अपने पूर्वजों की तरह ही भारतीय राजनीति से जुड़े है, राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लिए केरल से वायनाड के सांसद हैं। राहुल गांधी पूर्व में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके है राहुल गंधी कांग्रेस पार्टी की मुख्य विचारधारा में शामिल हैं और पार्टी के हर निर्णय में इनकी अहम भूमिका रहती है। राहुल गांधी के प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा आज का ये लेख पढ़े।

राहुल गांधी के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें(Some important things about Rahul Gandhi)

  • नाम- राहुल गांधी
  • जन्म तिथि- 19 जून 1970
  • धर्म- ब्राह्मण हिन्दू
  • निवास स्थान- नई दिल्ली
  • राशि- मिथुन राशि
  • किस पार्टी से जुड़े हैं- इंडियन नेशनल कांग्रेस
  • स्कूली शिक्षा- दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल और देहरादून के दी दून स्कूल
  • स्नातक की पढ़ाई- दिल्ली के सेंट स्टीफ़न कॉलेज से और दी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
  • उच्च शिक्षा- कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से
  • प्रोफेशनल बैकग्राउंड- लंदन में स्थापित एक कंपनी मॉनिटर ग्रुप के साथ काम किया और 2002 में मुंबई में स्थित बैकअप सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के लिए डायरेक्टर का पद संभाला

राजनीति से जुड़ाव-(Politics engagement of rahul gandhi) 

  • युवा कांग्रेस के चेयरपर्सन रह चुके है
  • एनएसयूआई (NSUI) के चेयरपर्सन
  • कांग्रेस दल के सचिव बने 2007 में
  • 2013 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने

शिक्षा के बारें में जानकारी (Education of Rahul Gandhi Biography in Hindi)

राहुल गांधी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की और यहां से कुछ समय तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्हें देहरादून में स्थित दून पब्लिक स्कूल भेज दिया गया। कुछ समय बाद इनकी दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश मे हालात तेजी से बदलने लगे इसलिए इन्हें स्कूली शिक्षा बीच मे छोड़नी पड़ी और बाकी पढ़ाई घर पर ही रहकर करनी पड़ी। उसके बाद राहुल गांधी ने सेंट स्टीफ़न कॉलेज से पढ़ाई शुरू की पर एक साल बाद ही उनके पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद देश मे हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगें और उन्हें अमेरिका भेज दिया गया जहां उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा पूर्ण की। उनके बारें में जानकारी इतनी गुप्त रखी गई थी केवल सुरक्षा एजेंसी और कॉलेज प्रशासन को ही उनके बारें में जानकारी थी। फिर उन्होंने लंदन के कैंब्रिज से एम.फिल की पढ़ाई पूरी की।

परिवारिक पृष्ठभूमि (Family Background of rahul gandhi)

  • पिता- राजीव गांधी
  • माता- सोनिया गांधी
  • दादी- इंदिरा गांधी
  • दादा- फिरोज़ गांधी
  • चाचा- संजय गांधी
  • चाची- मेनका गांधी
  • बहन- प्रियंका गांधी
  • भाई- वरुण गांधी
  • जीजा- रोबर्ट वाड्रा

राहुल गांधी के परिवार के बारें में शायद ही किसी को ना पता हो, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी इसी परिवार से रही हैं। राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी इटली की निवासी रह चुकी हैं राहुल के पिता इनकी मां की सुंदरता से मोहित हो गए थे और फिर उनसे विवाह कर लिया था। 

प्रोफेशनल कैरियर (Professional Career of Rahul Gandhi Biography in Hindi)

जिस तरह राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी शुरू में राजनीति से नही जुड़ना चाहते थे उसी तरह राहुल गांधी से राजनीति से पहले लंदन की एक कंपनी मॉनिटर ग्रुप से कैरियर की शुरुआत की, उसके बाद 2002 में वो मुंबई की एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंसल्टेंसी फर्म से बतौर डायरेक्टर के पद पर जुड़े।

राजनीतिक जीवन (Political Career of rahul gandhi)

2004 में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, ऐसा करके उन्होंने अपने परिवार के पद-चिन्हों पर चलने का निर्णय लिया।

  • कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने के साथ ही उन्हें कांग्रेस पार्टी की पृष्ठभूमि का लाभ मिला और उन्हें अमेठी से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया और वो वहां से चुनाव जीतकर वहां के सांसद बन गए। यही से उन्होंने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी की मीटिंग और बैठकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।
  • 2006 के क्षेत्रीय चुनावों में उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर पार्टी का प्रचार किया और अपनी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने में योगदान दिया, इसके बाद 2007 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपनी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई।
  • इसी वर्ष में उन्हें पार्टी के युवा संघ का सचिव और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ का भी अध्यक्ष बना दिया गया, अगले वर्ष 2008 में उन्होंने देश की राजनीति को सुधारने के लिए 40 युवा सदस्यों को अपने दल में शामिल किया, इसके बाद कांग्रेस दल में भारी संख्या में युवाओं की बढोतरी देखी गई।
  • 2009 के लोकसभा चुनावों में वो अपनी संसदीय सीट अमेठी दुबारा जीतने में सफल रहे और उनके प्रचार की वजह से उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से 20 सीटे जीत गई। 
  •  वर्ष 2011 उनके लिए कठिन समय ले कर आया जब उन्हें कृषि भूमि अधिग्रहण मामले में गिरफ्तार किया गया जब वो उत्तर प्रदेश के परसौल ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए राजमार्ग हेतु प्रदर्शन कर रहे थे।
  • 2012 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी पर उनकी पार्टी केवल 28 सीट ही जीत पाई।
  • 19 जनवरी 2013 के दिन जयपुर में पार्टी मीटिंग के दौरान उन्हें पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया जबकि उनकी मां उस समय पार्टी की अध्यक्ष थी।
  • 2013 में उन्होंने अपनी ही सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीखी आलोचना की और प्रधानमंत्री के उस फैसले को जिसे सुप्रीम कोर्ट की सहायता से दिया गया था कि कोई दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता, उसे अध्यादेश लाकर रद्द कर दिया गया।
  • 2014 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी अमेठी की सीट तो जीत गए पर उनकी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
  • इसके बाद वो लगभग हर चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करते रहे हैं।

राहुल गांधी के द्वारा जीते गए चुनाव (Elections Won by Rahul Gandhi Biography in Hindi)

राहुल गांधी 4 बार सांसद के रूप में चुनाव जीत चुके हैं 

  • 2004 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के अमेठी से जीते थे, उनके प्रतिद्वंद्वी चंद्र प्रकाश मिश्रा मतियारी थे और राहुल को 3,90,179 वोट मिले थे।
  • 2009 के लोकसभा चुनाव में वो फिर अमेठी सीट जीतने में सफल रहे जबकि इस बार उनके प्रतिद्वंद्वी आशीष शुक्ला थे, इन चुनावों में उन्हें 4,64,195 मत मिले थे।
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वो अमेठी से चुन कर लोकसभा गए, इस बार उनकी टक्कर स्मृति ईरानी से थी और राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे।
  • 2019 में उन्होंने दो ससंदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़े, अमेठी और केरल के वायनाड से, इस बार अमेठी में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी पर वो वायनाड से जीत गए। अमेठी में इस बार वो स्मृति ईरानी से हार गए।

राहुल गांधी की संपत्ति (Net Worth of Rahul Gandhi)

एक राजनेता होने के नाते हर किसी को राहुल गांधी की संपत्ति के बारें में जानने की इच्छा रहती हैं, 2018 के आंकड़ों के अनुसार राहुल गांधी की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर के करीब हैं जिनमे इनका वेतन, चल-अचल संपत्ति इत्यादि भी शामिल हैं।

  • कुल संपत्ति- 16 करोड़ रुपये
  • अचल संपति- 1.3 करोड़ रुपये
  • चल संपत्ति- 8 करोड़ रुपये
  • निवेश- 1 करोड़ रुपये
  • 2017 की आय- 92 लाख रुपये

राहुल गांधी और उनके अफेयर्स (Affairs of Rahul Gandhi)

वैसे तो राहुल गांधी ने अभी तक शादी नहीं करी हैं लेकिन उनके कई प्रेम संबंध रहें हैं

  • नोएल जहीर- सबसे पहले राहुल का अफेयर नोएल जहीर के साथ जुड़ा वो अघान राजा की पुत्री थी, कई मौकों पर इन दोनों को एक साथ भारत के बाहर समय बिताते हुए देखा गया परंतु 2013 में ही नोएल जहीर मिस्र के राजकुमार से विवाह करके राहुल गांधी के साथ चले आ रहे रिश्ते को खत्म किया।
  • वेरोनिक कर्टली– लंदन के कैम्ब्रिज में पढ़ाई के दौरान उनका प्रेम संबंध वेरोनिक से हुआ, दोनों को एक साथ मे छुट्टियां मानते हुए भी देखा गया।

विवादों से नाता (Controversy of rahul gandhi)

राहुल गांधी किसी ना किसी विवाद में उलझे ही रहते हैं या अगर कहा जाए कि उनका विवादों से गहरा नाता है तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, आइये कुछ ऐसे ही विवादों के बारें में जानते हैं

  • 2006 में एक मीडिया हाउस से प्रकाशित किताब में राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी की डिग्री झूठी हैं और इसके अलावा ये भी कहा गया कि उन्होंने पहले कभी कोई नौकरीं नही की। बाद में राहुल गांधी के द्वारा कानूनी कार्यवाही करने की बात की गई तो मीडिया हाउस ने अपने आरोप वापस ले लिए।
  • कुछ समय पहले संसद सत्र के दौरान वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को गले लगे और अपने साथी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख से इशारा भी किया था, इसके बाद उनकी काफी निंदा भी की गई थी।
  • एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने बोला कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे RSS का हाथ था इस बयान के बाद उन्हें देशव्यापी निंदा झेलनी पड़ी।

इन सबके अलावा ऐसे कई मौके आए है जब उन्होंने विवादित बयान दिए जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी और कई बार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

रोचक तथ्य (Interesting Facts about rahul gandhi)

  • राहुल गांधी देश की सबसे पुरानी राजनीतिक घराने से संबंध रखते है राहुल अभी भी यात्रा के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।
  • 2011 में जब वो गिरफ्तार हुए तो केवल 3 घंटे में ही वो छूट गए थे।
  • अपने व्यस्त कार्यक्रम के होते हुए भी वो लोगों से मिलने का समय निकाल लेते हैं इसके लिए वो उनके घर जाते हैं उनके इस तरीके की कोई तारीफ करता हैं तो कोई इसकी निंदा करता हैं।
  • राहुल हमेशा से महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग करते रहे हैं इसी वजह से उन्होंने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण कानून का समर्थन किया हैं।
  • वो एक ट्रेनिंग प्राप्त पायलट हैं और वो मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हैं।

पसंद और नापसंद (Likes & Dislike of rahul gandhi)

वैसे तो राहुल गांधी अपनी पसंद और नापसंद जगजाहिर नहीं करते हैं पर फिर बी कुछ पसंद और नापसंद निम्नलिखित हैं

  • राहुल को प्रतिदिन मांसाहार भोजन करना पसंद हैं इसके अलावा उन्हें नूडल्स, कोल्डड्रिंक्स और भारतीय डिश पसंद हैं।
  • राहुल कई खेलों में रुचि रखते हैं।
  • इनके पिता राजीव गांधी और पड़दादा जवाहरलाल लाल नेहरु इन्हें राजनेताओं में सबसे अधिक पसंद हैं।

किताबें जो राहुल गांधी पर लिखी गई हैं (Books on Rahul Gandhi Biography in Hindi)

राहूल- द फर्स्ट अथॉरिटेटिव बायोग्राफी- राहुल गांधी पर लिखी हुई किताब में नेहरू और गांधी परिवार के बीच सम्बंधो को दर्शाया गया है। इसके अलावा इसमें राहुल के बारे में विभिन्न जानकारियां साझा की गई हैं जैसेकि उनकी यात्रा, उनके कार्यक्रम और उनके भावी कार्यक्रम। 

डिकोडिंग राहुल गांधी (Decoding Rahul Gandhi)- इस किताब में लेखक ने राहुल गांधी की उस छवि को दर्शाने का प्रयास किया है जो छिपी हुई है, इस पुस्तक में राहुल गांधी और उनके कुछ करीबी लोगों के साक्षात्कार है। इसके अलावा इसमें राहुल गांधी की आकांक्षा, उनका डर, उनकी प्रेरणास्रोत और उनके द्वारा लागू की गई योजनाओं के असफल होने के कारण।

अन्य बायोग्राफी पड़े

Category: BiographiesTagged: Affairs of Rahul GandhiBooks on Rahul GandhiControversy of rahul gandhiEducation of Rahul GandhiElections Won by Rahul GandhiFamily Background of rahul gandhiInteresting Facts about rahul gandhiLikes & Dislike of rahul gandhiNet Worth of Rahul GandhiPolitical Career of rahul gandhiPolitics engagement of rahul gandhiProfessional Career of Rahul GandhiRahul Gandhi BiographyRahul Gandhi Biography in HindiSome important things about Rahul Gandhi
Ruchi singh chauhan
मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। [email protected]
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top